नई दिल्ली/चंडीगढ़ : पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाज़ी में मनु भाकर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतकर सरबजोत सिंह ने देश का मान बढ़ा दिया है. आज वे वापस देश लौट आए हैं.
#WATCH | Olympic medalist Sarabjot Singh, who won bronze in #ParisOlympics2024, receives a warm welcome at the Delhi airport. pic.twitter.com/VSyUYRbnht
— ANI (@ANI) August 1, 2024
सरबजोत सिंह का जोरदार स्वागत : पेरिस ओलिंपिक में 10 मीटर मिक्स डबल शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले सरबजोत का दिल्ली एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया. उनका वेलकम करने के लिए जमकर ढोल-नगाड़े बजाए गए. इसके बाद नई दिल्ली में खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने उनको सम्मानित भी किया.
#WATCH | Union Sports Minister Mansukh Mandaviya felicitates Olympic medalist Sarabjot Singh, who won bronze in the 10m Air Pistol Mixed team event at #ParisOlympic2024 pic.twitter.com/Ilg5KcrIlP
— ANI (@ANI) August 1, 2024
अंबाला में भी ग्रैंड वेलकम की तैयारी : हरियाणा के लाल सरबजोत के ग्रैंड स्वागत की अंबाला में भी तैयारी की गई है. भारत के धाकड़ निशानेबाज़ सरबजोत सिंह हरियाणा के अंबाला के बराड़ा ब्लॉक के धीन गांव के रहने वाले हैं. सरबजोत सिंह किसान जतिंदर सिंह और एक गृहिणी हरदीप कौर के बेटे हैं. उन्होंने अंबाला कैंट स्थित सेंट्रल फीनिक्स क्लब में कोच अभिषेक राणा एआर शूटिंग अकादमी से ट्रेनिंग ली है. सरबजोत सिंह के पिता ने पहले ही कहा है कि उनके वापस अंबाला लौटने पर धूम-धाम से उनका स्वागत किया जाएगा. सबसे पहले सरबजोत अंबाला के पंजोखरा साहिब गुरुद्वारे में पूरे परिवार के साथ मत्था टेकेगा. वहां पर अंबाला शूटिंग एकेडमी में स्वागत समारोह भी आयोजित किया जाएगा.
स्वप्निल कुसाले को सरबजोत की बधाई : पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले के कांस्य पदक जीतने पर सरबजोत सिंह ने कहा है कि वे उन्हें बधाई देना चाहते हैं. ये बहुत अच्छा एहसास है कि देश को ओलंपिक में एक और पदक मिला है.
#WATCH | On Indian shooter Swapnil Kusale's Bronze medal at Men's 50m Rifle, Olympic medalist Sarabjot Singh says " i want to congratulate him. it is a very good feeling that we got another medal at the olympics..." pic.twitter.com/rTkzImqLo1
— ANI (@ANI) August 1, 2024
हरियाणा सीएम ने किया वीडियो कॉल : इस बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉल के जरिए सरबजोत सिंह से बातचीत की है. सीएम नायब सिंह सैनी ने उन्हें विश्व में भारत का झण्डा ऊंचा करने पर ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और कहा कि आप अपने खेल कौशल से निरंतर युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहें.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : कौन हैं सरबजोत सिंह, जिन्होंने पेरिस ओलिंपिक में अपनी शानदार निशानेबाज़ी से जीता सबका दिल
ये भी पढ़ें : मनु भाकर, सरबजोत सिंह के मेडल का डबल सेलिब्रेशन, चंडीगढ़ के DAV कॉलेज में खूब मना जश्न, स्टूडेंट्स ने किया डांस
ये भी पढ़ें : धाकड़ गर्ल मनु भाकर की जीत से हरियाणा में जोरदार जश्न, फरीदाबाद में बजे ढोल-नगाड़े, झज्जर में खेली गई होली