बिलासपुर : 18 दिसंबर के दिन देशभर में संत सिरोमणी बाबा गुरु घासीदास की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. लेकिन इस बार बिलासपुर में सतनामी समाज ने गुरु घासीदास बाबा की रैली का आयोजन नहीं किया है. इस साल सतनामी समाज के लोग महंतबाड़ा मे एकत्र होकर वहां पूजा अर्चना कर उत्सव मना रहे हैं.
सतनामी समाज नहीं निकालेगी शोभायात्रा : सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष सागर बंजारे ने ईटीवी से चर्चा में कहा कि हमारे समाज के द्वारा निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष शोभायात्रा का आयोजन नहीं किया जायेगा. कारण यह है कि हमारे सतनामी समाज के कुछ निर्दोष भाई जेल मे बंद हैं. मामले में 350 के आसपास लोगों पर एफआईआर दर्ज है, जिसमें से 187 लोग जेल के अंदर हैं. शोभायात्रा में रकम खर्च होता है, उसे हम अपने निर्दोष पीड़ित परिवारों को देना चाहते हैं.
हमारे समाज के शोभायात्रा में हर साल करीब 5 से लाख रूपये खर्च आता है. यह राशि उन पीड़ित परिवारों को देगें, जिनके परिजन बलौदाबाजार आगजनी केस में जेल के अंदर बंद हैं. ताकि जेल में बंद हमारे निर्दोष भाईयों के परिजनों को ऐसा न लगे कि समाज में हमारा कोई नहीं है : सागर बंजारे, जिला अध्यक्ष, सतनामी समाज बिलासपुर
जैतखाम में तोड़फोड़ करने पर विवाद : सतनामी समाज का कहना है कि इसी साल मई जून महीने के दौरान गिरौधपुरी धाम में स्थित जैतखाम को आसामाजिक तत्वों ने छतिग्रस्त कर दिया था. इस पर सतनामी समाज की ओर से प्रसाशन को जांच कमेटी गठन करने मांग किया गया, लेकिन कोई जांच कमेटी का गठन नहीं हुआ. इसे लेकर हमारे सामाज के तरफ से ज्ञापन भी सौंपा गया. बलौदाबाजर में समाज की रैली के दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज किया. इसी दौरान वहां आगजनी की घटना हुई.
इस केस में अभी तक फोटो फुटेज नहीं मिला, जिसमे हमारे सतनामी समाज के लोग दोषी पाए गए हों. वे सभी लोग निर्दोष हैं. इसी कारण से इस बार शोभायात्रा नहीं निकाल रहे हैं : सागर बंजारे, जिला अध्यक्ष, सतनामी समाज बिलासपुर
बिलासपुर में हर साल गुरु घासीदास बाबा की जयंती बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर पूरे शहर में शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है, जिसमें शहर सहित जिलेभर के सतनामी समाज के लोग शामिल होते हैं. लेकिन इस बार समाज के लोगों ने