ETV Bharat / state

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद तोड़ा मौन व्रत, अब सरस्वती देवी को वापस घर लाने के लिए सैकड़ों परिवार वाले अयोध्या रवाना - Saraswati Devi of Dhanbad - SARASWATI DEVI OF DHANBAD

Saraswati Devi silence fast. धनबाद की सरस्वती देवी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 30 सालों तक मौन व्रत रखा था. अयोध्या में उन्होंने अपना मौन व्रत तोड़ा. जिसके बाद अब उन्हें वापस घर लाने के लिए उनके परिवार के लोग धनबाद से अयोध्या रवाना हुए हैं.

Saraswati Devi silence fast
सरस्वती देवी को वापस लाने घरवाले अयोध्या रवाना (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 30, 2024, 11:17 AM IST

Updated : May 30, 2024, 12:22 PM IST

धनबाद: मौन व्रत तोड़ने के बाद सरस्वती देवी को धनबाद वापस लाने के लिए बुधवार रात उनके परिवार के करीब 200 लोग अयोध्या रवाना हुए हैं. इस दौरान धनबाद स्टेशन का माहौल राममय हो गया, लोग भगवान राम के जयकारे लगा रहे थे. लोग काफी उत्साहित दिखे. सरस्वती देवी को वापस धनबाद लाने के लिये उनके बेटा, बहु, बेटी, नाती, पोती सहित अन्य परिचय के लोग रवाना हुए हैं.

सरस्वती देवी को वापस लाने घरवाले अयोध्या रवाना (ईटीवी भारत)

गौरतलब हो कि कोयलांचल धनबाद में सरस्वती देवी को मौनी देवी के नाम से जाना जाता है. अयोध्या में बाबरी ढांचा को तोड़ा गया था, तभी से सरस्वती देवी ने मौन व्रत धारण कर लिया था. उनका संकल्प था कि जब अयोध्या में राम मंदिर मन जाएगा, तभी वह अपना मौन व्रत खोलेंगी. जब इस साल 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम लला का प्राण प्रतिष्ठा हुआ, तो उस कार्यक्रम में सरस्वती देवी को भी आमंत्रित किया गया. अयोध्या पहुंचने के बाद सरस्वती देवी ने 30 सालों बाद अपना मौन व्रत तोड़ा.

मौन व्रत तोड़ने के बाद से सरस्वती देवी अभी तक अयोध्या में ही निवास कर रही हैं. काफी समय बीतने के बाद अब उनके परिवार के लोगों ने उन्हें लाने के लिए प्रस्थान किया है.

सरस्वती देवी के बेटे हरिओम अग्रवाल ने बताया कि मां मौन व्रत तोड़कर पहली बार धनबाद आ रही हैं. धनबाद से सैकड़ों लोग उन्हें वापस लाने के लिए अयोध्या जा रहे हैं. इस दौरान ट्रेन को रंग-बिरंगे गुब्बारों से भी सजाया गया है.

वहीं सरस्वती देवी की नतनी ने बताया कि उनकी नानी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 30 वर्षों तक मौन व्रत रखा. अब परिवार के लोग उन्हें वापस लाने के लिए अयोध्या जा रहे हैं. परिवार में राम भक्ति का माहौल है. नानी की भक्ति के कारण घर में हमेशा राममय माहौल रहता है. सभी उन्हें वापस लाने के लिए उत्साहित हैं.

यह भी पढ़ें: 30 साल तक मौनव्रत का तप हुआ सफल, राम मंदिर के उद्घाटन का मिला न्योता, भगवान के नाम से टूटेगा व्रत

यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के बाद ही टूटेगा मौन व्रत, 30 वर्ष से मौन हैं सरस्वती

यह भी पढ़ें: हजारीबाग में धूमधाम से निकला रामनवमी जुलूस, 100 से ज्यादा झांकियों ने मोहा लोगों का मन - Ram Navami 2024

धनबाद: मौन व्रत तोड़ने के बाद सरस्वती देवी को धनबाद वापस लाने के लिए बुधवार रात उनके परिवार के करीब 200 लोग अयोध्या रवाना हुए हैं. इस दौरान धनबाद स्टेशन का माहौल राममय हो गया, लोग भगवान राम के जयकारे लगा रहे थे. लोग काफी उत्साहित दिखे. सरस्वती देवी को वापस धनबाद लाने के लिये उनके बेटा, बहु, बेटी, नाती, पोती सहित अन्य परिचय के लोग रवाना हुए हैं.

सरस्वती देवी को वापस लाने घरवाले अयोध्या रवाना (ईटीवी भारत)

गौरतलब हो कि कोयलांचल धनबाद में सरस्वती देवी को मौनी देवी के नाम से जाना जाता है. अयोध्या में बाबरी ढांचा को तोड़ा गया था, तभी से सरस्वती देवी ने मौन व्रत धारण कर लिया था. उनका संकल्प था कि जब अयोध्या में राम मंदिर मन जाएगा, तभी वह अपना मौन व्रत खोलेंगी. जब इस साल 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम लला का प्राण प्रतिष्ठा हुआ, तो उस कार्यक्रम में सरस्वती देवी को भी आमंत्रित किया गया. अयोध्या पहुंचने के बाद सरस्वती देवी ने 30 सालों बाद अपना मौन व्रत तोड़ा.

मौन व्रत तोड़ने के बाद से सरस्वती देवी अभी तक अयोध्या में ही निवास कर रही हैं. काफी समय बीतने के बाद अब उनके परिवार के लोगों ने उन्हें लाने के लिए प्रस्थान किया है.

सरस्वती देवी के बेटे हरिओम अग्रवाल ने बताया कि मां मौन व्रत तोड़कर पहली बार धनबाद आ रही हैं. धनबाद से सैकड़ों लोग उन्हें वापस लाने के लिए अयोध्या जा रहे हैं. इस दौरान ट्रेन को रंग-बिरंगे गुब्बारों से भी सजाया गया है.

वहीं सरस्वती देवी की नतनी ने बताया कि उनकी नानी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 30 वर्षों तक मौन व्रत रखा. अब परिवार के लोग उन्हें वापस लाने के लिए अयोध्या जा रहे हैं. परिवार में राम भक्ति का माहौल है. नानी की भक्ति के कारण घर में हमेशा राममय माहौल रहता है. सभी उन्हें वापस लाने के लिए उत्साहित हैं.

यह भी पढ़ें: 30 साल तक मौनव्रत का तप हुआ सफल, राम मंदिर के उद्घाटन का मिला न्योता, भगवान के नाम से टूटेगा व्रत

यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के बाद ही टूटेगा मौन व्रत, 30 वर्ष से मौन हैं सरस्वती

यह भी पढ़ें: हजारीबाग में धूमधाम से निकला रामनवमी जुलूस, 100 से ज्यादा झांकियों ने मोहा लोगों का मन - Ram Navami 2024

Last Updated : May 30, 2024, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.