ETV Bharat / state

स्कॉलरशिप घोटाले में ईडी ने की कार्रवाई, फर्रुखाबाद के कॉलेज संचालक को किया गिरफ्तार - यूपी में छात्रवृत्ति घोटाला

यूपी में हुए 72 करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटोले (Scholarship Scam) में प्रवर्तन निदेशाालय फर्रुखाबाद के डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज के चेयरमैन शिवम गुप्ता को गिरफ्तार किया है. इसके पहले कई संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. आरोप है कि विभिन्न संस्थान संचालकों ने हेराफेरी करके छात्रवृत्ति हड़पी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 7:01 AM IST

लखनऊ : 75 करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने एक बार फिर से कार्रवाई शुरू की है. ईडी ने फर्रुखाबाद के डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज के चेयरमैन शिवम गुप्ता को गिरफ्तार किया है. इससे पहले एजेंसी हाइजिया ग्रुप ऑफ मेडिकल साइंसेज पर बड़ी कार्रवाई कर चुकी है. ईडी ने फर्रुखाबाद के मोहल्ला महावीर गंज 5/1ए स्थित डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के संचालकों के खिलाफ छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर बीते दिनों छापेमारी की थी. इस दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर अब ईडी से संचालक शिवम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. ईडी की जांच में सामने आया है कि छात्रवृत्ति घोटाले की रकम से घोटालेबाज स्कूलों ने बेनामी संपत्ति खरीदी है.

बता दें, वर्ष 2015 से राज्य व केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली 75 करोड़ से अधिक की पोस्ट मैट्रीकुलेशन छात्रवृत्ति को कई नर्सिंग और इंटर कॉलेज के मैनेजमेंट ने हड़प ली थी. ईडी ने हाल ही में इन कॉलेजों में छापेमारी कर कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए थे. जिसमें सामने आया था कि छात्रवृति के लिए बैंक में खोले गए अकाउंट में जैसे मेल आईडी और मोबाइल नंबर एक ही दिए गए थे.

इसके अलावा बैंक के अकाउंट कुछ नाबालिग और बुजुर्गों के नाम भी थे, जिनसे कई लोगों को पैसे ट्रांसफर किए गए थे. इसके बाद 10 सस्थानों, बैंक के अधिकारी समेत 18 लोग नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसकी विवेचना सब इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे कर रहे थे.

उन्होंने समाज कल्याण से नामजद सभी दस संस्थानों को अब तक दी गई छात्रवृत्ति का ब्योरा तलब किया था. इसके अलावा छात्रवृति गबन करने के लिए खोले गए 3000 बैंक अकाउंट का भी ब्योरा सब इंस्पेक्टर ने बैन से मांगा था.


दर्ज हुई थी FIR : एसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मामपुर के चेयरमैन प्रवीण चौहान, एजुकेशन सोसाइटी एंड हाइजिया के वाइस प्रेसीडेंट इजहार हुसैन जाफरी, इसी ग्रुप में अली अब्बास जाफरी, सईद इशरत हुसैन जाफरी, हाइजिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी के रवि प्रकाश गुप्ता व ग्रुप से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी, लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एजुकेशन के संचालक, डॉ. ओम प्रकाश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन फर्रुखाबाद के चेयरमैन गुप्ता, डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन एंड जीविका कॉलेज ऑफ फार्मेसी हरदोई के सेक्रेटरी रामगोपाल, आरपीपी इंटर कॉलेज हरदोई की प्रबंधक पूनम वर्मा, ज्ञानवती इंटर कॉलेज हरदोई विवेक कुमार पटेल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौसगंज कछौना हरदोई के विवेक कुमार जगदीश प्रसाद वर्मा, फिनो पेमेंट बैंक के एरिया मैनेजर सचिन दुबे, एजेंट मो. साहिल अजीज, अमित कुमार मौर्य, तनवीर अहमद और जितेंद्र सिंह शामिल हैं.


