ETV Bharat / state

सनवारा टोल प्लाजा पर कमर्शियल गाड़ियों के बढ़े टैक्स, इस दिन से लागू होगी नई दरें - Sanwara Toll Plaza - SANWARA TOLL PLAZA

Sanwara Toll Plaza New Tax Rates: कालका शिमला एनएच-5 पर एक अप्रैल की मध्यरात्रि से सनवारा टोल प्लाजा पर टैक्स बढ़ी हुई दरों पर वसूला जाएगा. इसकी नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है. फास्टैग व्हीकल को नई दरों में फायदा होगा. जबकि अब 20 किलोमीटर क्षेत्र में पंजीकृत वाहनों का पास भी महंगा हो गया है.

Sanwara Toll Plaza New Tax Rates
Sanwara Toll Plaza New Tax Rates
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 10:24 AM IST

कसौली: कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर एक अप्रैल मध्यरात्रि से सनवारा टोल प्लाजा पर बढ़ी हुई दरों से शुल्क वसूला जाएगा. राहत की बात यह है कि इस बार कार, जीप, वेन और लाइट मोटर वाहनों के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. जबकि अन्य कमर्शियल वाहनों के दामों को बढ़ाया गया है. इसमें 5 रुपए से 10 रुपए तक की वृद्धि की गई है. इसे लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. वहीं, टोल प्लाजा के एक किलोमीटर क्षेत्र में लगे बोर्ड पर भी रेट को अपग्रेड किया जा रहा है. एक अप्रैल मध्यरात्रि से नये शुल्क लागू हो जाएंगे.

फास्टैग व्हीकल को लाभ

गौरतलब है कि कालका शिमला एनएच-5 पर परवाणू-सोलन फोरलेन में सनवारा टोल प्लाजा एनएचएआई की ओर से स्थापित किया गया है. प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह में टोल प्लाजा शुल्क महंगा हो जाता है, लेकिन इस बार एनएचएआई ने लोगों को बड़ी राहत दी है. वहीं, पास भी महंगा हो गया है. 20 किलोमीटर के एरिया में आने वाली रजिस्टर गाड़ियों को भी अब 340 रुपए देने होंगे. वर्तमान में टोल कलेक्शन का कार्य रिद्धि-सिद्धि एसोसिएट की ओर से किया जा रहा है. आगामी दिनों में भी यही कंपनी टोल कलेक्शन का कार्य करेगी. कंपनी को एनएचएआई ने सिस्टम को अपडेट करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं. फास्टैग व्हीकल को सामान्य दर से ही टोल प्लाजा टैक्स का भुगतान करना होगा. जबकि, बिना फास्टैग वाहनों को दोहरा शुल्क अदा करना होगा

ये होंगे नए रेट

  • कार, जीप, वेन और एलएमवी के एकतरफा 70 रुपए और दोनों ओर के 105 रुपए
  • लाइट कमर्शियल वाहन व अन्य एक तरफा 115 रुपए व दोनों तरफ के 170 रुपए
  • बस और ट्रक (टू एक्सेल) के एक तरफ 240 रुपए व दोनों तरफ के 360 रुपए
  • थ्री एक्सेल कमर्शियल वाहन के एक तरफ 260 व दोनों तरफ के 390 रुपए
  • एचसीएम, ईएमसी, एमएवी के एक तरफ 375 रुपए व दोनों तरफ के 565 रुपए
  • ओवरसाइज वाहन के एक तरफ के 455 रुपए व दोनों तरफ के 685 रुपए

ये थी पुरानी दरें

साल 2023-24 में सनवारा टोल प्लाजा में पुरानी दरें-

  • कार, जीप, वेन और एलएमवी का एक तरफ शुल्क 70 रुपए
  • लाइट कमर्शियल व्हीकल, लाइट गुड्स व्हीकल के 110 रुपए
  • बस-ट्रक के 230 रुपए
  • थ्री एक्सेल कमर्शियल व्हीकल के 255 रुपए रुपए
  • एचसीएम, ईएमसी, एमएवी के 365 रुपए
  • ओवर साइज वाहनों के 440 रुपए
  • बीस किमी के दायरे में बनने वाले पास 330 रुपए प्रतिमाह

'सनवारा टोल प्लाजा के शुल्क में वृद्धि हो गई है. टोल प्लाजा पर बढ़े हुए दाम एक अप्रैल मध्यरात्रि से लागू होंगे. नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. कंपनी को भी संबंधित आदेश भेजे गए हैं.'- आनंद दहिया, प्रोजेक्ट डारेक्टर, एनएचएआई शिमला

ये भी पढ़ें: आचार संहिता के बाद अब तक 34,412 लाइसेंसी हथियार जमा, इस जिले में सबसे ज्यादा वेपन डिपॉजिट

कसौली: कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर एक अप्रैल मध्यरात्रि से सनवारा टोल प्लाजा पर बढ़ी हुई दरों से शुल्क वसूला जाएगा. राहत की बात यह है कि इस बार कार, जीप, वेन और लाइट मोटर वाहनों के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. जबकि अन्य कमर्शियल वाहनों के दामों को बढ़ाया गया है. इसमें 5 रुपए से 10 रुपए तक की वृद्धि की गई है. इसे लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. वहीं, टोल प्लाजा के एक किलोमीटर क्षेत्र में लगे बोर्ड पर भी रेट को अपग्रेड किया जा रहा है. एक अप्रैल मध्यरात्रि से नये शुल्क लागू हो जाएंगे.

फास्टैग व्हीकल को लाभ

गौरतलब है कि कालका शिमला एनएच-5 पर परवाणू-सोलन फोरलेन में सनवारा टोल प्लाजा एनएचएआई की ओर से स्थापित किया गया है. प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह में टोल प्लाजा शुल्क महंगा हो जाता है, लेकिन इस बार एनएचएआई ने लोगों को बड़ी राहत दी है. वहीं, पास भी महंगा हो गया है. 20 किलोमीटर के एरिया में आने वाली रजिस्टर गाड़ियों को भी अब 340 रुपए देने होंगे. वर्तमान में टोल कलेक्शन का कार्य रिद्धि-सिद्धि एसोसिएट की ओर से किया जा रहा है. आगामी दिनों में भी यही कंपनी टोल कलेक्शन का कार्य करेगी. कंपनी को एनएचएआई ने सिस्टम को अपडेट करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं. फास्टैग व्हीकल को सामान्य दर से ही टोल प्लाजा टैक्स का भुगतान करना होगा. जबकि, बिना फास्टैग वाहनों को दोहरा शुल्क अदा करना होगा

ये होंगे नए रेट

  • कार, जीप, वेन और एलएमवी के एकतरफा 70 रुपए और दोनों ओर के 105 रुपए
  • लाइट कमर्शियल वाहन व अन्य एक तरफा 115 रुपए व दोनों तरफ के 170 रुपए
  • बस और ट्रक (टू एक्सेल) के एक तरफ 240 रुपए व दोनों तरफ के 360 रुपए
  • थ्री एक्सेल कमर्शियल वाहन के एक तरफ 260 व दोनों तरफ के 390 रुपए
  • एचसीएम, ईएमसी, एमएवी के एक तरफ 375 रुपए व दोनों तरफ के 565 रुपए
  • ओवरसाइज वाहन के एक तरफ के 455 रुपए व दोनों तरफ के 685 रुपए

ये थी पुरानी दरें

साल 2023-24 में सनवारा टोल प्लाजा में पुरानी दरें-

  • कार, जीप, वेन और एलएमवी का एक तरफ शुल्क 70 रुपए
  • लाइट कमर्शियल व्हीकल, लाइट गुड्स व्हीकल के 110 रुपए
  • बस-ट्रक के 230 रुपए
  • थ्री एक्सेल कमर्शियल व्हीकल के 255 रुपए रुपए
  • एचसीएम, ईएमसी, एमएवी के 365 रुपए
  • ओवर साइज वाहनों के 440 रुपए
  • बीस किमी के दायरे में बनने वाले पास 330 रुपए प्रतिमाह

'सनवारा टोल प्लाजा के शुल्क में वृद्धि हो गई है. टोल प्लाजा पर बढ़े हुए दाम एक अप्रैल मध्यरात्रि से लागू होंगे. नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. कंपनी को भी संबंधित आदेश भेजे गए हैं.'- आनंद दहिया, प्रोजेक्ट डारेक्टर, एनएचएआई शिमला

ये भी पढ़ें: आचार संहिता के बाद अब तक 34,412 लाइसेंसी हथियार जमा, इस जिले में सबसे ज्यादा वेपन डिपॉजिट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.