सवाई माधोपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 10 करोड़ 50 लाख 60 हजार रुपए के लेनदेन का हिसाब बरामद हुआ. पुलिस की ओर से आरोपी सट्टोरियों की शिनाख्त सार्वजनिक की गई. साथ ही बताया गया कि मौके से आरोपी प्रकाश ठाकुर निवासी न्यू कॉलोनी गुमानपुरा कोटा, हरीश त्रिकोटिया निवासी त्रिवेणी आवास बजरंग नगर बोरखेडा कोटा, लोकेश कुमार वनवानी निवासी बजरंग नगर कोटा और नितीन व्यास निवासी लाडपुरा करबला कोटा को गिरफ्तार किया गया है.
कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर शहर स्थित एक लग्जरी होटल में आरोपियों ने वीआईपी कमरे किराए पर ले रखे थे. आरोपी होटल के कमरे से ही आईपीएल क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे. वहीं, मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह मीणा और पुलिस उपाधीक्षक शहर हेमेंद्र शर्मा के सुपरवीजन और कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित पुलिस टीम ने होटल के कमरे में कार्रवाई कर सट्टोरियों के पास से 12 मोबाइल फोन, दो लेपटॉप सहित अन्य उपकरण जब्त किए. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 करोड़ 50 लाख 60 हजार रुपए के लेनदेन का हिसाब भी पकड़ा है.
इसे भी पढ़ें - IPL क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते 6 आरोपी गिरफ्तार - Online Betting In Jaipur
पुलिस पूछताछ में सट्टोरियों ने बताया कि विक्की निवासी व्यावर व भरत निवासी भीलवाड़ा आईपीएल क्रिकेट सट्टा गिरोह के सरगना हैं. पुलिस के अनुसार गिरोह के प्रत्येक सदस्य का अपना-अपना कार्य विभाजन था. नितीन व्यास का काम रजिस्टर में एंट्री करना, हरीश का कार्य लेपटॉप चलाना, लोकेश का काम आउटगोइंग कॉल पर भाव बताना था. सट्टोरियों की ओर से फोन लाइन लेकर इंटरनेट के जरिए संपर्क में रहकर विभिन्न मोबाइल फोनों व फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त की गई सिमों, लेपटॉप, स्पीकर, रजिस्टर, पैन आदि का उपयोग कर आईपीएल मैच पर सट्टे की लगाई और खाईवाली कर लोगों से धोखाधड़ी की जा रही थी. इस पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच मलारना डूंगर थानाधिकारी रामनाथ सिंह द्वारा की जा रही है. पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.