चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ के भंडारे की चढ़ावा राशि बुधवार को 14 करोड़ पार कर गई. बुधवार को तीसरे चरण में करीब एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि निकली. नोटों की गिनती अभी शेष है. चूंकि इस बार डेढ़ महीने बाद भंडार खोला गया है, ऐसे में दानराशि का आंकड़ा 15 करोड़ पार होने की संभावना है. दान राशि की गणना के साथ सोने-चांदी की तौल भी बाकी है. इस बार करीब डेढ़ महीने बाद 24 मार्च को होलिका दहन के दिन भंडारा खोला गया. पहले चरण में लगभग साढ़े 4 करोड़ की गिनती हुई थी.
वहीं, अगले दिन होली के अवकाश के चलते नोटों के बंडल बनाकर रख दिए गए, जिनकी मंगलवार को गिनती की गई. मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर के अनुसार बुधवार को तीसरे चरण में एक करोड़ 5 लाख 50000 की गणना की जा सकी. इसके साथ ही अब तक 14 करोड़ 730000 की गणना की जा चुकी है. इससे पहले के दो चरणों में 13 करोड़ 1 लाख 80000 रुपए चढ़ावा राशि के रूप में प्राप्त हुए थे. भंडार और भेंट कक्ष में मिले सोने चांदी की तौल नोटों की गिनती के बाद की जाएगी. बुधवार को राजभोग आरती के बाद दान राशि की गणना का काम शुरू हुआ.
इस दौरान मंदिर मंडल के सदस्यों के साथ आसपास के बैंकों के अधिकारी कर्मचारी और मंदिर मंडल के कर्मचारी और भक्तों द्वारा चढ़ावा राशि की गणना का काम शुरू किया गया . अभी दान राशि की गणना का काम चल रहा है. मंदिर मंडल के सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, भेरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, ममता शर्मा, श्रीलाल पाटीदार, नायब तहसीलदार घनश्याम जरवल, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर भी उपस्थित रहे.
बता दें कि भगवान सांवरिया सेठ की ख्याति मेवाड़ से बाहर देश के विभिन्न इलाकों तक पहुंच गई है. लाखों लोग भगवान के दर्शन करने आते हैं. उसी का परिणाम है कि हर महीने चढ़ावा राशि का आंकड़ा करोड़ तक पहुंच चुका है.