कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्राइवेट स्कूल में दूषित पानी पीने से 22 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए. ख़बर लगते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और विभाग की टीम जांच करने के लिए स्कूल पहुंच गई. फिलहाल निजी अस्पताल में 3 बच्चों का इलाज जारी है.
पानी पीने से बीमार पड़े बच्चे : बीमार पड़े बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र के झांसा में एम एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करीब 22 बच्चे पीलिया की बीमारी से पीड़ित पाए गए हैं. बच्चों ने स्कूल में दूषित पानी पीया है, जिसके चलते वे बीमार हुए हैं. दो-तीन बच्चे जहां सरकारी अस्पताल में भी दाखिल किए गए हैं, वहीं तीन बच्चों का अभी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज जारी है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए सैंपल : उन्होंने कहा कि स्कूल में पीने के पानी के लिए एक अलग से टैंक बनाया गया था जहां से पानी ऊपर बनी हुई टंकी में जाता था और वहां से बच्चे पानी पीते थे और उस पानी को पीने के चलते बच्चों को पीलिया हुआ है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. वहीं स्कूल प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि कुछ बच्चों के सिर में दर्द और फीवर की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उनका चेकअप कराया गया तो उनको पीलिया की बीमारी निकली. पानी पीने की वजह से ये बच्चे बीमार हुए हैं लेकिन लगभग सभी बच्चों की रिकवरी हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुछ सैंपल भी लिए हैं जिनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. पानी के टैंक की सफाई भी करवाई गई है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : गाय पर गिर गई स्कूल की दीवार, नूंह का ख़ौफ़नाक हादसा CCTV में कैद
ये भी पढ़ें : कपड़ों की अलमारी में मिला ज़हरीला कोबरा, फतेहाबाद में फुंफकार सुन उड़े लोगों के होश
ये भी पढ़ें : रफ्तार आउट ऑफ कंट्रोल, कैथल में कारों के बीच जबर्दस्त टक्कर, दिल दहला देने वाला वीडियो CCTV में रिकॉर्ड