ETV Bharat / state

दुर्ग में लंपी वायरस ने दी दस्तक, अलर्ट मोड पर पशु विभाग

दुर्ग में कई मवेशियों में लंपी वायरस की पुष्टि हुई है.

SCARE OF LUMPI VIRUS
दुर्ग में लंपी वायरस ने दी दस्तक (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 2, 2024, 7:35 PM IST

दुर्ग : दुर्ग जिले में लंपी वायरस ने दस्तक दे दी है.पशु चिकित्सा विभाग ने जिले में लंपी वायरस संक्रमण की पुष्टि की है.कुछ दिनों पहले ही लंपी वायरस होने के लक्षण कुछ मवेशियों में दिखे थे.लेकिन तब अफसरों ने चुप्पी साधी थी.लेकिन अब जब ये वायरस फैला तो पशु चिकित्सा विभाग ने इसकी पुष्टि की है.

पशु चिकित्सा विभाग को दी गई थी जानकारी : आपको बता दें कि पांच दिन पहले सुपेला के कुछ जनप्रतिनिधियों ने लंपी वायरस के बारे में पशु चिकित्सा विभाग में सूचना दी थी.लेकिन तब अफसरों ने टालमटोल का रवैया अपनाया था. लेकिन अब जब संक्रमण बढ़ा और गाय, बछड़ों के शरीर में हुए जख्मों से खून रिसने लगा तब जाकर टीमें एक्टिव हुईं.टीम के साथ पहुंचे पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक सुधीर प्रताप सिंह ने लंपी वाययस की पुष्टि भी की.

पार्षद ने कराई मुनादी : मवेशियों में लगातार फैल रहे लंपी वायरस को देख सुपेला के पार्षद रविशंकर कुर्रे को पूरे एरिया में मुनादी करने कहा गया है. ताकि मवेशियों के मालिक अपने-अपने मवेशी घर पर रखें जिससे उनका वैक्सीनेशन हो सकें. वहीं एक टीम भी सुपेला में मौजूद लंपी वायरस से पीड़ित मवेशियों का वैक्सीनेशन भी कर रहे हैं. जिनमें ज्यादा वायरस ज्यादा फैल गया है. उन लावारिस मवेशियों को गोठान में शिफ्ट करने को कहा गया है.ताकि वहां उन्हें अलग से रखा जा सकें.

चार-पांच दिनों से लंबी वायरस का लक्षण दिख रहे थे. इसको लेकर सांसद विजय बघेल से बात की गई. उसके बाद सांसद विजय बघेल ने पशु विभाग से बात की- विजय साहू, समाज सेवी

समाज सेवी विजय साहू ने बताया कि लंपी वायरस के लक्षण दिखने के बाद तुरंत पशु विभाग को जानकारी दी गई. इसके बाद रायपुर से एक टीम आई और मवेशियों को वैक्सीनेशन किया. कल से निरंतर सुपेला के कई वार्डों में मवेशियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.

रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में लाखों की लकड़ी जब्त, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे तस्कर


गोवर्धन पूजा में दिखा सांसद विजय बघेल का भक्ति रूप, गौ माता को खिचड़ी खिलाकर मांगी कामना

दुर्ग : दुर्ग जिले में लंपी वायरस ने दस्तक दे दी है.पशु चिकित्सा विभाग ने जिले में लंपी वायरस संक्रमण की पुष्टि की है.कुछ दिनों पहले ही लंपी वायरस होने के लक्षण कुछ मवेशियों में दिखे थे.लेकिन तब अफसरों ने चुप्पी साधी थी.लेकिन अब जब ये वायरस फैला तो पशु चिकित्सा विभाग ने इसकी पुष्टि की है.

पशु चिकित्सा विभाग को दी गई थी जानकारी : आपको बता दें कि पांच दिन पहले सुपेला के कुछ जनप्रतिनिधियों ने लंपी वायरस के बारे में पशु चिकित्सा विभाग में सूचना दी थी.लेकिन तब अफसरों ने टालमटोल का रवैया अपनाया था. लेकिन अब जब संक्रमण बढ़ा और गाय, बछड़ों के शरीर में हुए जख्मों से खून रिसने लगा तब जाकर टीमें एक्टिव हुईं.टीम के साथ पहुंचे पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक सुधीर प्रताप सिंह ने लंपी वाययस की पुष्टि भी की.

पार्षद ने कराई मुनादी : मवेशियों में लगातार फैल रहे लंपी वायरस को देख सुपेला के पार्षद रविशंकर कुर्रे को पूरे एरिया में मुनादी करने कहा गया है. ताकि मवेशियों के मालिक अपने-अपने मवेशी घर पर रखें जिससे उनका वैक्सीनेशन हो सकें. वहीं एक टीम भी सुपेला में मौजूद लंपी वायरस से पीड़ित मवेशियों का वैक्सीनेशन भी कर रहे हैं. जिनमें ज्यादा वायरस ज्यादा फैल गया है. उन लावारिस मवेशियों को गोठान में शिफ्ट करने को कहा गया है.ताकि वहां उन्हें अलग से रखा जा सकें.

चार-पांच दिनों से लंबी वायरस का लक्षण दिख रहे थे. इसको लेकर सांसद विजय बघेल से बात की गई. उसके बाद सांसद विजय बघेल ने पशु विभाग से बात की- विजय साहू, समाज सेवी

समाज सेवी विजय साहू ने बताया कि लंपी वायरस के लक्षण दिखने के बाद तुरंत पशु विभाग को जानकारी दी गई. इसके बाद रायपुर से एक टीम आई और मवेशियों को वैक्सीनेशन किया. कल से निरंतर सुपेला के कई वार्डों में मवेशियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.

रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में लाखों की लकड़ी जब्त, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे तस्कर


गोवर्धन पूजा में दिखा सांसद विजय बघेल का भक्ति रूप, गौ माता को खिचड़ी खिलाकर मांगी कामना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.