नई दिल्ली: बस मार्शलों की बहाली न करने पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में प्रेस वार्ता कर एलजी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. भारद्वाज ने कहा कि कल बस मार्शलों के साथ बर्बरता की गई. पुलिस ने बस मार्शलों को घसीटा. पुलिस बस में डालकर उन्हें थाने भी ले गई. उन्होंने कहा कि इस बार एलजी की वजह से दिल्ली में बीजेपी चुनाव हारेगी.
उन्होंने कहा कि विधानसभा में सर्वसम्मति से तय हुआ था कि 3 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक उपराज्यपाल से मिलने जाएंगे और बस मार्शलों को बहाल करने की प्रक्रिया को पूरा करेंगे. जहां पर जरूरत होगी आम आदमी पार्टी के मंत्री सभी फ़ाइल पर हस्ताक्षर करने को तैयार है. कल आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री बस मार्शल के साथ एलजी ऑफिस पहुंचे. लेकिन बीजेपी का एक भी विधायक एलजी कार्यालय नहीं आया.
दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए तमाम कर्मियों की तनख़्वाह BJP के LG साहब द्वारा रोक दी गई, उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया।
— AAP (@AamAadmiParty) October 4, 2024
BJP के LG विनय सक्सेना साहब हज़ारों की संख्या में संविदा कर्मियों को बेरोज़गार करने में जुटे हुए हैं।
कल हज़ारों बस मार्शल अपना हक़ मांग रहे थे लेकिन LG साहब… pic.twitter.com/BX8LpEI7w7
कल हजारों बस मार्शल भाजपा के विधायकों का इंतजार कर रहे थे, लेकिन बीजेपी के विधयकों ने फोन नहीं उठाया. ये सभी बहुत गरीब परिवार से हैं. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 2 साल से जब से वीके सक्सेना दिल्ली के एलजी बने हैं तब से हजारों संविदा कर्मचारियों को निकाला जा चुका है. दिल्ली के अस्पतालों में पर्ची बनाने, डेटा एंट्री करने वालों का वेतन रोक दिया गया है. हमने वेतन दिलाया तो फिर वेतन रोक दिया गया. इस तरह अन्य संस्थाओं से संविदा कर्मचारियों को निकाला गया. हर मौके पर दिल्ली के संविदा कर्मचारियों को निकालकर उन्हें बेरोजगार किया गया है.
कल LG के घर के बाहर BJP का कोई विधायक और नेता क्यों नहीं था? बस मार्शलों की बहाली के लिए हमारी सरकार ने कई बार पत्र लिखे, विधानसभा में प्रस्ताव पास किया।
— AAP (@AamAadmiParty) October 4, 2024
लेकिन इन बस मार्शलों की बहाली LG साहब के हस्ताक्षर के बाद ही हो सकती है, लेकिन वह नहीं चाहते हैं कि इन गरीब मार्शलों का भला… pic.twitter.com/IW6YFDUdpi
एक तरफ एलजी और दूसरी तरफ हजारों बेरोजगार हैं: मंत्री भारद्वाज ने कहा कि कल 1 तरह हजारों बस मार्शल अपना हक मांग रहे थे. दूसरी ओर एलजी ने मिलने का समय नहीं दिया. ऊपर से एलजी ने मौके पर पुलिस भेज दी. बहुत ही बर्बरता के साथ पुलिस ने बस मार्शलों को घसीटा. पुलिस बस में डालकर थाने भी ले गई. एलजी अपनी तानाशाही कर रहे हैं. आज वह लोगों को नौकरी से निकाल रहे हैं और बेरोजगारी दिल्ली सरकार पर थोप दी जाती है. आज 1 तरफ दिल्ली के गरीब व बेजगार लोग हैं तो दूसरी तरफ एलजी हैं. इसमें लोगों की जीत होगी. एलजी को हारना पड़ेगा.
एलजी की वजह से भाजपा दिल्ली का चुनाव हारेगी: सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव पर कहा कि उपराज्यपाल ने सेक्शन 487 का उल्लंघन कर ये चुनाव कराया था. आखिर क्या इमरजेंसी थी कि एलजी ने कहा कि रात में 10:00 बजे ही चुनाव कराओ. और अगले दिन सुबह चुनाव करा लिया. इन्होंने प्रजातंत्र को खत्म किया. एलजी की तानाशाही की वजह से इस बार भारतीय जनता पार्टी दिल्ली का विधानसभा चुनाव हारेगी.
ये भी पढे़ं: