नई दिल्लीः मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को जमानत मिलने के बाद देर रात 9.15 बजे दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल से बाहर आ गए. ED ने उन्हें मई 2022 में गिरफ्तार किया था. जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने खुशी का इजहार किया. उन्हें जेल से लेने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित कई नेता गए थे. तिहाड़ जेल से बाहर निकलते ही जैन ने सिसोदिया और सिंह को गले लगाया और समर्थकों की भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
जेल से बाहर आए जैन ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि उन्हें मोहल्ला क्लीनिक और यमुना नदी सफाई जैसी AAP सरकार की परियोजनाओं को रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया था. पूर्व मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें और अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जैसे AAP नेताओं को देश में आम लोगों को राजनीति में शामिल होने से रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया था.
“मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं। मैं बेहद खुश हूं।
— AAP (@AamAadmiParty) October 18, 2024
हम लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, एक ईमानदार व्यक्ति को इतने समय तक जेल में रखना देश के लिए एक ग़लत उदाहरण है"
— पूनम जैन, सत्येंद्र जैन जी की धर्मपत्नी pic.twitter.com/K3TUC0GKCo
केजरीवाल को बदनाम करने के लिए हुई थी गिरफ्तारीः उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी (जैन) गिरफ्तारी केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश का हिस्सा है, जो यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि सरकार आम आदमी के लिए काम करे, न कि कुछ चुनिंदा लोगों के लिए.
तिहाड़ जेल के बाहर AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ से जैन ने कहा, "हम अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और आम आदमी के लिए काम करेंगे."
अरविंद केजरीवाल जी ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि हम दबेंगे नहीं। हमने अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी, इसलिए उन्होंने हमें सलाखों के पीछे डाल दिया।
— AAP (@AamAadmiParty) October 18, 2024
सत्येंद्र जैन को क्यों गिरफ्तार किया गया? ताकि मोहल्ला क्लीनिक ना बन जाये, दिल्ली के अस्पतालों में 18,000 Beds बढ़ाये जा रहे थे, ऐसा… pic.twitter.com/kHC4RJwhty
आम आदमी राजनीति में आकर इनकी भ्रष्ट दुकानदारी ना बंद कर दे इसलिए इन्होंने हमें जेल में डाला।
— AAP (@AamAadmiParty) October 18, 2024
ये देश के सभी Resources सिर्फ़ दो लोगों को ही दे रहे हैं जबकि अरविंद केजरीवाल जी सभी के लिए काम कर रहे हैं।
ये लड़ाई दो लोगों के लिए काम करने वाली सरकार Vs Arvind Kejriwal के बीच की है।… pic.twitter.com/uS3SdGwqMe
आप नेता के घर आने पर उनकी पत्नी ने कहा, 'सत्येंद्र एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, राजनेता नहीं': जमानत मिलने के बाद जैन की बेटी ने कहा, "ऐसा लग रहा है कि हमारे लिए दिवाली जल्दी आ गई है." उन्होंने अपने पिता की कानूनी लड़ाई के खत्म होने पर राहत और खुशी जाहिर की. जैन की पत्नी ने कहा, "मैं इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रही थी. सत्येंद्र राजनेता नहीं हैं, वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और वह समाज के लिए योगदान देना जारी रखेंगे."
BJP वाले अरविंद केजरीवाल जी को बदनाम करना चाहते हैं और उन्हें अपने जैसा दिखाना चाहते हैं। ऐसा नहीं है। अगर ऐसा होता तो अरविंद केजरीवाल जी कभी जेल नहीं जाते, बल्कि पलटी मार जाते।
— AAP (@AamAadmiParty) October 18, 2024
-@SatyendarJain pic.twitter.com/3paVcJ8oul
" हमारा हीरो वापस आ गया है।" pic.twitter.com/sH2sVmoWKI
— Manish Sisodia (@msisodia) October 18, 2024
उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए कठिन रहा है, लेकिन मुझे पता था कि सत्येंद्र ने कुछ भी गलत नहीं किया है. मैं उन सभी लोगों के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहती हूं जो इस कठिन समय में हमारे साथ खड़े रहे."
यह भी पढ़ेंः Delhi: UPSC, जीईई, नीट की मुफ्त में करें कोचिंग, जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना लेकर आई AAP सरकार