ETV Bharat / state

राशि अनुसार सावन में करिए शिवजी की पूजा, भांग, धतूरा और बेलपत्र करेंगे ग्रहों को मजबूत - Sawan Somwar 2024 - SAWAN SOMWAR 2024

सावन का महीना भोलेनाथ की कृपा और भक्ति का महीना है. सावन के महीने में अपनी राशि के अनुसार शिव की पूजा करेंगे तो जीवन का हर काम आसान हो जाएगा. साल 2024 का सावन मास इस बार बड़ा फलदायी है. अदभुत संयोग में किया गया जलाभिषेक आपको तमाम कष्टों से उबार देगा.

SAWAN SOMWAR 2024
भांग धतूरा और बेलपत्र बनाएंगे बिगड़े काम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 12, 2024, 6:19 PM IST

रायपुर: 22 जुलाई से सावन का शुभ महीना शुरू होने जा रहा है जो 19 अगस्त तक रहेगा. सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की पूरे विधि विधान से पूजा आराधना की जाती है. इस दौरान शिव मंदिरों में महीने भर भक्तों की भीड़ सबसे ज्यादा देखने को मिलती है. भक्त और जातक अपने अपने तरीके से भोलेनाथ को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं.

भांग धतूरा और बेलपत्र बनाएंगे बिगड़े काम (ETV Bharat)

राशि के अनुसार करिए शिव की पूजा: भगवान भोलेनाथ को राशि के अनुसार कैसे प्रसन्न किया जाए, जिससे भगवान भोलेनाथ भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूरी करें. साल 2024 के सावन के महीने में पांच सोमवार पड़ने वाले हैं और यह महीना 29 दिनों का रहने वाला है. 29 दिनों के इस सावन महीने में अगर आप बताए गए विधि विधान से पूजा अर्चना करेंगे तो निश्चित शिव की कृपा आप पर होगी.


मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों को सावन के महीने में सोमवार के दिन शिवलिंग को जल शहद और सुगंध से अभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से जातक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और उनके बिगड़े काम बनते हैं.

वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों को सावन के महीने में सोमवार के दिन कच्चे दूध से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से जातक की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है.

मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों को सावन के महीने में सोमवार के दिन गंगाजल दूर्वा डालकर भगवान शिव का अभिषेक करने से उन्हें शुभ और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.

कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों को सावन के महीने में सोमवार के विशेष अवसर पर कच्चे दूध में मिश्री मिलाकर शिवजी का अभिषेक और पूजन करने पर जातक को काफी हद तक मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है.

सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों को सावन के महीने में सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ को आम का रस अर्पित करना चाहिए. इसके साथ ही महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से जातक को अपने जीवन में लाभ देखने को मिल सकता है.

कन्या राशि: सावन के महीने में कन्या राशि वाले जातकों को सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर गंगाजल बेलपत्र और सुगंध मिलकर भगवान शिव का अभिषेक करें. इस उपाय को करने से जातक को कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.

तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों को सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ को जल भस्म सफेद चंदन का अभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से तुला राशि वाले जातकों के जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों को सावन सोमवार के दिन गंगाजल में लाल रंग के फूल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक पूजन करना चाहिए. ऐसा करने से वृश्चिक राशि वाले जातकों के ऊपर भगवान भोलेनाथ की कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहती है.

धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों को सावन महीने के सोमवार के दिन गंगाजल में केसर मिलाकर भगवान भोलेनाथ को अभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से धनु राशि वाले जातक को विशेष लाभ की प्राप्ति होती है.

मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों को सावन के महीने में सोमवार के दिन गंगाजल में काले तिल और बेलपत्र मिलकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. इस उपाय को करने से शनि की बाधा दूर होती है. जिससे जीवन में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली आती है.


कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों को सावन के महीने में श्रावण सोमवार के दिन गंगाजल में कच्चा दूध मिलाकर शिवजी को अर्पित करने चाहिए. इसके साथ ही इस राशि वाले जातक को भांग धतूरा और बेलपत्र का भी अभिषेक करना चाहिए.

मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों को सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए सोमवार के दिन जल में शहद सुगंध द्रव्य दूर्वा और अक्षत डालकर भोलेनाथ का अभिषेक करें. ऐसा करने से जातक की मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

सावन कब से शुरू हो रहा है, सावन सोमवार तारीख और पूजा विधि, श्रावण मास का महत्व जानें - Shravan Maas 2024 Date
Sagar Shiv Abhishek: जंगल-जंगल इकट्ठा किए 21 ट्राली बेलपत्र, चार दिन में छांटे 2 लाख 17 हजार, फिर हुआ भगवान शिव अभिषेक
Sawan Somwar 2023: महाकाल की झलक पाकर भक्त भावविभोर, VIDEO में आप भी करें पट खुलने से लेकर भस्मआरती के दर्शन









रायपुर: 22 जुलाई से सावन का शुभ महीना शुरू होने जा रहा है जो 19 अगस्त तक रहेगा. सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की पूरे विधि विधान से पूजा आराधना की जाती है. इस दौरान शिव मंदिरों में महीने भर भक्तों की भीड़ सबसे ज्यादा देखने को मिलती है. भक्त और जातक अपने अपने तरीके से भोलेनाथ को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं.

भांग धतूरा और बेलपत्र बनाएंगे बिगड़े काम (ETV Bharat)

राशि के अनुसार करिए शिव की पूजा: भगवान भोलेनाथ को राशि के अनुसार कैसे प्रसन्न किया जाए, जिससे भगवान भोलेनाथ भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूरी करें. साल 2024 के सावन के महीने में पांच सोमवार पड़ने वाले हैं और यह महीना 29 दिनों का रहने वाला है. 29 दिनों के इस सावन महीने में अगर आप बताए गए विधि विधान से पूजा अर्चना करेंगे तो निश्चित शिव की कृपा आप पर होगी.


मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों को सावन के महीने में सोमवार के दिन शिवलिंग को जल शहद और सुगंध से अभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से जातक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और उनके बिगड़े काम बनते हैं.

वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों को सावन के महीने में सोमवार के दिन कच्चे दूध से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से जातक की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है.

मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों को सावन के महीने में सोमवार के दिन गंगाजल दूर्वा डालकर भगवान शिव का अभिषेक करने से उन्हें शुभ और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.

कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों को सावन के महीने में सोमवार के विशेष अवसर पर कच्चे दूध में मिश्री मिलाकर शिवजी का अभिषेक और पूजन करने पर जातक को काफी हद तक मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है.

सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों को सावन के महीने में सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ को आम का रस अर्पित करना चाहिए. इसके साथ ही महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से जातक को अपने जीवन में लाभ देखने को मिल सकता है.

कन्या राशि: सावन के महीने में कन्या राशि वाले जातकों को सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर गंगाजल बेलपत्र और सुगंध मिलकर भगवान शिव का अभिषेक करें. इस उपाय को करने से जातक को कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.

तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों को सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ को जल भस्म सफेद चंदन का अभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से तुला राशि वाले जातकों के जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों को सावन सोमवार के दिन गंगाजल में लाल रंग के फूल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक पूजन करना चाहिए. ऐसा करने से वृश्चिक राशि वाले जातकों के ऊपर भगवान भोलेनाथ की कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहती है.

धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों को सावन महीने के सोमवार के दिन गंगाजल में केसर मिलाकर भगवान भोलेनाथ को अभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से धनु राशि वाले जातक को विशेष लाभ की प्राप्ति होती है.

मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों को सावन के महीने में सोमवार के दिन गंगाजल में काले तिल और बेलपत्र मिलकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. इस उपाय को करने से शनि की बाधा दूर होती है. जिससे जीवन में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली आती है.


कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों को सावन के महीने में श्रावण सोमवार के दिन गंगाजल में कच्चा दूध मिलाकर शिवजी को अर्पित करने चाहिए. इसके साथ ही इस राशि वाले जातक को भांग धतूरा और बेलपत्र का भी अभिषेक करना चाहिए.

मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों को सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए सोमवार के दिन जल में शहद सुगंध द्रव्य दूर्वा और अक्षत डालकर भोलेनाथ का अभिषेक करें. ऐसा करने से जातक की मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

सावन कब से शुरू हो रहा है, सावन सोमवार तारीख और पूजा विधि, श्रावण मास का महत्व जानें - Shravan Maas 2024 Date
Sagar Shiv Abhishek: जंगल-जंगल इकट्ठा किए 21 ट्राली बेलपत्र, चार दिन में छांटे 2 लाख 17 हजार, फिर हुआ भगवान शिव अभिषेक
Sawan Somwar 2023: महाकाल की झलक पाकर भक्त भावविभोर, VIDEO में आप भी करें पट खुलने से लेकर भस्मआरती के दर्शन









ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.