ETV Bharat / state

'भाजपा वाले 'गुंडे' हैं, भद्दी-भद्दी गालियां दीं और मुझपर जानलेवा हमला किया गया,'- रोहिणी आचार्य - Rohini Acharya - ROHINI ACHARYA

Rohini Acharya: छपरा गोलीकांड पर रोहिणी आचार्य ने प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग डरे हुए हैं, लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने सोमवार को बूथ पर हुए उनके विरोध पर कहा कि क्या हम बूथ लूटने गए थे? बीजेपी के गुंडों ने मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दी गई और मुझपर जानलेवा हमला किया गया.

रोहिणी आचार्य का बीजेपी पर गंभीर आरोप
रोहिणी आचार्य का बीजेपी पर गंभीर आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 21, 2024, 1:25 PM IST

रोहिणी आचार्य का बीजेपी पर गंभीर आरोप (ETV Bharat)

पटना: छपरा में बीजेपी और जेडीयू समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प मामले में राजनीति शुरू हो गई है. सारण से राजद की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने इस मामले को लेकर सारा दोष बीजेपी पर मढ़ा है. रोहिणी आचार्य ने कहा है कि बीजेपी के लोग हार के डर से घबरा गए हैं.

'सब भाजपा वाले गुंडे हैं'- रोहिणी आचार्य: रोहिणी आचार्य ने कहा कि बीजेपी के गुंडों ने उनके तीन समर्थकों को गोली मारी है, जिसमें दो की मौत हो गई है. बीजेपी के लोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. रोहिणी आचार्य ने कहा कि कल की घटना में बीजेपी का हाथ है. जिस बूथ पर यह घटना घटी थी मैं वहां प्रत्याशी के रूप में देखने गई थी कि कैसा मतदान चल रहा है.

"बीजेपी के गुंडों ने इस तरीके की घटना की है. जब हम बूथ पर गए थे तब बीजेपी का एक गुंडा वहां पर बैठा था. हमने पूछा कि आपने वोट दिया तो यहां बैठकर क्या कर रहे हैं. इस पर भाजपा के कार्यकर्ता मुझे भद्दी-भद्दी गाली देने लगे. मुझपर हमला किया गया."- रोहिणी आचार्य, आरजेडी प्रत्याशी, सारण लोकसभा सीट

चुनावी रंजिश में फायरिंग: रोहिणी आचार्य ने कहा कि भाजपा के लोग हार से घबरा गए हैं इसीलिए उनपर जानलेवा हमला किया गया. उनको गाली दी गई और अब इस तरीके की घटना बीजेपी के कार्यकर्ता कर रहे हैं. बता दें कि सोमवार को छपरा में वोटिंग के दौरान दो बूथ पर राजद और बीजेपी के समर्थकों के बीच में हिंसक झड़प हुई थी.

दो की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार: इसी विवाद को लेकर आज सुबह छपरा के भिखारी ठाकुर चौक पर बीजेपी और राजद समर्थकों के बीच में हिंसक झड़प हुई. गोली चली जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है. गोली लगने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दो लोग जख्मी थे. अब रोहिणी आचार्य ने जानकारी दी है कि एक और आरजेडी कार्यकर्ता ने दम तोड़ दिया है. इस घटना के दो अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है और दो अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

इसे भी पढ़ें-

आप चले जाइए, 'बूथ नहीं छपाएगा', देखिए क्या हुआ जब रोहिणी आचार्य पहुंची मतदान केंद्र - Uproar In Chapra

सारण में चुनाव के बाद बवाल, गोलीबारी में एक युवक की मौत, 2 दिनों के लिए इंटरनेट बंद - Firing In Chapra

रोहिणी आचार्य का बीजेपी पर गंभीर आरोप (ETV Bharat)

पटना: छपरा में बीजेपी और जेडीयू समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प मामले में राजनीति शुरू हो गई है. सारण से राजद की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने इस मामले को लेकर सारा दोष बीजेपी पर मढ़ा है. रोहिणी आचार्य ने कहा है कि बीजेपी के लोग हार के डर से घबरा गए हैं.

'सब भाजपा वाले गुंडे हैं'- रोहिणी आचार्य: रोहिणी आचार्य ने कहा कि बीजेपी के गुंडों ने उनके तीन समर्थकों को गोली मारी है, जिसमें दो की मौत हो गई है. बीजेपी के लोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. रोहिणी आचार्य ने कहा कि कल की घटना में बीजेपी का हाथ है. जिस बूथ पर यह घटना घटी थी मैं वहां प्रत्याशी के रूप में देखने गई थी कि कैसा मतदान चल रहा है.

"बीजेपी के गुंडों ने इस तरीके की घटना की है. जब हम बूथ पर गए थे तब बीजेपी का एक गुंडा वहां पर बैठा था. हमने पूछा कि आपने वोट दिया तो यहां बैठकर क्या कर रहे हैं. इस पर भाजपा के कार्यकर्ता मुझे भद्दी-भद्दी गाली देने लगे. मुझपर हमला किया गया."- रोहिणी आचार्य, आरजेडी प्रत्याशी, सारण लोकसभा सीट

चुनावी रंजिश में फायरिंग: रोहिणी आचार्य ने कहा कि भाजपा के लोग हार से घबरा गए हैं इसीलिए उनपर जानलेवा हमला किया गया. उनको गाली दी गई और अब इस तरीके की घटना बीजेपी के कार्यकर्ता कर रहे हैं. बता दें कि सोमवार को छपरा में वोटिंग के दौरान दो बूथ पर राजद और बीजेपी के समर्थकों के बीच में हिंसक झड़प हुई थी.

दो की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार: इसी विवाद को लेकर आज सुबह छपरा के भिखारी ठाकुर चौक पर बीजेपी और राजद समर्थकों के बीच में हिंसक झड़प हुई. गोली चली जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है. गोली लगने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दो लोग जख्मी थे. अब रोहिणी आचार्य ने जानकारी दी है कि एक और आरजेडी कार्यकर्ता ने दम तोड़ दिया है. इस घटना के दो अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है और दो अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

इसे भी पढ़ें-

आप चले जाइए, 'बूथ नहीं छपाएगा', देखिए क्या हुआ जब रोहिणी आचार्य पहुंची मतदान केंद्र - Uproar In Chapra

सारण में चुनाव के बाद बवाल, गोलीबारी में एक युवक की मौत, 2 दिनों के लिए इंटरनेट बंद - Firing In Chapra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.