ETV Bharat / state

चुनाव से पहले योजनाओं के जरिए लुभाने की कोशिश! वित्त मंत्री ने कहा - चलती रहेंगी सभी योजनाएं - Scheme Politics in Jharkhand - SCHEME POLITICS IN JHARKHAND

Jharkhand assembly election. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले लोगों के खातों में पैसे भेजे जा रहे हैं. 2019 के चुनाव के दौरान रघुवर दास सरकार भी ऐसी ही योजना लेकर आई थी. हेमंत सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को लेकर वित्त मंत्री आश्वस्त हैं, उनका कहना है कि इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे.

Jharkhand assembly election
ईटीवी भारत ग्राफिक्स इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2024, 3:30 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 5:01 PM IST

रांची: चुनाव के वक्त सरकारों को जनता की तकलीफ दिखने लगती है. नई योजनाओं के जरिए राहत की बारिश होने लगती है. झारखंड में भी विधानसभा का चुनाव होने वाला है. यहां भी जनता के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया है. एक माह पहले मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत हुई है. इसके तहत 18 साल से 49 साल की युवतियों और महिलाओं के खाते में सम्मान राशि के रूप में एक-एक हजार दिये जा रहे हैं. अब तक दो किस्त जारी भी हो चुकी है. इस योजना के लाभार्थियों की संख्या 50 लाख से ज्यादा हो चुकी है. वहीं सर्वजन पेंशन योजना के तहत 50 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग को भी हर माह एक-एक हजार रुपए दिए जा रहे हैं. इस योजना के लाभुकों की संख्या करीब 27 लाख हो चुकी है.

यही स्थिति 2019 के विधानसभा चुनाव के वक्त भी दिखी थी. तब झारखंड में रघुवर दास की सरकार थी. उस सरकार ने किसानों को टारगेट करते हुए प्रति एकड़ पांच हजार और अधिकतम पांच एकड़ के बदले 25 हजार रु. देना शुरू किया था. अक्टूबर, 2019 के अंत तक 16.14 लाख किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत प्रथम किस्त का भुगतान किया गया था. जबकि 9.27 लाख किसानों को दूसरी किस्त भी मिल गई थी. हालांकि सरकार बदलते ही वह योजना ठंडे बस्ते में चली गई. यही हाल महिलाओं के नाम से एक रुपए में 50 लाख रु. तक की जमीन जमीन रजिस्ट्री प्लान का भी हुआ.

कहां से आएगा बजट?

अब सवाल है कि हर साल मंईयां सम्मान योजना मद में करीब 6000 करोड़ रु सर्वजन पेंशन योजना मद में करीब 3,200 रु. यानी कुल 9,200 करोड़ रु. कहां से आएंगे. इसे चुनावी फायदे के मकसद से तो शुरू किया गया है. इसपर राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव का कहना है कि बजट के मामले को डिस्कस नहीं किया जा सकता. अब रही बात कि हर साल इतनी बड़ी राशि आएगी कहां से. इसके जवाब में उन्होंने बताया कि सरकार अलग-अलग टैक्स से पैसे वसूलती है. उसका इस्तेमाल इन योजनाओं को जारी रखने के लिए किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संभव है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के काम पर थोड़ा असर पड़े. लेकिन उससे ज्यादा जरुरी है गरीबों और जरुरतमंदों को उनके पैरों पर खड़ा करना.

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का कहना है कि आज मंईयां सम्मान के साथ-साथ सर्वजन पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है. एक परिवार में औसतन तीन से पांच हजार रु. पहुंच रहे हैं. यह समझना जरूरी है कि इससे जनता की पर्चेजिंग कैपेसिटी बढ़ेगी. इससे राज्य की बुनियादी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम ही होता है सवाल खड़े करना. इसको चुनावी फायदे से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि सरकार की आर्थिक स्थिति बेहतर है. इसलिए ये दोनों योजनाएं चलती रहेंगी.

वोट के लिए हो रहा आई-वॉश - विपक्ष

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का जोरशोर से प्रचार प्रसार हो रहा है. सीएम हेमंत सोरेन को भरोसा है कि इसकी बदौलत विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को आधी आबादी का आशीर्वाद मिलेगा. लेकिन विपक्षी दल खासकर भाजपा और आजसू इसको लेकर सरकार की नीयत पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसे वोट लेने का हथकंडा बताया जा रहा है.

