कोंडागांव: कोंडागांव में 188वीं वाहिनी, सीआरपीएफ मुख्यालय, चिखलपुटटी में शनिवार को रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया. इस दौरान स्कूली छात्राओं ने सीआरपीएफ के जवानों को राखी बांधी. इस रक्षाबंधन कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडेंट भवेश चौधरी और द्वितीय कमान अधिकारी नीतीन्द्र नाथ ने किया. इस मौके पर कोंडागांव के विभिन्न स्कूलों की छात्राओं, शिक्षिकाओं और महिला समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया और जवानों को राखी बांधी.
बच्चियों और महिलाओं ने जवानों को बांधी राखी: रक्षाबंधन समारोह का आयोजन वाहिनी मुख्यालय में किया गया. यहां सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल की छात्राएं मौजूद थीं. साथ ही शिक्षिकाओं ने जवानों के दीर्घायु होने और उनकी सफलता की कामना की. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सहित, महिला समिति के सदस्यों ने भी जवानों को राखी बांधी.
जानिए क्या कहते हैं जवान: इस दौरान नीतीन्द्र नाथ ने कहा, "रक्षा बंधन भारतीय परंपरा का त्योहार है, जो प्यार, सद्भावना और समाज को एकजुट करता है. जब फोर्स के जवान अपने कर्तव्य स्थल पर होते हैं, तो उनकी बहनें रक्षा कवच बनकर रक्षासूत्र बांधती हैं, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है और वे तनाव मुक्त होकर अपने कर्तव्यों का पालन कर पाते हैं."
बता दें कि इस आयोजन ने जवानों के मनोबल को और बढ़ाया. साथ ही उन्हें सुदूर अंचल में ड्यूटी स्थल पर भी अपनी बहनों के प्रेम और समर्थन का एहसास दिलाया. इस दौरान बच्चियों के साथ ही जवानों के चेहरे पर भी उत्साह देखने को मिला.