ETV Bharat / state

'डकैती का अड्डा बन गया है अंचल कार्यालय, बिना रिश्वत काम नहीं होता', RJD विधायक का बड़ा आरोप - Rajesh Kumar Gupta - RAJESH KUMAR GUPTA

Sasaram MLA: सासाराम के विधायक राजेश कुमार गुप्ता का गुस्सा उस वक्त सातवें आसमान पर पहुंच गया जब वे लोगों की शिकायतों के बाद अचानक अंचल कार्यालय पहुंच गए. आरजेडी विधायक ने कहा कि जब से नए सीओ आए हैं मेरे पास हर रोज दो से चार लोग शिकायत लेकर आते हैं. यहां घूसखोरी नहीं डकैती हो रही है.

zonal office Sasaram
विधायक राजेश कुमार गुप्ता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2024, 5:21 PM IST

सासाराम के RJD विधायक का गंभीर आरोप (ETV Bharat)

रोहतास: बिहार में सासाराम के राजद विधायक राजेश कुमार गुप्ता शनिवार को पूरे फॉर्म में दिखे. अचानक सासाराम के अंचल कार्यालय पहुंच गए और औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय डकैतों का अड्डा हो गया है. यहां खुलेआम डकैती होती है. हर काम के बदले सिर्फ और सिर्फ रिश्वत मांगी जाती है. बिना रिश्वत यहां पब्लिक का कोई भी काम नहीं होता है.

अचानक अंचल कार्यालय पहुंचे आरजेडी विधायक: दअरसल जिला मुख्यालय सासाराम के अंचल कार्यालय का शनिवार को स्थानीय राजद के विधायक राजेश गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजद विधायक ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी कि जमीन के दाखिल खारिज के नाम पर लोगों से नाजायज पैसा वसूला जा रहा है. हर काम के एवज में यहां पैसे की डिमांड की जाती है.

सीओ पर विधायक ने लगाए गंभीर आरोप: उन्होंने बताया कि इस शिकायत पर वह आज अचानक अंचल कार्यालय पहुंचे और कर्मियों से बात की. इस दौरान अंचलाधिकारी के छुट्टी पर रहने की बात कही गई. उन्होंने अंचल कार्यालय में जमीन संबंधी काम करने आए लोगों की फरियाद सुनी और जल्द से जल्द काम करने का भरोसा दिया.

zonal office Sasaram
अचानक अंचल कार्यालय पहुंचे आरजेडी विधायक (ETV Bharat)

"अंचल कार्यालय से शिकायत आ रही थी कि दाखिल खारिज और रसीद कटवाने में लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. नाजायज वसूली की भी शिकायत मिल रही थी. इसी शिकायत पर कार्यालय पहुंचे और कर्मियों से जानकारी ली. सीओ साहब हैं नहीं पता नहीं कहां रहते हैं. अक्सर गायब रहते हैं. उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं है. जब देखिए तो छुट्टी पर रहते हैं या रहते हैं तो मोबाइल ऑफ रखते हैं."- राजेश गुप्ता, राजद विधायक MLA, सासाराम

म्यूटेशन को लेकर विधायक ने कही ये बात: विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि सासाराम का अंचल कार्यालय डकैती का अड्डा बन गया है. यहां हर काम के एवज में रुपए के डिमांड की जाती है. जब से नए सीओ साहब आए हैं तब से लगातार शिकायत मिल रही है. म्यूटेशन के नाम पर रुपए ऐंठे जाते हैं.बिना रुपये लिए कर्मी पब्लिक का काम नहीं करते हैं, पैसे की उगाही की जाती है.

zonal office Sasaram
सासाराम के विधायक राजेश कुमार गुप्ता (ETV Bharat)

CO का फोन था बंद : हालांकि पूरे मामले पर प्रतिक्रिया लेने के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता ने सासाराम सर्किल ऑफिसर को फोन किया. हालांकि अधिकारी का सरकारी नंबर पर बंद मिला. इसके बाद बीडियो से इसपर प्रतिक्रिया ली.