भाजपा नेता बार-बार सरकार के वादों को याद दिला रहे हैं. पूछ रहे हैं कि " हमे तो नहीं मिला, आपको मिला क्या". हर साल 5 लाख युवाओं को नौकरी का वादा, बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को बिना ब्याज 50 हजार के ऋण का वादा, हर महिला को प्रति माह 2000 रु. चूल्हा भत्ता, सभी प्रखंड में 264 कोल्ड स्टोरेज का निर्माण, गरीब परिवारों को 72,000 रु. हर साल, विधवा महिलाओं को हर माह 2,500 रु., तीन जिलों (चाईबासा, पलामू और हजारीबाग) को उप-राजधानी बनाने का वादा, अनुबंध और संविदाकर्मियों का स्थायीकरण, गरीब बेटियों की शादी के वक्त सोने का सिक्का देने का वादा क्यों पूरा नहीं हुआ.

हेमंत सरकार को योजना से आशीर्वाद की आस

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंईयां सम्मान योजना और सर्वजन पेंशन योजना को लेकर आशान्वित हैं. उनको भरोसा है कि इसबार के चुनाव में भी उनको जनता का आशीर्वाद मिलेगा. 13 सितंबर को मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त जारी करते वक्त दिल की बात उनकी जुबां पर आ गई थी. उन्होंने लाभुकों से पूछा था कि "आपलोगों का आशीर्वाद हमलोग पर है ना. आशीर्वाद रहेगा? आगे हमको याद रखिएगा कि नहीं ". वहीं भाजपा के नेतृत्व में एनडीए ने बांग्लादेशी घुसपैठ की वजह से घट रही आदिवासी आबादी को अपना सबसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. लिहाजा, इस बार के चुनाव में राहत बनाम अस्तित्व वाली लड़ाई देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें:

मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त जारी, पोडियम पर वॉक करते हुए सीएम ने पूछा- आगे हमको याद रखिएगा कि नहीं - Mainiya Samman Yojana

वकीलों के लिए पेंशन, मेडिकल बीमा और स्टाइपेंड का फैसला ऐतिहासिक, महाधिवक्ता ने सीएम हेमंत का जताया आभार - Pension to lawyers

सीएम हेमंत ने चलंत पशु चिकित्सालय वाहन को दिखायी हरी झंडी, कहा-खेत-खलिहान किसानों के एटीएम - Mobile Veterinary Hospital Vehicle

रांची: चुनाव के वक्त सरकारों को जनता की तकलीफ दिखने लगती है. नई योजनाओं के जरिए राहत की बारिश होने लगती है. झारखंड में भी विधानसभा का चुनाव होने वाला है. यहां भी जनता के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया है. एक माह पहले मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत हुई है. इसके तहत 18 साल से 49 साल की युवतियों और महिलाओं के खाते में सम्मान राशि के रूप में एक-एक हजार दिये जा रहे हैं. अब तक दो किस्त जारी भी हो चुकी है. इस योजना के लाभार्थियों की संख्या 50 लाख से ज्यादा हो चुकी है. वहीं सर्वजन पेंशन योजना के तहत 50 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग को भी हर माह एक-एक हजार रुपए दिए जा रहे हैं. इस योजना के लाभुकों की संख्या करीब 27 लाख हो चुकी है.

यही स्थिति 2019 के विधानसभा चुनाव के वक्त भी दिखी थी. तब झारखंड में रघुवर दास की सरकार थी. उस सरकार ने किसानों को टारगेट करते हुए प्रति एकड़ पांच हजार और अधिकतम पांच एकड़ के बदले 25 हजार रु. देना शुरू किया था. अक्टूबर, 2019 के अंत तक 16.14 लाख किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत प्रथम किस्त का भुगतान किया गया था. जबकि 9.27 लाख किसानों को दूसरी किस्त भी मिल गई थी. हालांकि सरकार बदलते ही वह योजना ठंडे बस्ते में चली गई. यही हाल महिलाओं के नाम से एक रुपए में 50 लाख रु. तक की जमीन जमीन रजिस्ट्री प्लान का भी हुआ.

कहां से आएगा बजट?

