ETV Bharat / state

लोक सभा चुनाव की तैयारियां तेज, सारण एसपी ने थाना और आसपास के क्षेत्रों का किया निरीक्षण - mashrak police station

Saran SP Inspection: लोक सभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. सारण एसपी ने मशरख थाना और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और संबंधित लोगों को कई जरूरी दिशा निर्देश जारी किए.

लोक सभा चुनाव
सारण में लोक सभा चुनाव की तैयारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 6:06 PM IST

छपरा: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमले में तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में सारण पुलिस अधीक्षक ने मशरक थाना परिसर और आस पास के इलाके का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान, थानाध्यक्ष धनंजय राय मौजूद रहें. एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के थानों का निरीक्षण किया जा रहा है.

एसपी ने किया मशरक थाना का निरीक्षण: एसपी डॉ गौरव मंगला ने मशरक थाना पहुंचते ही थाना परिसर का निरीक्षण किया. मौते पर उन्होंने थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और सभी को दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस बल पूरी तरह से तत्पर हो जाएं. थाने में आने वाली रिपोर्ट पर थानाध्यक्ष गंभीरता बढ़ाए और चुनाव संबधित प्रतिवेदन समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

हथियार का सत्यापन नहीं कराने पर कार्रवाई: उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर हथियार का सत्यापन तेजी से करें. जो हथियार का सत्यापन नहीं कराएंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई के प्रतिवेदन करें. जिस व्यक्ति पर लोकसभा चुनाव में हथियार से माहौल खराब करने से संबंधित सूचना आती है, उसके हथियार का लाइसेंस रद्द करने के लिए प्रस्ताव बढ़ाएं ताकि लोकसभा चुनाव से पहले वैसे व्यक्ति का लाइसेंस रद्द कराया जा सके.

'चुनाव में गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं': एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि थाना क्षेत्र के गांवों से आसूचना संग्रह तेजी से करें और मिली आसूचना के अनुसार त्वरित कार्रवाई भी करें. थाना क्षेत्र के गांवों में वैसे अवांछनीय तत्वों को चिन्हित करें, जिनसे चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी हो सकती है. साथ ही उन पर विधि-सम्मत कारवाई करें.

"चुनाव को लेकर सभी लोग पूरी तरह से तैयार हो जाएं. सारण, सिवान और गोपालगंज सीमा एरिया के थानाध्यक्ष से सम्पर्क बनाएं रखें और सूचना का आदान-प्रदान करें. वहीं सीमा पर जितने भी चेक पोस्ट हैं, वहां सीमावर्ती थाना के थानाध्यक्ष से मिलकर चेकिंग अभियान में तेजी लाएं. चुनाव को लेकर गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है."- डॉ गौरव मंगला, एसपी

ये भी पढ़ें: EVM की बजाय बैलेट पेपर से हो लोकसभा चुनाव', बिहार की इस बड़ी पार्टी ने इलेक्शन कमीशन को दिया सुझाव

छपरा: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमले में तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में सारण पुलिस अधीक्षक ने मशरक थाना परिसर और आस पास के इलाके का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान, थानाध्यक्ष धनंजय राय मौजूद रहें. एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के थानों का निरीक्षण किया जा रहा है.

एसपी ने किया मशरक थाना का निरीक्षण: एसपी डॉ गौरव मंगला ने मशरक थाना पहुंचते ही थाना परिसर का निरीक्षण किया. मौते पर उन्होंने थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और सभी को दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस बल पूरी तरह से तत्पर हो जाएं. थाने में आने वाली रिपोर्ट पर थानाध्यक्ष गंभीरता बढ़ाए और चुनाव संबधित प्रतिवेदन समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

हथियार का सत्यापन नहीं कराने पर कार्रवाई: उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर हथियार का सत्यापन तेजी से करें. जो हथियार का सत्यापन नहीं कराएंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई के प्रतिवेदन करें. जिस व्यक्ति पर लोकसभा चुनाव में हथियार से माहौल खराब करने से संबंधित सूचना आती है, उसके हथियार का लाइसेंस रद्द करने के लिए प्रस्ताव बढ़ाएं ताकि लोकसभा चुनाव से पहले वैसे व्यक्ति का लाइसेंस रद्द कराया जा सके.

'चुनाव में गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं': एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि थाना क्षेत्र के गांवों से आसूचना संग्रह तेजी से करें और मिली आसूचना के अनुसार त्वरित कार्रवाई भी करें. थाना क्षेत्र के गांवों में वैसे अवांछनीय तत्वों को चिन्हित करें, जिनसे चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी हो सकती है. साथ ही उन पर विधि-सम्मत कारवाई करें.

"चुनाव को लेकर सभी लोग पूरी तरह से तैयार हो जाएं. सारण, सिवान और गोपालगंज सीमा एरिया के थानाध्यक्ष से सम्पर्क बनाएं रखें और सूचना का आदान-प्रदान करें. वहीं सीमा पर जितने भी चेक पोस्ट हैं, वहां सीमावर्ती थाना के थानाध्यक्ष से मिलकर चेकिंग अभियान में तेजी लाएं. चुनाव को लेकर गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है."- डॉ गौरव मंगला, एसपी

ये भी पढ़ें: EVM की बजाय बैलेट पेपर से हो लोकसभा चुनाव', बिहार की इस बड़ी पार्टी ने इलेक्शन कमीशन को दिया सुझाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.