रायपुर: गुरुवार का पवित्र दिन भगवान विष्णु के लिए समर्पित है. श्री हरि विष्णु सृष्टि के संचालक एवं निर्देशक माने जाते हैं. श्री हरि विष्णु को पीला रंग बहुत प्रिय माना जाता है. आज के बेसन मोदक बूंदी आदि के लड्डू को भी खाने का विधान है.
गुरुवार व्रत के दिन क्या खाएं: गुरुवार के दिन चना दाल का सेवन करना चाहिए. इन सभी खाद्य पदार्थों को खाने से पहले पूरी श्रद्धा के साथ सुबह श्री हरि विष्णु की पूजा करें. उनको भोग लगाएं. भोग में केला, अनानास, संतरा समेत पीले रंग के सभी फलों को अर्पित किया जा सकता है. इन फलों का सेवन करना शुभ माना गया है. साथ ही सूखे मेवे में काजू, किशमिश, मुनक्का, बादाम, अंजीर, अखरोट, पिस्ता आदि का सेवन करना चाहिए. भोजन में सभी तरह के पौष्टिक पदार्थ खाना शुभ माना गया है. इस दिन पीली वस्तुओं का उपयोग और दान करना चाहिए, इससे कल्याण होता है.
गुरुवार व्रत के दिन क्या नहीं खाएं: गुरुवार के दिन हरी मूंग की दाल का सेवन नहीं करना चाहिए. अनआर्गेनिक खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए. डिब्बा बंद एवं फास्ट फूड का सेवन पूरी तरह से वर्जित माना गया है. गुरुवार के शुभ दिन फास्ट फूड बाहर के बने हुए भोजन का सेवन पूर्णता निषेध माना गया है. इस दिन घर में बने भोज्य पदार्थों का ही सेवन श्रद्धापूर्वक करना चाहिए.
नोट: यहां प्रस्तुत सारी बातें पंडित जी की तरफ से बताई गई बातें हैं. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.