अब सवाल है कि हर साल मंईयां सम्मान योजना मद में करीब 6000 करोड़ रु सर्वजन पेंशन योजना मद में करीब 3,200 रु. यानी कुल 9,200 करोड़ रु. कहां से आएंगे. इसे चुनावी फायदे के मकसद से तो शुरू किया गया है. इसपर राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव का कहना है कि बजट के मामले को डिस्कस नहीं किया जा सकता. अब रही बात कि हर साल इतनी बड़ी राशि आएगी कहां से. इसके जवाब में उन्होंने बताया कि सरकार अलग-अलग टैक्स से पैसे वसूलती है. उसका इस्तेमाल इन योजनाओं को जारी रखने के लिए किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संभव है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के काम पर थोड़ा असर पड़े. लेकिन उससे ज्यादा जरुरी है गरीबों और जरुरतमंदों को उनके पैरों पर खड़ा करना.

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का कहना है कि आज मंईयां सम्मान के साथ-साथ सर्वजन पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है. एक परिवार में औसतन तीन से पांच हजार रु. पहुंच रहे हैं. यह समझना जरूरी है कि इससे जनता की पर्चेजिंग कैपेसिटी बढ़ेगी. इससे राज्य की बुनियादी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम ही होता है सवाल खड़े करना. इसको चुनावी फायदे से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि सरकार की आर्थिक स्थिति बेहतर है. इसलिए ये दोनों योजनाएं चलती रहेंगी.

वोट के लिए हो रहा आई-वॉश - विपक्ष

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का जोरशोर से प्रचार प्रसार हो रहा है. सीएम हेमंत सोरेन को भरोसा है कि इसकी बदौलत विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को आधी आबादी का आशीर्वाद मिलेगा. लेकिन विपक्षी दल खासकर भाजपा और आजसू इसको लेकर सरकार की नीयत पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसे वोट लेने का हथकंडा बताया जा रहा है.

भाजपा नेता बार-बार सरकार के वादों को याद दिला रहे हैं. पूछ रहे हैं कि " हमे तो नहीं मिला, आपको मिला क्या". हर साल 5 लाख युवाओं को नौकरी का वादा, बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को बिना ब्याज 50 हजार के ऋण का वादा, हर महिला को प्रति माह 2000 रु. चूल्हा भत्ता, सभी प्रखंड में 264 कोल्ड स्टोरेज का निर्माण, गरीब परिवारों को 72,000 रु. हर साल, विधवा महिलाओं को हर माह 2,500 रु., तीन जिलों (चाईबासा, पलामू और हजारीबाग) को उप-राजधानी बनाने का वादा, अनुबंध और संविदाकर्मियों का स्थायीकरण, गरीब बेटियों की शादी के वक्त सोने का सिक्का देने का वादा क्यों पूरा नहीं हुआ.

हेमंत सरकार को योजना से आशीर्वाद की आस

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंईयां सम्मान योजना और सर्वजन पेंशन योजना को लेकर आशान्वित हैं. उनको भरोसा है कि इसबार के चुनाव में भी उनको जनता का आशीर्वाद मिलेगा. 13 सितंबर को मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त जारी करते वक्त दिल की बात उनकी जुबां पर आ गई थी. उन्होंने लाभुकों से पूछा था कि "आपलोगों का आशीर्वाद हमलोग पर है ना. आशीर्वाद रहेगा? आगे हमको याद रखिएगा कि नहीं ". वहीं भाजपा के नेतृत्व में एनडीए ने बांग्लादेशी घुसपैठ की वजह से घट रही आदिवासी आबादी को अपना सबसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. लिहाजा, इस बार के चुनाव में राहत बनाम अस्तित्व वाली लड़ाई देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें:

मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त जारी, पोडियम पर वॉक करते हुए सीएम ने पूछा- आगे हमको याद रखिएगा कि नहीं - Mainiya Samman Yojana

वकीलों के लिए पेंशन, मेडिकल बीमा और स्टाइपेंड का फैसला ऐतिहासिक, महाधिवक्ता ने सीएम हेमंत का जताया आभार - Pension to lawyers

सीएम हेमंत ने चलंत पशु चिकित्सालय वाहन को दिखायी हरी झंडी, कहा-खेत-खलिहान किसानों के एटीएम - Mobile Veterinary Hospital Vehicle

Last Updated : Sep 14, 2024, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.