ETV Bharat / state

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के तुगलकाबाद में तीन मोहल्ला क्लीनिक का किया उद्घाटन, लोगों को मिलेगा फायदा - Mohalla Clinic in Tughlakabad

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया है. उन्होंने तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में तीन मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया. इस दौरान स्थानीय विधायक सहीराम पहलवान भी मौजूद रहे.

delhi news
मोहल्ला क्लीनिक (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2024, 10:56 PM IST

तुगलकाबाद में तीन मोहल्ला क्लीनिक (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में तीन मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का मुख्यमंत्री जेल में हो, उपमुख्यमंत्री जेल में हो, स्वास्थ्य मंत्री जेल में हो उस पार्टी का क्या हसर होता है. इसका आप अंदाजा लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि या तो पार्टी खत्म हो जाती है या फिर सरकार ही गिर जाती है. मगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी जनता के हित के लिए विकास कार्य कर रही है. जिसका आज ताजा उदाहरण तीन मोहल्ला क्लीनिक लोगों को नए उपहार के रूप में दिए गए. इस दौरान स्थानीय विधायक सहीराम पहलवान भी मौजूद रहे.

उन्होंने कहा कि तुगलकाबाद विधानसभा इलाके में तीन मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया. यह एयर कंडीशन वाला मोहल्ला क्लीनिक है, जिसमें विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध है, जिससे जनता को लाभ होगा. तुगलकाबाद क्षेत्र में झुग्गी कैंप बड़ी संख्या में है. उसी को ध्यान में रखते हुए मोहल्ला क्लीनिक खोला गया है. इसके खुलने के बाद जनता को इसका लाभ होगा. लोग अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का इलाज यहां पर करा सकेंगे.

वहीं आप विधायक सहीराम पहलवान ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब से सरकार में आए हैं तब से दिल्ली की जनता की सेवा कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल सरकार ने हमारे क्षेत्र को बड़ा उपहार दिया है. इस क्षेत्र में तीन मोहल्ला क्लीनिक शुरू किया है, जिससे क्षेत्र वासियों को लाभ होगा. तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा झुग्गीवासी रहते हैं, जिन्हें इलाज के लिए बड़े-बड़े अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते थे. इसी कारण इन इलाके में मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं. जहां उन्हें मुफ्त इलाज, मुफ्त दवाइयां, मुफ्त टेस्ट भी करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के मोती नगर में दो मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन, हजारों लोगों को मिलेगा फायदा

ये भी पढ़ें: विभिन्न मोहल्ला क्लिनिक में 63 प्रतिशत लोगों के गए बिना ही बड़ी संख्या में लैब ने कर दी फर्जी जांच, जांच में मिले सबूत

तुगलकाबाद में तीन मोहल्ला क्लीनिक (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में तीन मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का मुख्यमंत्री जेल में हो, उपमुख्यमंत्री जेल में हो, स्वास्थ्य मंत्री जेल में हो उस पार्टी का क्या हसर होता है. इसका आप अंदाजा लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि या तो पार्टी खत्म हो जाती है या फिर सरकार ही गिर जाती है. मगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी जनता के हित के लिए विकास कार्य कर रही है. जिसका आज ताजा उदाहरण तीन मोहल्ला क्लीनिक लोगों को नए उपहार के रूप में दिए गए. इस दौरान स्थानीय विधायक सहीराम पहलवान भी मौजूद रहे.

उन्होंने कहा कि तुगलकाबाद विधानसभा इलाके में तीन मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया. यह एयर कंडीशन वाला मोहल्ला क्लीनिक है, जिसमें विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध है, जिससे जनता को लाभ होगा. तुगलकाबाद क्षेत्र में झुग्गी कैंप बड़ी संख्या में है. उसी को ध्यान में रखते हुए मोहल्ला क्लीनिक खोला गया है. इसके खुलने के बाद जनता को इसका लाभ होगा. लोग अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का इलाज यहां पर करा सकेंगे.

वहीं आप विधायक सहीराम पहलवान ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब से सरकार में आए हैं तब से दिल्ली की जनता की सेवा कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल सरकार ने हमारे क्षेत्र को बड़ा उपहार दिया है. इस क्षेत्र में तीन मोहल्ला क्लीनिक शुरू किया है, जिससे क्षेत्र वासियों को लाभ होगा. तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा झुग्गीवासी रहते हैं, जिन्हें इलाज के लिए बड़े-बड़े अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते थे. इसी कारण इन इलाके में मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं. जहां उन्हें मुफ्त इलाज, मुफ्त दवाइयां, मुफ्त टेस्ट भी करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के मोती नगर में दो मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन, हजारों लोगों को मिलेगा फायदा

ये भी पढ़ें: विभिन्न मोहल्ला क्लिनिक में 63 प्रतिशत लोगों के गए बिना ही बड़ी संख्या में लैब ने कर दी फर्जी जांच, जांच में मिले सबूत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.