''सर्किल ऑफिसर दो दिनों की छुट्टी पर हैं. वह विभागीय कार्य देख रहे हैं. ऐसे में सीओ पर जो आरोप लगाए गए हैं, उस बाबत सीओ साहब ही जवाब दे पाएंगे.''- जनार्दन तिवारी, बीडीओ, सासाराम

ये भी पढ़ें

बेतिया पीएचसी पहुंचे DM, निरीक्षण में 6 कर्मचारी सात दिन से गायब, रजिस्टर से काटी हाजरी - Bettiah DM inspected PHC

सासाराम के RJD विधायक का गंभीर आरोप (ETV Bharat)

रोहतास: बिहार में सासाराम के राजद विधायक राजेश कुमार गुप्ता शनिवार को पूरे फॉर्म में दिखे. अचानक सासाराम के अंचल कार्यालय पहुंच गए और औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय डकैतों का अड्डा हो गया है. यहां खुलेआम डकैती होती है. हर काम के बदले सिर्फ और सिर्फ रिश्वत मांगी जाती है. बिना रिश्वत यहां पब्लिक का कोई भी काम नहीं होता है.

अचानक अंचल कार्यालय पहुंचे आरजेडी विधायक: दअरसल जिला मुख्यालय सासाराम के अंचल कार्यालय का शनिवार को स्थानीय राजद के विधायक राजेश गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजद विधायक ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी कि जमीन के दाखिल खारिज के नाम पर लोगों से नाजायज पैसा वसूला जा रहा है. हर काम के एवज में यहां पैसे की डिमांड की जाती है.

सीओ पर विधायक ने लगाए गंभीर आरोप: उन्होंने बताया कि इस शिकायत पर वह आज अचानक अंचल कार्यालय पहुंचे और कर्मियों से बात की. इस दौरान अंचलाधिकारी के छुट्टी पर रहने की बात कही गई. उन्होंने अंचल कार्यालय में जमीन संबंधी काम करने आए लोगों की फरियाद सुनी और जल्द से जल्द काम करने का भरोसा दिया.

zonal office Sasaram
अचानक अंचल कार्यालय पहुंचे आरजेडी विधायक (ETV Bharat)

"अंचल कार्यालय से शिकायत आ रही थी कि दाखिल खारिज और रसीद कटवाने में लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. नाजायज वसूली की भी शिकायत मिल रही थी. इसी शिकायत पर कार्यालय पहुंचे और कर्मियों से जानकारी ली. सीओ साहब हैं नहीं पता नहीं कहां रहते हैं. अक्सर गायब रहते हैं. उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं है. जब देखिए तो छुट्टी पर रहते हैं या रहते हैं तो मोबाइल ऑफ रखते हैं."- राजेश गुप्ता, राजद विधायक MLA, सासाराम

म्यूटेशन को लेकर विधायक ने कही ये बात: विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि सासाराम का अंचल कार्यालय डकैती का अड्डा बन गया है. यहां हर काम के एवज में रुपए के डिमांड की जाती है. जब से नए सीओ साहब आए हैं तब से लगातार शिकायत मिल रही है. म्यूटेशन के नाम पर रुपए ऐंठे जाते हैं.बिना रुपये लिए कर्मी पब्लिक का काम नहीं करते हैं, पैसे की उगाही की जाती है.

zonal office Sasaram
सासाराम के विधायक राजेश कुमार गुप्ता (ETV Bharat)

CO का फोन था बंद : हालांकि पूरे मामले पर प्रतिक्रिया लेने के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता ने सासाराम सर्किल ऑफिसर को फोन किया. हालांकि अधिकारी का सरकारी नंबर पर बंद मिला. इसके बाद बीडियो से इसपर प्रतिक्रिया ली.

''सर्किल ऑफिसर दो दिनों की छुट्टी पर हैं. वह विभागीय कार्य देख रहे हैं. ऐसे में सीओ पर जो आरोप लगाए गए हैं, उस बाबत सीओ साहब ही जवाब दे पाएंगे.''- जनार्दन तिवारी, बीडीओ, सासाराम

ये भी पढ़ें

बेतिया पीएचसी पहुंचे DM, निरीक्षण में 6 कर्मचारी सात दिन से गायब, रजिस्टर से काटी हाजरी - Bettiah DM inspected PHC

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.