ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार का हरियाणा पर मनमानी का आरोप, सौरभ भारद्वाज बोले- अब 100 MGD से बहुत कम पानी भेजा जा रहा - delhi water crisis

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी 21 जून से हरियाणा सरकार से पानी की मांग को लेकर अनशन कर रही हैं. इस बीच सौरभ भारद्वाज ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि जब से आतिशी ने अनशन शुरू किया है तब से हरियाणा सरकार ने दिल्ली का पानी और कम कर दिया है.

delhi news
सौरभ भारद्वाज का आरोप (ANI)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 23, 2024, 12:26 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 2:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पेयजल संकट से लाखों लोग जूझ रहे हैं. इसको लेकर राजनीति बी चरम पर है. अब आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने दिल्ली के 4.83 लाख लोगों का पानी रोक दिया है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने हरियाणा सरकार पर 28 लाख लोगों का पानी रोकने का आरोप लगाया था. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पानी की समस्या लेकर भाजपा पर हमला किया है. उन्होंने दावा किया है कि जब से आतिशी ने अनशन शुरू किया है तब से हरियाणा सरकार ने दिल्ली का पानी और कम कर दिया है.

सौरभ भारद्वाज ने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली में उत्तर प्रदेश और हरियाणा से पानी आता है. हरियाणा दिल्ली को 613 मिलियन गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) पानी देता है, लेकिन 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से हरियाणा सरकार सिर्फ 513 एमजीडी पानी दे रही है. इससे दिल्ली में पेयजल संकट गहराया हुआ है. 21 जून से 17 एमजीडी पानी देना और काम कर दिया है. यानी की चार लाख 83 लोगों का पानी रोक लिया गया है. इससे दिल्ली में पेयजल संकट और गहरा हो गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा और पीएम मोदी एक राष्ट्र की बात करते हैं, लेकिन दिल्ली के लोगों के साथ अत्याचार कर रहे हैं. आज भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा सरकार दिल्ली के हक का पानी नहीं दे रही है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में पाताल की ओर जा रहा पानी, 6 साल में 11 मीटर गिरा जलस्तर

आम आदमी पार्टी के विधायक आज पानी की मांग को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात करेंगे. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इससे पहले वह आतिशी के साथ उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मिल चुके हैं. उपराज्यपाल ने तीन कैमरे से हमारी मीटिंग को रिकॉर्ड कराया था. हम लोग इसे सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं, जिससे कि जनता को पता चल जाए कि दिल्ली में पानी का संकट क्यों है और क्या षड्यंत्र रचा जा रहा है. उपराज्यपाल एक्सपोज हो जाएंगे. इसलिए यह वीडियो रिकॉर्डिंग सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में जल संकट को लेकर AAP ने एलजी को लिखी चिट्ठी, पार्टी के सांसद व विधायक सुबह 11 बजे करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पेयजल संकट से लाखों लोग जूझ रहे हैं. इसको लेकर राजनीति बी चरम पर है. अब आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने दिल्ली के 4.83 लाख लोगों का पानी रोक दिया है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने हरियाणा सरकार पर 28 लाख लोगों का पानी रोकने का आरोप लगाया था. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पानी की समस्या लेकर भाजपा पर हमला किया है. उन्होंने दावा किया है कि जब से आतिशी ने अनशन शुरू किया है तब से हरियाणा सरकार ने दिल्ली का पानी और कम कर दिया है.

सौरभ भारद्वाज ने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली में उत्तर प्रदेश और हरियाणा से पानी आता है. हरियाणा दिल्ली को 613 मिलियन गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) पानी देता है, लेकिन 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से हरियाणा सरकार सिर्फ 513 एमजीडी पानी दे रही है. इससे दिल्ली में पेयजल संकट गहराया हुआ है. 21 जून से 17 एमजीडी पानी देना और काम कर दिया है. यानी की चार लाख 83 लोगों का पानी रोक लिया गया है. इससे दिल्ली में पेयजल संकट और गहरा हो गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा और पीएम मोदी एक राष्ट्र की बात करते हैं, लेकिन दिल्ली के लोगों के साथ अत्याचार कर रहे हैं. आज भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा सरकार दिल्ली के हक का पानी नहीं दे रही है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में पाताल की ओर जा रहा पानी, 6 साल में 11 मीटर गिरा जलस्तर

आम आदमी पार्टी के विधायक आज पानी की मांग को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात करेंगे. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इससे पहले वह आतिशी के साथ उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मिल चुके हैं. उपराज्यपाल ने तीन कैमरे से हमारी मीटिंग को रिकॉर्ड कराया था. हम लोग इसे सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं, जिससे कि जनता को पता चल जाए कि दिल्ली में पानी का संकट क्यों है और क्या षड्यंत्र रचा जा रहा है. उपराज्यपाल एक्सपोज हो जाएंगे. इसलिए यह वीडियो रिकॉर्डिंग सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में जल संकट को लेकर AAP ने एलजी को लिखी चिट्ठी, पार्टी के सांसद व विधायक सुबह 11 बजे करेंगे मुलाकात

Last Updated : Jun 23, 2024, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.