ETV Bharat / state

सावन महीने में इन खास शिवालयों में जरूर करें भगवान भोलेनाथ की पूजा, बनेंगे हर बिगड़े काम - Surguja division Shiva temples

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 21, 2024, 6:44 PM IST

सावन माह में सरगुजा संभाग के इन खास शिवालयों में जरूर करें भगवान भोलेनाथ की पूजा. माना जाता है कि सावन महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है.

worship of Lord Bholenath
भगवान भोलेनाथ की पूजा (ETV Bharat)
सावन में करें शिवालयों के दर्शन (ETV Bharat)

सरगुजा: सावन माह भगवान शिव को समर्पित मास है. इस पूरे माह भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. सावन माह में शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. सरगुजा संभाग में कहां-कहां प्राचीन शिवालय है? आज हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे हैं. वैसे तो हर गांव मोहल्ले में भगवान शिव का मंदिर मिलता है, लेकिन प्राचीन मान्यताओं से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण शिवालयों की जानकारी हम आप तक पहुंचा रहे हैं.

ये शिवमंदिर है खास: इस बारे में अधिक जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने धार्मिक और पुरातात्विक महत्व के स्थानों पर शोध करने वाले साहित्यकार अजय कुमार चतुर्वेदी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि" सरगुजा अंचल के प्रमुख शिव धाम जहां सावन मास में जलाभिषेक के लिए कांवरियों का तांता लगता है. इनमें से सबसे महत्वपूर्ण अम्बिकापुर का शंकरघाट, प्रतापपुर का शिवपुर, जशपुर में कैलाश गुफा और सरगुजा में ही देवगढ़ है. अम्बिकापुर के शंकर घाट में शिव मंदिर, नदी का किनारा, श्मशान घाट, वट वृक्ष, पीपल वृक्ष एक साथ होने के कारण इसे गंगा का स्थान माना गया है. इसलिए सावन में हजारों कांवरिया यहीं से जल उठाते हैं, और जशपुर जिले के कैलाश गुफा में 80 किलोमीटर पैदल चलकर अभिषेक करते हैं."

"शिवपुर में अर्धनारीश्वर जालेश्वर शिवलिंग हैं. यहां पहाड़ से निकलने वाला पानी शिव अभिषेक करते हुए आगे बहता है. मान्यता है कि भगवान राम ने वनवास काल मे इनकी स्थापना की थी. वहीं, देवगढ़ में महाशिवरात्रि और सावन में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचती है, जिस कारण वहां मेले का आयोजन किया जाता है.":अजय कुमार चतुर्वेदी, साहित्यकार

सूरजपुर के शिव मंदिरों के बारे में जानिए

  1. अर्द्धनारीश्वर जलेश्वर नाथ शिवलिंग पहाड़ों की पीठ पर ये शिव मंदिर है. ये शिवपुर में पड़ता है.
  2. प्रतापपुर का पारदेश्वर शिवलिंग काफी प्रसिद्ध है.
  3. ओडगी में पहाड़ी के ऊपर भोड़िया बाबा एक प्रसिद्ध शिवधाम है, यहां पत्थर की गुफा में शिवलिंग है.
  4. चुरूवा पहाड़ पर घटोरिया नामक जगह पर घटोरिया शिव मंदिर है.

बलरामपुर-रामानुजगंज के खास शिव मंदिर

  1. तातापानी के शिव मंदिर में सावन माह में शिवभक्तों का तांता लगा रहता है.
  2. रामानुजगंज में कन्हर नदी के तट पर शिव मंदिर स्थित है. यहां पूरे सावन माह भक्तों की भीड़ उमड़ती है.
  3. परसापानी शिव मंदिर शंकरगढ़ में है. यहां भी सावन में भक्तों का जमावड़ा लगता है.

सरगुजा के शिव मंदिरों के बारे में जानिए

  1. अर्धनारीश्वर शिव मंदिर देवगढ़ में है. उदयपुर विकासखंड में देवगढ़ प्रसिद्ध धाम है, यहां पर अर्धनारीश्वर शिवलिंग स्थापित है.
  2. महेश्वर शिवलिंग महेशपुर में विराजमान है. यहां सावन माह में भक्तों की भीड़ देखने लायक होती है.
  3. शिव मंदिर सारासोर पहाड़ अमोरनी भैयाथान में भी सावन माह में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.

