छपरा: सारण के नए एसपी कुमार आशीष, पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में आ गए हैं. सबसे पहले उन्होंने एसपी डॉ गौरव मंगला से पदभार ग्रहण किया. जिसके बाद जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने देर रात जिलाधिकारी और पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ साढा स्थित बाजार समिति मतगणना केंद्र के बज्र गृह का निरीक्षण किया.
एसपी ने बज्र गृह का किया निरीक्षण: मतगणना केंद्र के बज्र गृह के निरीक्षण के दौैरान एसपी कुमार आशीष ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तरह से जानकारी ली. इसके साथ ही उपस्थित पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए पूरी सतर्कता बरतने को कहा.
अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश: गौरतलब है कि सारण के नए एसपी के रूप में योगदान करते ही उन्होंने अपराध नियंत्रण और सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की है और जिले में विधि व्यवस्था को पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है. उनके निर्देश के बाद सभी अधिकारी भी एक्शन में नजर आ रहे हैं.
सारण हिंसा के बाद डॉ गौरव मंगला पर कार्रवाई: दरअसल सारण के पूर्व एसपी डॉ गौरव मंगला को सारण में चुनाव के बाद हुई हिंसा और एक युवक की हत्या के बाद आगजनी और उपद्रव के कारण राज्य सरकार की अनुशंसा पर चुनाव आयोग के निर्देश पर पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह मुजफ्फरपुर में पदस्थापित रेल एसपी कुमार आशीष को नया एसपी बनाया गया है. कुमार आशीष 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, वह इसके पहले कई जिलों के एसपी का पदभार संभाल चुके हैं और काफी कर्मठ पुलिस अधिकारी माने जाते हैं.