ETV Bharat / state

हरियाणा में सर्वखापों ने महापंचायत में बीजेपी को वोट नहीं देने का किया फैसला, बोले- हर वर्ग के साथ सरकार ने किया अन्याय - Sarvakhaps Mahapanchayat in Dadri - SARVAKHAPS MAHAPANCHAYAT IN DADRI

Sarvakhaps Mahapanchayat in Dadri: हरियाणा में चुनाव के चलते बीजेपी को एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. बीजेपी से खफा सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत ने सर्वसम्मति से बीजेपी को वोट नहीं देने की रणनीति बनाई है. खापों का कहना है बीजेपी ने हर वर्ग के साथ अन्याय किया है.

Sarvakhaps Mahapanchayat in Dadri
Sarvakhaps Mahapanchayat in Dadri (ईटीवी दादरी)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 6, 2024, 1:23 PM IST

चरखी दादरी: सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत ने सर्वसम्मति से भाजपा और जजपा के प्रत्याशियों को लोकसभा में वोट नहीं देने का निर्णय लिया है. साथ ही खापों की अगुवाई में ग्रामीण स्तर के अलावा शहर में वार्ड स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा. कमेटियां 8 मई से फील्ड में उतरेंगी और लोगों को खापों के निर्णय बारे अवगत करवाएंगी. सर्वखापों ने निर्णय लिया कि भाजपा व जजपा के प्रत्याशियों को हराने वाले किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने का आह्वान किया जाएगा.'

बीजेपी को नहीं देंगे वोट': दादरी के स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत का आयोजन फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. महापंचायत में फोगाट खाप के अलावा सांगवान, श्योराण, धनखड़, सतगामा, हवेली सहित दर्जनभर खापों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि भी पहुंचे. करीब तीन घंटे चली महापंचायत में प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखे. महापंचायत में बनी कमेटी ने मंथन कर निर्णय लिया कि भाजपा और जजपा के प्रत्याशियों को वोट नहीं करेंगे.

'हर वर्ग के साथ सरकार ने किया अन्याय': दरअसल, खापों का कहना है कि सरकार ने किसान, खिलाड़ी, कर्मचारी सहित हर वर्ग के साथ अन्याय किया है औऱ इसलिए लोकसभा चुनाव में वोटिंग न करके वो इसका बदला लेंगे. पहली बार खाप पंचायतों ने चुनाव के दौरान ऐसा फैसला लेना पड़ रहा है. पंचायत के दौरान गांव व शहर में वार्ड स्तर पर समितियां बनाकर गांव-गांव लोगों को भाजपा-जजपा के खिलाफ वोट करने का आह्वान किया जाएगा.

'जो बीजेपी नेताओं को हराने में सक्षम होगा उसका होगा समर्थन': फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने महापंचायत के निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वखापों ने कर्मचारी व सामाजिक संगठनों ने सर्वसम्मति से भाजपा-जजपा नेताओं को वोट नहीं देने का निर्णय लिया और उनके कार्यक्रमों से दूरी बनाई जाएगी. जो इन पार्टियों के प्रत्याशियों को हराने में सक्षम होगा, उसी का समर्थन किया जाएगा. इसके अलावा गांव व वार्ड स्तर पर कमेटियों का गठन करके फील्ड में लोगों को जागरूक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अंबाला लोकसभा सीट: बीजेपी प्रत्याशी बंतो कटारिया और कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी के बीच मुकाबला - Ambala Lok Sabha seat

ये भी पढ़ें:TMC विधायक के बयान पर विज का पलटवार, बोले- देश में नफरत का जहर घोलना चाहता है इंडी गठबंधन, ओवैसी पर भी साधा निशाना - Anil Vij on TMC MLA Statement

चरखी दादरी: सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत ने सर्वसम्मति से भाजपा और जजपा के प्रत्याशियों को लोकसभा में वोट नहीं देने का निर्णय लिया है. साथ ही खापों की अगुवाई में ग्रामीण स्तर के अलावा शहर में वार्ड स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा. कमेटियां 8 मई से फील्ड में उतरेंगी और लोगों को खापों के निर्णय बारे अवगत करवाएंगी. सर्वखापों ने निर्णय लिया कि भाजपा व जजपा के प्रत्याशियों को हराने वाले किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने का आह्वान किया जाएगा.'

बीजेपी को नहीं देंगे वोट': दादरी के स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत का आयोजन फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. महापंचायत में फोगाट खाप के अलावा सांगवान, श्योराण, धनखड़, सतगामा, हवेली सहित दर्जनभर खापों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि भी पहुंचे. करीब तीन घंटे चली महापंचायत में प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखे. महापंचायत में बनी कमेटी ने मंथन कर निर्णय लिया कि भाजपा और जजपा के प्रत्याशियों को वोट नहीं करेंगे.

'हर वर्ग के साथ सरकार ने किया अन्याय': दरअसल, खापों का कहना है कि सरकार ने किसान, खिलाड़ी, कर्मचारी सहित हर वर्ग के साथ अन्याय किया है औऱ इसलिए लोकसभा चुनाव में वोटिंग न करके वो इसका बदला लेंगे. पहली बार खाप पंचायतों ने चुनाव के दौरान ऐसा फैसला लेना पड़ रहा है. पंचायत के दौरान गांव व शहर में वार्ड स्तर पर समितियां बनाकर गांव-गांव लोगों को भाजपा-जजपा के खिलाफ वोट करने का आह्वान किया जाएगा.

'जो बीजेपी नेताओं को हराने में सक्षम होगा उसका होगा समर्थन': फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने महापंचायत के निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वखापों ने कर्मचारी व सामाजिक संगठनों ने सर्वसम्मति से भाजपा-जजपा नेताओं को वोट नहीं देने का निर्णय लिया और उनके कार्यक्रमों से दूरी बनाई जाएगी. जो इन पार्टियों के प्रत्याशियों को हराने में सक्षम होगा, उसी का समर्थन किया जाएगा. इसके अलावा गांव व वार्ड स्तर पर कमेटियों का गठन करके फील्ड में लोगों को जागरूक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अंबाला लोकसभा सीट: बीजेपी प्रत्याशी बंतो कटारिया और कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी के बीच मुकाबला - Ambala Lok Sabha seat

ये भी पढ़ें:TMC विधायक के बयान पर विज का पलटवार, बोले- देश में नफरत का जहर घोलना चाहता है इंडी गठबंधन, ओवैसी पर भी साधा निशाना - Anil Vij on TMC MLA Statement

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.