ETV Bharat / state

मिनी गन फैक्ट्री में हथियार देखकर पुलिस के होश उड़े, मुंगेर से आकर मिस्त्री बनाते थे पिस्टल - saran mini gun factories seized

mini gun factory in saran: सारण में पुलिस ने हथियार तस्करी के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया है. मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया. मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनके पास से भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार के अलावा कारतूस बरामद किये गये हैं. पढ़ें पूरी खबर.

सारण में मिनी गन फैक्ट्री
सारण में मिनी गन फैक्ट्री (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 30, 2024, 6:20 PM IST

सारण: बिहार के सारण में मिनी गन फैक्ट्री पकड़ायी है. पुलिस की सक्रियता से अवैध हथियार बनाने वाली मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी गई है. पुलिस ने फैक्ट्री संचालक मरहौरा के विक्रमपुर निवासी अखिलेश सिंह सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. मढ़ौरा थाना क्षेत्र के रूप रहीमपुर पकड़ी गई फैक्ट्री का कनेक्शन मुंगेर से जुड़ा है. गिरफ्तार पांच में चार लोग मुंगेर के रहने वाले हैं.

हथियार के जखीरा के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार: मढ़ौरा थाना क्षेत्र के रूप रहीमपुर में छापेमारी के दौरान अवैध मिनी गन फैक्ट्री में छापेमारी की गई. छापेमारी में अवैध अर्ध निर्मित हथियार देखकर पुलिस भी हक्काबक्का रह गई. सारण एसपी कुमार आशीष प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इस अवैध मिनी गन फैक्ट्री में इतना सामान था कि पुलिस उसे पूरी तरह से कार्यालय ला नहीं पाई है. यहां से लगभग 75 अर्ध निर्मित हथियार को पुलिस कार्यालय लाया गया.

हथियार के साथ लेथ मशीन
हथियार के साथ लेथ मशीन (ETV Bharat)

"अवैध मिनी गन फैक्ट्री पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यहां से 75 अर्ध निर्मित हथियार सहित कई हथियार बनाने के औजार बरामद किये गये हैं. इस कार्रवाई में नरेश पासवान डीएसपी मरोड़ा मुकेश कुमार, मढ़ौरा थानाध्यक्ष विपिन कुमार, अंचल निरीक्षक अजय कुमार के कोलकाता एवं बिहार एसटीएफ की टीम भी शामिल थे." -डाक्टर कुमार आशीष, एसपी सारण

सारण मिनी फैक्ट्री का कनेक्शन मुंगेर से : एसपी ने बताया कि बंगाल एसटीएफ, बिहार एसटीएफ और सारण एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में की गई छापेमारी में यह सफलता मिली है. यह फैक्ट्री काफी समय से सुनसान इलाके में चलाई जा रही थी. इसमें फेवर ब्लॉक बनाने वाली फ्लाई ऐश की फैक्ट्री थी और उसी के परिसर में मिनी गन फैक्ट्री चलाई जाती थी. खास बात यह है कि फैक्ट्री में मुंगेर से यहां आकर हथियार बनाने वाले मिस्त्री भी शामिल हैं.

सारण में मिनी गन फैक्ट्री में बरामद हथियार
सारण में मिनी गन फैक्ट्री में बरामद हथियार (ETV Bharat)

75 अर्ध निर्मित पिस्तौल बरामद: एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में अखिलेश सिंह रूप रहीमपुर मरावला, मोहम्मद चांद कासिम बाजार मुंगेर, मोहम्मद परवेज कासिम बाजार मुंगेर, साहिल अख्तर कासिम बाजार मुंगेर, इरफान कासिम बाजार मुंगेर का रहने वाला है. पुलिस ने छापेमारी में हथियार बनाने के उपकरण 75 अर्ध निर्मित पिस्तौल सहित जनरेटर पानी का मोटर, जैक लेथ मशीन, तीन जिंदा कारतूस एक पूर्ण निर्मित पिस्टल और दो बाइक को बरामद किया है.

