ETV Bharat / state

सफदरजंग अस्पताल में पिछले 24 घंटे में आए डेंगू के चार संदिग्ध मरीज - SAFDARJUNG HOSPITAL DENGUE CASES

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 13, 2024, 7:41 PM IST

SAFDARJUNG HOSPITAL DENGUE CASES : राजधानी दिल्ली में हो रही बारिश ने जहां लोगों तो तपती गर्मी से राहत दी है, वहीं कई समस्याएं भी साथ लेकर आई है. बारिश के बाद डेंगू और मलेरिया के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 24 घंटे में डेंगू के चार संदिग्ध मरीज मिले हैं. वहीं एक डेंगू मरीज अस्पताल में भर्ती है.

सफदरजंग अस्पताल में पिछले 24 घंटे में आए डेंगू के चार संदिग्ध मरीज
सफदरजंग अस्पताल में पिछले 24 घंटे में आए डेंगू के चार संदिग्ध मरीज (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हुई भारी बारिश के बाद डेंगू के मामले बढ़ने लगे हैं. सफदरजंग अस्पताल में पिछले 24 घंटे में डेंगू के चार संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं. अस्पताल द्वारा जानकारी के अनुसार फिलहाल अस्पताल में डेंगू के एक मरीज का इलाज जारी है. एक जुलाई से अब तक डेंगू के चार मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं. वहीं, एक जुलाई से अभी तक डेंगू के किसी मरीज की अस्पताल में मौत नहीं हुई है.

वहीं अगर सफदरजंग अस्पता के डेंगू के आंकड़ों को देखें तो जनवरी से अब तक अस्पताल में डेंगू के कुल 102 मामले आ चुके हैं. अस्पताल की प्रवक्ता पूनम ढांडा ने बताया कि अभी तक अस्पताल में डेंगू के मरीज भर्ती होने के लिए नहीं पहुंच रहे थे. लेकिन, पिछले 24 घंटे में अस्पताल में डेंगू के चार संदिग्ध मरीज भी भर्ती हुए हैं. इन मरीजों की जांच रिपोर्ट मिलने पर ही मामला साफ हो पाएगा कि इन में डेंगू का संक्रमण है या नहीं.

ये भी पढ़ें : डेंगू टेस्ट के लिए ज्यादा पैसा वसूलना पड़ा भारी, 22 लैब को नोटिस किया जारी, जानें सरकारी रेट

बता दें कि राजधानी दिल्ली में जुलाई से लेकर सितंबर तक का सीजन मच्छरों के पनपने का होता है. जिसके कारण डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया फैलता है. बता दें कि एक सप्ताह पहले ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार और नगर निगम द्वारा संचालित सभी अस्पतालों के चिकित्सा प्रमुखों से मुलाकात की थी. साथ ही उनसे अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए कुछ बेड आरक्षित करने के लिए कहा था.

इसके बाद नगर निगम के तीन अस्पतालों ने कल 167 बेड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित किए हैं. इनमें से हिंदू राव अस्पताल में 70 बेड, कस्तूरबा गांधी अस्पताल में 75 और स्वामी दयानंद अस्पताल में 22 बेड रिजर्व किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली में जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के ढाई सौ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. पिछले एक सप्ताह में ही दिल्ली में डेंगू के करीब 45 मामले मिले हैं.

हालांकि, दिल्ली नगर निगम द्वारा अब डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के नए मामलों को लेकर साप्ताहिक रिपोर्ट जारी नहीं की जा रही है. इस वजह से लोगों को इन मामलों की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है. दिल्ली नगर निगम ने पिछले डेढ़ साल से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों की साप्ताहिक रिपोर्ट को जारी करना बंद कर दिया है. इससे लोगों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के साप्ताहिक मामलों की सही जानकारी नहीं मिल पाती है.

ये भी पढ़ें : डेंगू से निपटने के लिए दिल्ली के अस्पताल तैयार, अभी मरीजों को भर्ती करने की नहीं पड़ रही जरूरत

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हुई भारी बारिश के बाद डेंगू के मामले बढ़ने लगे हैं. सफदरजंग अस्पताल में पिछले 24 घंटे में डेंगू के चार संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं. अस्पताल द्वारा जानकारी के अनुसार फिलहाल अस्पताल में डेंगू के एक मरीज का इलाज जारी है. एक जुलाई से अब तक डेंगू के चार मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं. वहीं, एक जुलाई से अभी तक डेंगू के किसी मरीज की अस्पताल में मौत नहीं हुई है.

वहीं अगर सफदरजंग अस्पता के डेंगू के आंकड़ों को देखें तो जनवरी से अब तक अस्पताल में डेंगू के कुल 102 मामले आ चुके हैं. अस्पताल की प्रवक्ता पूनम ढांडा ने बताया कि अभी तक अस्पताल में डेंगू के मरीज भर्ती होने के लिए नहीं पहुंच रहे थे. लेकिन, पिछले 24 घंटे में अस्पताल में डेंगू के चार संदिग्ध मरीज भी भर्ती हुए हैं. इन मरीजों की जांच रिपोर्ट मिलने पर ही मामला साफ हो पाएगा कि इन में डेंगू का संक्रमण है या नहीं.

ये भी पढ़ें : डेंगू टेस्ट के लिए ज्यादा पैसा वसूलना पड़ा भारी, 22 लैब को नोटिस किया जारी, जानें सरकारी रेट

बता दें कि राजधानी दिल्ली में जुलाई से लेकर सितंबर तक का सीजन मच्छरों के पनपने का होता है. जिसके कारण डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया फैलता है. बता दें कि एक सप्ताह पहले ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार और नगर निगम द्वारा संचालित सभी अस्पतालों के चिकित्सा प्रमुखों से मुलाकात की थी. साथ ही उनसे अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए कुछ बेड आरक्षित करने के लिए कहा था.

इसके बाद नगर निगम के तीन अस्पतालों ने कल 167 बेड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित किए हैं. इनमें से हिंदू राव अस्पताल में 70 बेड, कस्तूरबा गांधी अस्पताल में 75 और स्वामी दयानंद अस्पताल में 22 बेड रिजर्व किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली में जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के ढाई सौ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. पिछले एक सप्ताह में ही दिल्ली में डेंगू के करीब 45 मामले मिले हैं.

हालांकि, दिल्ली नगर निगम द्वारा अब डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के नए मामलों को लेकर साप्ताहिक रिपोर्ट जारी नहीं की जा रही है. इस वजह से लोगों को इन मामलों की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है. दिल्ली नगर निगम ने पिछले डेढ़ साल से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों की साप्ताहिक रिपोर्ट को जारी करना बंद कर दिया है. इससे लोगों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के साप्ताहिक मामलों की सही जानकारी नहीं मिल पाती है.

ये भी पढ़ें : डेंगू से निपटने के लिए दिल्ली के अस्पताल तैयार, अभी मरीजों को भर्ती करने की नहीं पड़ रही जरूरत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.