जशपुर के शिवमंदिर

  1. कैलाश गुफा बगीचा क्षेत्र में पड़ता है. यहां शिवभक्तों की सावन माह में भीड़ उमड़ती है.
  2. चरईडाड़ शिव मंदिर दुलदुला में पड़ता है. यहां सावन में शिवभक्तों की भीड़ देखते ही बनती है.
  3. लोरो घाट शिव मंदिर दुलदुला में पड़ता है. इस मंदिर में सावन माह में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती है.
  4. शिव बाला मंदिर जशपुर में भी सावन माह में भक्तों की भीड़ देखते बनती है.
  5. बरटोली शिव मंदिर बुढादेव जशपुर में पड़ता है. यहां सावन माह में भक्तों का तांता लगा रहता है.
  6. बेल महादेव शिव मंदिर में भी हर साल सावन और महाशिवरात्री पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है.
  7. किलकीला शिव धाम पत्थलगांव में पड़ता है. यहां सावन में भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है.
  8. दमगड़ा शिव मंदिर कुनकुरी में पड़ता है. यहां सावन में भक्तों की भीड़ देखने लायक होती है.

कोरिया के शिवमंदिर

  1. छुरीगढ़ धाम शिव मंदिर बैकुंठपुर में पड़ता है. यहां हर साल सावन में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती है.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के शिवालयों के बारे में जानिए

  1. सिद्ध बाबा शिव मंदिर मनेंद्रगढ़ में पड़ता है. यहां सावन माह में भगवान शिव के भक्तों की भीड़ देखने लायक होती है.
  2. जटाशंकरी गुफा मनेंद्रगढ़ में सावन माह में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती है.
  3. प्राचीन शिव मंदिर अमृतधारा मनेंद्रगढ़ में पड़ता है. यहां सावन और महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के भक्तों का जनसैलाब उमड़ता है.

इस तरह सरगुजा संभाग में भगवान भोलेनाथ के मंदिरों की पर्याप्त संख्या है. दूर दूर से श्रद्धालु यहां पूजन और अर्चन के लिए आते हैं.

महाशिवरात्रि पर भोरमदेव मंदिर में भक्तों का तांता, सुबह से श्रद्धालु कर रहे जलाभिषेक
आस्था या अंधविश्वास! मैनपाट के इस मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति का बढ़ रहा आकार
महाशिवरात्रि पर कपिलेश्वर शिव मंदिर में हो रही विशेष पूजा अर्चना

सावन में करें शिवालयों के दर्शन (ETV Bharat)

सरगुजा: सावन माह भगवान शिव को समर्पित मास है. इस पूरे माह भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. सावन माह में शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. सरगुजा संभाग में कहां-कहां प्राचीन शिवालय है? आज हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे हैं. वैसे तो हर गांव मोहल्ले में भगवान शिव का मंदिर मिलता है, लेकिन प्राचीन मान्यताओं से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण शिवालयों की जानकारी हम आप तक पहुंचा रहे हैं.

ये शिवमंदिर है खास: इस बारे में अधिक जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने धार्मिक और पुरातात्विक महत्व के स्थानों पर शोध करने वाले साहित्यकार अजय कुमार चतुर्वेदी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि" सरगुजा अंचल के प्रमुख शिव धाम जहां सावन मास में जलाभिषेक के लिए कांवरियों का तांता लगता है. इनमें से सबसे महत्वपूर्ण अम्बिकापुर का शंकरघाट, प्रतापपुर का शिवपुर, जशपुर में कैलाश गुफा और सरगुजा में ही देवगढ़ है. अम्बिकापुर के शंकर घाट में शिव मंदिर, नदी का किनारा, श्मशान घाट, वट वृक्ष, पीपल वृक्ष एक साथ होने के कारण इसे गंगा का स्थान माना गया है. इसलिए सावन में हजारों कांवरिया यहीं से जल उठाते हैं, और जशपुर जिले के कैलाश गुफा में 80 किलोमीटर पैदल चलकर अभिषेक करते हैं."