ये भी पढ़ें
सुपौल में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, संचालक पिता-पुत्र गिरफ्तार - Mini gun factory in Supaul

मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद, दो गिरफ्तार - Busted Mini Gun Factory

लोकसभा चुनाव से पहले मुंगेर पुलिस ने 2 मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, मकान मालिक समेत 3 गिरफ्तार - Busted Mini Gun Factory

जहानाबाद में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, कट्टा और गन बनाने के औजार के साथ संचालक गिरफ्तार - Mini gun factory busted

सारण: बिहार के सारण में मिनी गन फैक्ट्री पकड़ायी है. पुलिस की सक्रियता से अवैध हथियार बनाने वाली मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी गई है. पुलिस ने फैक्ट्री संचालक मरहौरा के विक्रमपुर निवासी अखिलेश सिंह सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. मढ़ौरा थाना क्षेत्र के रूप रहीमपुर पकड़ी गई फैक्ट्री का कनेक्शन मुंगेर से जुड़ा है. गिरफ्तार पांच में चार लोग मुंगेर के रहने वाले हैं.

हथियार के जखीरा के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार: मढ़ौरा थाना क्षेत्र के रूप रहीमपुर में छापेमारी के दौरान अवैध मिनी गन फैक्ट्री में छापेमारी की गई. छापेमारी में अवैध अर्ध निर्मित हथियार देखकर पुलिस भी हक्काबक्का रह गई. सारण एसपी कुमार आशीष प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इस अवैध मिनी गन फैक्ट्री में इतना सामान था कि पुलिस उसे पूरी तरह से कार्यालय ला नहीं पाई है. यहां से लगभग 75 अर्ध निर्मित हथियार को पुलिस कार्यालय लाया गया.

हथियार के साथ लेथ मशीन
हथियार के साथ लेथ मशीन (ETV Bharat)

"अवैध मिनी गन फैक्ट्री पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यहां से 75 अर्ध निर्मित हथियार सहित कई हथियार बनाने के औजार बरामद किये गये हैं. इस कार्रवाई में नरेश पासवान डीएसपी मरोड़ा मुकेश कुमार, मढ़ौरा थानाध्यक्ष विपिन कुमार, अंचल निरीक्षक अजय कुमार के कोलकाता एवं बिहार एसटीएफ की टीम भी शामिल थे." -डाक्टर कुमार आशीष, एसपी सारण

सारण मिनी फैक्ट्री का कनेक्शन मुंगेर से : एसपी ने बताया कि बंगाल एसटीएफ, बिहार एसटीएफ और सारण एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में की गई छापेमारी में यह सफलता मिली है. यह फैक्ट्री काफी समय से सुनसान इलाके में चलाई जा रही थी. इसमें फेवर ब्लॉक बनाने वाली फ्लाई ऐश की फैक्ट्री थी और उसी के परिसर में मिनी गन फैक्ट्री चलाई जाती थी. खास बात यह है कि फैक्ट्री में मुंगेर से यहां आकर हथियार बनाने वाले मिस्त्री भी शामिल हैं.

सारण में मिनी गन फैक्ट्री में बरामद हथियार
सारण में मिनी गन फैक्ट्री में बरामद हथियार (ETV Bharat)

75 अर्ध निर्मित पिस्तौल बरामद: एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में अखिलेश सिंह रूप रहीमपुर मरावला, मोहम्मद चांद कासिम बाजार मुंगेर, मोहम्मद परवेज कासिम बाजार मुंगेर, साहिल अख्तर कासिम बाजार मुंगेर, इरफान कासिम बाजार मुंगेर का रहने वाला है. पुलिस ने छापेमारी में हथियार बनाने के उपकरण 75 अर्ध निर्मित पिस्तौल सहित जनरेटर पानी का मोटर, जैक लेथ मशीन, तीन जिंदा कारतूस एक पूर्ण निर्मित पिस्टल और दो बाइक को बरामद किया है.

ये भी पढ़ें
सुपौल में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, संचालक पिता-पुत्र गिरफ्तार - Mini gun factory in Supaul

मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद, दो गिरफ्तार - Busted Mini Gun Factory

लोकसभा चुनाव से पहले मुंगेर पुलिस ने 2 मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, मकान मालिक समेत 3 गिरफ्तार - Busted Mini Gun Factory

जहानाबाद में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, कट्टा और गन बनाने के औजार के साथ संचालक गिरफ्तार - Mini gun factory busted

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.