ETV Bharat / state

गंडक पर बने सभी पुलों की होगी जांच, बनियापुर में ध्वस्त पुल के निरीक्षण के बाद डीएम ने दिये आदेश - DM inspected collapsed bridge

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 3:58 PM IST

Updated : Jul 4, 2024, 4:21 PM IST

Bridge Collapsed In Saran: बिहार में अब तक 12 पुल गिर चुके हैं. पिछले 24 घंटे में सारण में तीसरा पुल टूट गया. आज सुबह बनियापुर में भी एक पुल ढह गया, जबकि बुधवार को दो पुल टूट गया था. सारण के जिलाधिकारी ने ध्वस्त पुल का निरीक्षण किया और गंडकी नदी पर बने सभी पुल-पुलिया के जांच के आदेश दिये.

ध्वस्त पुल की जांच करते डीएम.
ध्वस्त पुल की जांच करते डीएम. (ETV Bharat)

छपरा (सारण): बिहार के सारण जिले में लगातार पुल गिरने की घटनाएं हो रही हैं. दो दिन में तीसरा पुल गिरने के बाद सारण जिला प्रशासन हरकत में आया. बनियापुर प्रखंड के सरेह पंचायत में आज सुबह एक पुल गिरने के बाद जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ सारण के जिला अधिकारी अमन समीर घटना स्थल पर पहुंचे. वहां का निरीक्षण करने के बाद जांच के आदेश दिये.

पुल की जांच करते डीएम.
पुल की जांच करते डीएम. (ETV Bharat)

पुल का होगा निरीक्षण: सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने आज बनियापुर प्रखंड में गंडकी नदी पर बनी पुलिया का स्थलीय निरीक्षण किया. उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल भी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को संयुक्त रूप से जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही गंडकी नदी पर बनी सभी पुलिया की अदतन स्थिति की जांच करने का भी निर्देश दिया है. गौरतलब है कि गंडकी नदी पर बने तीन पुल पिछले दो-तीन दिन में ध्वस्त हुए हैं.

नदी की स्थिति को देखते डीएम.
नदी की स्थिति को देखते डीएम. (ETV Bharat)

बनियापुर में धाराशाई हुआ पुल: मानसून की पहली बारिश में ही सारण में एक के बाद एक अब तक तीन पुल नदी में समा चुके हैं. गुरुवार की सुबह बनियापुर में पुल ध्वस्त हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के कारण पुल की नींव कमजोर पड़ गई थी. उनका कहना था कि काफी समय से पुल जर्जर हालत में था. शिकायत के बावजूद उसको दुरुस्त करने की कोई कोशिश नहीं की गई. जिस वजह से यह भरभराकर गिर गया. यह पुल सरेह पंचायत के 7 गांवों को जोड़ता था.

पुल की जांच करते डीएम.
पुल की जांच करते डीएम. (ETV Bharat)

बिहार में 12 पुल गिरे: बिहार में पिछले दो हफ्ते से औसतन रोज एक पुल नदी में समा रहा है. अब तक 12 पुल ध्वस्त हो चुके हैं. मंगलवार को सारण में जहां 2 पुल गिरे, वहीं सिवान में 3 पुल धाराशाई हो गए. अररिया, किशनगंज, मोतिहारी समेत कई जगहों पर पुल गिरने की घटना सामने आ चुकी है. इन घटनाओं के बाद बिहार में राजनीति गरमायी हुई है. विपक्ष सरकार पर गंभीर आरोप लगा रही है तो वहीं सत्ता पक्ष के लोग विपक्ष को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

छपरा (सारण): बिहार के सारण जिले में लगातार पुल गिरने की घटनाएं हो रही हैं. दो दिन में तीसरा पुल गिरने के बाद सारण जिला प्रशासन हरकत में आया. बनियापुर प्रखंड के सरेह पंचायत में आज सुबह एक पुल गिरने के बाद जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ सारण के जिला अधिकारी अमन समीर घटना स्थल पर पहुंचे. वहां का निरीक्षण करने के बाद जांच के आदेश दिये.

पुल की जांच करते डीएम.
पुल की जांच करते डीएम. (ETV Bharat)

पुल का होगा निरीक्षण: सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने आज बनियापुर प्रखंड में गंडकी नदी पर बनी पुलिया का स्थलीय निरीक्षण किया. उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल भी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को संयुक्त रूप से जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही गंडकी नदी पर बनी सभी पुलिया की अदतन स्थिति की जांच करने का भी निर्देश दिया है. गौरतलब है कि गंडकी नदी पर बने तीन पुल पिछले दो-तीन दिन में ध्वस्त हुए हैं.

नदी की स्थिति को देखते डीएम.
नदी की स्थिति को देखते डीएम. (ETV Bharat)

बनियापुर में धाराशाई हुआ पुल: मानसून की पहली बारिश में ही सारण में एक के बाद एक अब तक तीन पुल नदी में समा चुके हैं. गुरुवार की सुबह बनियापुर में पुल ध्वस्त हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के कारण पुल की नींव कमजोर पड़ गई थी. उनका कहना था कि काफी समय से पुल जर्जर हालत में था. शिकायत के बावजूद उसको दुरुस्त करने की कोई कोशिश नहीं की गई. जिस वजह से यह भरभराकर गिर गया. यह पुल सरेह पंचायत के 7 गांवों को जोड़ता था.

पुल की जांच करते डीएम.
पुल की जांच करते डीएम. (ETV Bharat)

बिहार में 12 पुल गिरे: बिहार में पिछले दो हफ्ते से औसतन रोज एक पुल नदी में समा रहा है. अब तक 12 पुल ध्वस्त हो चुके हैं. मंगलवार को सारण में जहां 2 पुल गिरे, वहीं सिवान में 3 पुल धाराशाई हो गए. अररिया, किशनगंज, मोतिहारी समेत कई जगहों पर पुल गिरने की घटना सामने आ चुकी है. इन घटनाओं के बाद बिहार में राजनीति गरमायी हुई है. विपक्ष सरकार पर गंभीर आरोप लगा रही है तो वहीं सत्ता पक्ष के लोग विपक्ष को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 4, 2024, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.