ऊना: हिमाचल प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. आए दिन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. स्कूली छात्रा ने उसी की सहेली के पिता पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. पीड़िता की शिकायत पर बंगाणा पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
6th क्लास की स्टूडेंट के साथ दुष्कर्म
पुलिस को दी शिकायत में उपमंडल बंगाणा की एक महिला ने बताया कि उसकी बेटी क्षेत्र एक सरकारी स्कूल में पढ़ती है. वह छठी कक्षा की छात्रा है. वीरवार को उसकी बेटी अपनी सहेली के घर गई हुई थी. बेटी ने जाते हुए दो से तीन घंटे के अंदर वापस आने की बात कही थी, लेकिन समय ज्यादा होने पर भी घर नहीं आई. तब उसने अपनी बेटी को फोन किया, तो बेटी ने बताया कि उसकी सहेली के पिता ने उसके साथ गलत काम किया है.
आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
जिसके बाद महिला अपने भाई के साथ बेटी के सहेली के घर पहुंची और उसे वहां से लेकर आई. महिला ने मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ महिला पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. मामले की पुष्टि एसपी ऊना राकेश सिंह ने की है.
'पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.' - राकेश सिंह, एसपी ऊना
ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट का DGP को आदेश, 'सुनिश्चित करें कि थानों और चौकियों में CCTV सही जगह लगे'