सतना। जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. नागौद पौड़ी चौकी से एनडीपीएस के मुलजिम को सतना कोर्ट लेकर जा रहा पुलिस का बोलेरो वाहन पेड़ से टकरा गया. हादसे में एक आरक्षक की मौत हो गई. जबकि 2 पुलिसकर्मी और आरोपी घायल हो गया. हालत गंभीर होने पर दोनों पुलिस कर्मियों को सतना जिला अस्पताल से रीवा रेफर किया गया है. वहीं आरोपी का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. बताया जा रहा है की बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है.
पेड़ से टकराया पुलिस का वाहन
जानकारी के मुताबिक, सतना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहावल मोड़ के पास शनिवार शाम को भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में नागौद थाना क्षेत्र पोड़ी चौकी के पुलिस चौकी से एनडीपीएस के आरोपी को पुलिस न्यायालय सतना लेकर आ रही थी. इसी दौरान सोहावल मोड़ के पास पुलिस कर्मियों का बोलेरो वाहन पेड़ से टकरा गया. इस घटना में पोड़ी चौकी प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी और एनडीपीएस का आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों में चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अरुण त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक पंकज मिश्रा, आरक्षक क्रांति मिश्रा और एनडीपीएस का आरोपी सूर्य प्रताप शामिल है. इलाज के दौरान आरक्षक क्रांति मिश्रा की मौत हो गई.
Also Read: मैहर के पास भीषण रोड एक्सीडेंट, ट्रक में पीछे से जा घुसी तेज रफ्तार कार, 2 की मौके पर मौत 2 गंभीर विदिशा में कार की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, एक अन्य हादसे में 8 लोग घायल |
बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा
बताया जा रहा है की बोलेरो की रफ्तार तेज थी और सामने से एक बाइक सवार आ गया था, जिसे बचाने के चक्कर में बोलेरो अनियंत्रित हुई और सड़क के बीचों-बीच लगे पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की बोलेरो पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. इसके साथ ही बोलेरो में सवार चौकी प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी और एक आरोपी घायल हो गए. चौकी प्रभारी सहित दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सतना जिला चिकित्सालय से रीवा रेफर कर दिया गया है. वहीं आरोपी सूर्य प्रताप को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
आला अधिकारी पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी लगते ही जिला अस्पताल में सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित सीएसपी, नागौद एसडीओपी, आर. आई , डीसीपी ट्रैफिक सहित शहर के तीनों थाना प्रभारी और भारी संख्या में पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंच गया. हालांकि पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका उपचार जारी है.