गौरेला पेंड्रा मरवाही: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान शनिवार की तीन बजे चुनाव आयोग करेगा. चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कोरब लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय धुआंधार प्रचार में जुट गई हैं. जीपीएम पहुंचीं सरोज पांडेय ने कहा कि पांच सालों में कोरबा लोकसभा सीट पर विकास का काम नहीं हुआ. बीजेपी की केंद्र में सरकार बनते ही विकास के काम तेजी से होने शुरु हो जाएंगे. पांच सालों में यहां की सांसद ज्योत्सना महंत ने विकास के कामों से मुंह मोड़ लिया था. जनता वोट से अब इसका जवाब देने के लिए तैयार है.
प्रचार के मैदान में उतरीं सरोज पांडेय: मरवाही विधानसभा में प्रचार के दौरान सरोज पांडेय बरौर मंदिर भी पहुंचीं. बरौर मंदिर में सरोज पांडेय ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. महिला कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान सरोज पांडेय ने कहा कि मोदी जी आपके लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं. महतारी वंदन योजना से लेकर किसान सम्मान निधि तक आपकी आय को बढ़ाने का साधन है.
ज्योत्सना मंहत पर निशाना: कोरबा लोकसभा क्षेत्र में विकास नहीं होने पर सरोज पांडेय ने कहा कि पांच साल से यहां की सांसद ज्योत्सना महंत हैं. इसके पहले भी कांग्रेस के सांसद यहां से रहे. सांसद को पांच करोड़ की सांसद निधि मिलती है. पांच करोड़ में कितना विकास यहां हुआ ये हर कोई जानता है. जनता अब इस चुनाव में कांग्रेस से उसका हिसाब मांग रही है. चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस इलेक्टोरल बॉन्ड का मुद्दा उठा रही है उससे कुछ हासिल नहीं होगा. कांग्रेस के पास मैदान में उतरने का कोई नैतिक मुद्दा नहीं है.