ETV Bharat / state

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य पहुंचे पाकुड़, छात्रों से मारपीट को लेकर ली जानकारी - assault Case on tribal students - ASSAULT CASE ON TRIBAL STUDENTS

National Scheduled Tribe Commission. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा ने पाकुड़ के गायबथान और कॉलेज छात्रावास के पीड़ित परिवार एवं छात्रों से मिलकर घटना के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में प्रशासन ने कोताही बरती है, जिसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

national-scheduled-tribe-commission-members-reached-pakur
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की बैठक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 12, 2024, 9:01 PM IST

पाकुड़: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य अधिकारियों की टीम के साथ सोमवार को पाकुड़ पहुंचे. जहां जिले के महेशपुर प्रखंड के गायबथान में आदिवासी परिवारों के साथ हुई मारपीट, जबरन जमीन पर कब्जा एवं कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज के छात्रावास में आदिवासी छात्रों की पुलिस द्वारा की गई पिटाई मामले का जायजा लिया. इस टीम में शामिल आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा, निरुपम चकमा सहित आयोग के निदेशक मिरांडा इंदुगम ने गायबथान और कॉलेज छात्रावास के पीड़ित परिवार एवं छात्रों से मिलकर घटना को लेकर बातचीत की. इसके अलावा घटना के बाद प्रशासन द्वारा इलाज की दी गयी सुविधा और दोषियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की भी जानकारी ली.

संवाददाता टिंकू दत्ता की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

इस दौरान आयोग के सदस्यों एवं अधिकारियों ने घायल छात्रों का इलाज करने वाले सदर अस्पताल के डाक्टर, डीसी, एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी, आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ परिसदन में बैठक भी किया. मामले की जांच करने पाकुड़ पहुंची आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा ने गायबथान गांव एवं कॉलेज छात्रावास में घटी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार एवं आदिवासी छात्रों को पर्याप्त सुविधा एवं न्याय नहीं देने को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन की कार्यशैली दुखद है.

आशा लकड़ा ने मीडिया कर्मियों को बताया कि पीड़ितों को न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में प्रशासन ने कोताही बरती है, जिसकी रिपोर्ट राष्ट्रपति, गृहमंत्री, झारखंड के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को सौंपी जाएगी. ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. आशा लकड़ा ने कहा कि आदिवासियों की रोटी, बेटी एवं माटी को छीना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: दुमका में अनुसूचित जनजाति योजनाओं की स्थिति लचर, पाकुड़ में छात्रों से मारपीट मामले की जांच करेगा आयोगः आशा लकड़ा

ये भी पढ़ें: एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर का विरोध, 21 अगस्त को भारत बंद का एलान

पाकुड़: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य अधिकारियों की टीम के साथ सोमवार को पाकुड़ पहुंचे. जहां जिले के महेशपुर प्रखंड के गायबथान में आदिवासी परिवारों के साथ हुई मारपीट, जबरन जमीन पर कब्जा एवं कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज के छात्रावास में आदिवासी छात्रों की पुलिस द्वारा की गई पिटाई मामले का जायजा लिया. इस टीम में शामिल आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा, निरुपम चकमा सहित आयोग के निदेशक मिरांडा इंदुगम ने गायबथान और कॉलेज छात्रावास के पीड़ित परिवार एवं छात्रों से मिलकर घटना को लेकर बातचीत की. इसके अलावा घटना के बाद प्रशासन द्वारा इलाज की दी गयी सुविधा और दोषियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की भी जानकारी ली.

संवाददाता टिंकू दत्ता की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

इस दौरान आयोग के सदस्यों एवं अधिकारियों ने घायल छात्रों का इलाज करने वाले सदर अस्पताल के डाक्टर, डीसी, एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी, आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ परिसदन में बैठक भी किया. मामले की जांच करने पाकुड़ पहुंची आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा ने गायबथान गांव एवं कॉलेज छात्रावास में घटी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार एवं आदिवासी छात्रों को पर्याप्त सुविधा एवं न्याय नहीं देने को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन की कार्यशैली दुखद है.

आशा लकड़ा ने मीडिया कर्मियों को बताया कि पीड़ितों को न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में प्रशासन ने कोताही बरती है, जिसकी रिपोर्ट राष्ट्रपति, गृहमंत्री, झारखंड के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को सौंपी जाएगी. ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. आशा लकड़ा ने कहा कि आदिवासियों की रोटी, बेटी एवं माटी को छीना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: दुमका में अनुसूचित जनजाति योजनाओं की स्थिति लचर, पाकुड़ में छात्रों से मारपीट मामले की जांच करेगा आयोगः आशा लकड़ा

ये भी पढ़ें: एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर का विरोध, 21 अगस्त को भारत बंद का एलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.