"शिवपुर में अर्धनारीश्वर जालेश्वर शिवलिंग हैं. यहां पहाड़ से निकलने वाला पानी शिव अभिषेक करते हुए आगे बहता है. मान्यता है कि भगवान राम ने वनवास काल मे इनकी स्थापना की थी. वहीं, देवगढ़ में महाशिवरात्रि और सावन में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचती है, जिस कारण वहां मेले का आयोजन किया जाता है.":अजय कुमार चतुर्वेदी, साहित्यकार

सूरजपुर के शिव मंदिरों के बारे में जानिए

  1. अर्द्धनारीश्वर जलेश्वर नाथ शिवलिंग पहाड़ों की पीठ पर ये शिव मंदिर है. ये शिवपुर में पड़ता है.
  2. प्रतापपुर का पारदेश्वर शिवलिंग काफी प्रसिद्ध है.
  3. ओडगी में पहाड़ी के ऊपर भोड़िया बाबा एक प्रसिद्ध शिवधाम है, यहां पत्थर की गुफा में शिवलिंग है.
  4. चुरूवा पहाड़ पर घटोरिया नामक जगह पर घटोरिया शिव मंदिर है.

बलरामपुर-रामानुजगंज के खास शिव मंदिर

  1. तातापानी के शिव मंदिर में सावन माह में शिवभक्तों का तांता लगा रहता है.
  2. रामानुजगंज में कन्हर नदी के तट पर शिव मंदिर स्थित है. यहां पूरे सावन माह भक्तों की भीड़ उमड़ती है.
  3. परसापानी शिव मंदिर शंकरगढ़ में है. यहां भी सावन में भक्तों का जमावड़ा लगता है.

सरगुजा के शिव मंदिरों के बारे में जानिए

  1. अर्धनारीश्वर शिव मंदिर देवगढ़ में है. उदयपुर विकासखंड में देवगढ़ प्रसिद्ध धाम है, यहां पर अर्धनारीश्वर शिवलिंग स्थापित है.
  2. महेश्वर शिवलिंग महेशपुर में विराजमान है. यहां सावन माह में भक्तों की भीड़ देखने लायक होती है.
  3. शिव मंदिर सारासोर पहाड़ अमोरनी भैयाथान में भी सावन माह में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.

जशपुर के शिवमंदिर

  1. कैलाश गुफा बगीचा क्षेत्र में पड़ता है. यहां शिवभक्तों की सावन माह में भीड़ उमड़ती है.
  2. चरईडाड़ शिव मंदिर दुलदुला में पड़ता है. यहां सावन में शिवभक्तों की भीड़ देखते ही बनती है.
  3. लोरो घाट शिव मंदिर दुलदुला में पड़ता है. इस मंदिर में सावन माह में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती है.
  4. शिव बाला मंदिर जशपुर में भी सावन माह में भक्तों की भीड़ देखते बनती है.
  5. बरटोली शिव मंदिर बुढादेव जशपुर में पड़ता है. यहां सावन माह में भक्तों का तांता लगा रहता है.
  6. बेल महादेव शिव मंदिर में भी हर साल सावन और महाशिवरात्री पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है.
  7. किलकीला शिव धाम पत्थलगांव में पड़ता है. यहां सावन में भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है.
  8. दमगड़ा शिव मंदिर कुनकुरी में पड़ता है. यहां सावन में भक्तों की भीड़ देखने लायक होती है.

कोरिया के शिवमंदिर

  1. छुरीगढ़ धाम शिव मंदिर बैकुंठपुर में पड़ता है. यहां हर साल सावन में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती है.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के शिवालयों के बारे में जानिए

  1. सिद्ध बाबा शिव मंदिर मनेंद्रगढ़ में पड़ता है. यहां सावन माह में भगवान शिव के भक्तों की भीड़ देखने लायक होती है.
  2. जटाशंकरी गुफा मनेंद्रगढ़ में सावन माह में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती है.
  3. प्राचीन शिव मंदिर अमृतधारा मनेंद्रगढ़ में पड़ता है. यहां सावन और महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के भक्तों का जनसैलाब उमड़ता है.

इस तरह सरगुजा संभाग में भगवान भोलेनाथ के मंदिरों की पर्याप्त संख्या है. दूर दूर से श्रद्धालु यहां पूजन और अर्चन के लिए आते हैं.

महाशिवरात्रि पर भोरमदेव मंदिर में भक्तों का तांता, सुबह से श्रद्धालु कर रहे जलाभिषेक
आस्था या अंधविश्वास! मैनपाट के इस मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति का बढ़ रहा आकार
महाशिवरात्रि पर कपिलेश्वर शिव मंदिर में हो रही विशेष पूजा अर्चना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.