यह भी पढ़ें : अगले वर्ष से निजी विद्यालयों में भी लागू होगी 'जीरो बैलेंस' पर दाखिले की व्यवस्था : असीम अरुण

यह भी पढ़ें : यूपी में छात्रवृत्ति घोटाला, जीविका इंस्टिट्यूट के चेयरमैन की ईडी रिमांड बढ़ी

लखनऊ : 75 करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने एक बार फिर से कार्रवाई शुरू की है. ईडी ने फर्रुखाबाद के डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज के चेयरमैन शिवम गुप्ता को गिरफ्तार किया है. इससे पहले एजेंसी हाइजिया ग्रुप ऑफ मेडिकल साइंसेज पर बड़ी कार्रवाई कर चुकी है. ईडी ने फर्रुखाबाद के मोहल्ला महावीर गंज 5/1ए स्थित डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के संचालकों के खिलाफ छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर बीते दिनों छापेमारी की थी. इस दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर अब ईडी से संचालक शिवम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. ईडी की जांच में सामने आया है कि छात्रवृत्ति घोटाले की रकम से घोटालेबाज स्कूलों ने बेनामी संपत्ति खरीदी है.

बता दें, वर्ष 2015 से राज्य व केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली 75 करोड़ से अधिक की पोस्ट मैट्रीकुलेशन छात्रवृत्ति को कई नर्सिंग और इंटर कॉलेज के मैनेजमेंट ने हड़प ली थी. ईडी ने हाल ही में इन कॉलेजों में छापेमारी कर कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए थे. जिसमें सामने आया था कि छात्रवृति के लिए बैंक में खोले गए अकाउंट में जैसे मेल आईडी और मोबाइल नंबर एक ही दिए गए थे.

इसके अलावा बैंक के अकाउंट कुछ नाबालिग और बुजुर्गों के नाम भी थे, जिनसे कई लोगों को पैसे ट्रांसफर किए गए थे. इसके बाद 10 सस्थानों, बैंक के अधिकारी समेत 18 लोग नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसकी विवेचना सब इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे कर रहे थे.

उन्होंने समाज कल्याण से नामजद सभी दस संस्थानों को अब तक दी गई छात्रवृत्ति का ब्योरा तलब किया था. इसके अलावा छात्रवृति गबन करने के लिए खोले गए 3000 बैंक अकाउंट का भी ब्योरा सब इंस्पेक्टर ने बैन से मांगा था.


दर्ज हुई थी FIR : एसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मामपुर के चेयरमैन प्रवीण चौहान, एजुकेशन सोसाइटी एंड हाइजिया के वाइस प्रेसीडेंट इजहार हुसैन जाफरी, इसी ग्रुप में अली अब्बास जाफरी, सईद इशरत हुसैन जाफरी, हाइजिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी के रवि प्रकाश गुप्ता व ग्रुप से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी, लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एजुकेशन के संचालक, डॉ. ओम प्रकाश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन फर्रुखाबाद के चेयरमैन गुप्ता, डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन एंड जीविका कॉलेज ऑफ फार्मेसी हरदोई के सेक्रेटरी रामगोपाल, आरपीपी इंटर कॉलेज हरदोई की प्रबंधक पूनम वर्मा, ज्ञानवती इंटर कॉलेज हरदोई विवेक कुमार पटेल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौसगंज कछौना हरदोई के विवेक कुमार जगदीश प्रसाद वर्मा, फिनो पेमेंट बैंक के एरिया मैनेजर सचिन दुबे, एजेंट मो. साहिल अजीज, अमित कुमार मौर्य, तनवीर अहमद और जितेंद्र सिंह शामिल हैं.


यह भी पढ़ें : अगले वर्ष से निजी विद्यालयों में भी लागू होगी 'जीरो बैलेंस' पर दाखिले की व्यवस्था : असीम अरुण

यह भी पढ़ें : यूपी में छात्रवृत्ति घोटाला, जीविका इंस्टिट्यूट के चेयरमैन की ईडी रिमांड बढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.