छपरा (सारण): बिहार के सारण जिले में लगातार पुल गिरने की घटनाएं हो रही हैं. दो दिन में तीसरा पुल गिरने के बाद सारण जिला प्रशासन हरकत में आया. बनियापुर प्रखंड के सरेह पंचायत में आज सुबह एक पुल गिरने के बाद जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ सारण के जिला अधिकारी अमन समीर घटना स्थल पर पहुंचे. वहां का निरीक्षण करने के बाद जांच के आदेश दिये.
पुल का होगा निरीक्षण: सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने आज बनियापुर प्रखंड में गंडकी नदी पर बनी पुलिया का स्थलीय निरीक्षण किया. उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल भी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को संयुक्त रूप से जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही गंडकी नदी पर बनी सभी पुलिया की अदतन स्थिति की जांच करने का भी निर्देश दिया है. गौरतलब है कि गंडकी नदी पर बने तीन पुल पिछले दो-तीन दिन में ध्वस्त हुए हैं.
बनियापुर में धाराशाई हुआ पुल: मानसून की पहली बारिश में ही सारण में एक के बाद एक अब तक तीन पुल नदी में समा चुके हैं. गुरुवार की सुबह बनियापुर में पुल ध्वस्त हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के कारण पुल की नींव कमजोर पड़ गई थी. उनका कहना था कि काफी समय से पुल जर्जर हालत में था. शिकायत के बावजूद उसको दुरुस्त करने की कोई कोशिश नहीं की गई. जिस वजह से यह भरभराकर गिर गया. यह पुल सरेह पंचायत के 7 गांवों को जोड़ता था.
बिहार में 12 पुल गिरे: बिहार में पिछले दो हफ्ते से औसतन रोज एक पुल नदी में समा रहा है. अब तक 12 पुल ध्वस्त हो चुके हैं. मंगलवार को सारण में जहां 2 पुल गिरे, वहीं सिवान में 3 पुल धाराशाई हो गए. अररिया, किशनगंज, मोतिहारी समेत कई जगहों पर पुल गिरने की घटना सामने आ चुकी है. इन घटनाओं के बाद बिहार में राजनीति गरमायी हुई है. विपक्ष सरकार पर गंभीर आरोप लगा रही है तो वहीं सत्ता पक्ष के लोग विपक्ष को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
- बिहार में एक और पुल नदी में समाया, देखिये छपरा में कैसे भरभराकर गिरा पुल - BRIDGE COLLAPSED
- ये बिहार के पुलों को लगी किसकी नजर! किशनगंज में एक और पुल का पिलर डेढ़ फीट तक धंसा - Kishanganj Bridge collapse
- बिहार में गिरते-बहते पुल! मधुबनी में पुल का गर्डर बहा, बिहार में 10 दिनों के अंदर पांच पुलों ने ली जल समाधि - Bridge Collapse in Madhubani
- रोहतास में सोन नदी पर निर्माणाधीन पुल के पिलर में आई दरार, क्या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 196 करोड़ का ब्रिज? - Crack in Pillar of Rohtas Bridger
- 'पुल निर्माण करना ही नहीं बल्कि बेहतर रखरखाव भी जरूरी', ग्रामीण कार्य विभाग को CM नीतीश का निर्देश - Bihar Bridge Collapse