कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने धर्मनगरी के उमरी गांव में संत रविदास धाम भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव 2019 के मुकाबले 2024 में तीन गुना ज्यादा वोटों से जीत हासिल करने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर बीजेपी का कमल खिलेगा. इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, लोकसभा उम्मीदवार अशोक तंवर- बंतो कटारिया, विधायक सुभाष सुधा, ईश्वर सिंह भी मौजूद रहे.
10 सीटों पर जीत का दावा: कुरुक्षेत्र में सीएम नायब सैनी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों का जो लाभ अब तक हरियाणा के लोगों को मिलता था, आने वाले समय उन नीतियों का लाभ पूरे देश को मिलेगा. इस दौरान नायब सैनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में जितने वोट हमे मिले थे. इस बार वह संख्या 3 गुना होगी. उन्होंने कहा कि लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम मनोहर लाल ने किया आगे भी मनोहर लाल ही हमारा मार्गदर्शन करेंगे. जो रास्ता मनोहर लाल ने दिखाया उसे आगे प्रशस्त करने का काम करेंगे.
-
कुरुक्षेत्र की धर्म-धरा पर बनने जा रहा संत रविदास जी का ये स्मारक स्थल न सिर्फ हरियाणा का गौरव बनेगा बल्कि सामाजिक एकता और समरसता के प्रतीक,संत शिरोमणि गुरु रविदास जी द्वारा दिए गए समानता और समरसता के संदेश का प्रेरणा पुंज साबित होगा। pic.twitter.com/Ab1rlF0pN5
— Nayab Saini (मोदी का परिवार) (@NayabSainiBJP) March 15, 2024
चुनावी माहौल के बीच संत रविदास धाम भूमि पूजन!: वहीं, लोकसभा चुनाव से बिल्कुल पहले कुरुक्षेत्र में संत रविदास धाम भूमि पूजन करने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी एससी वर्ग का वोट बैंक को अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है. वहीं, चर्चा ये भी है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है. जिसके चलते शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन किया गया है. यही वजह है कि रविदास वर्ग का वोट बैंक बीजेपी को मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस भूमि पूजन से बीजेपी को लोकसभा चुनाव में फायदा मिलने की संभावना तेज हो गई है.
चुनावी तारीखों का होगा ऐलान!: बहरहाल ये तो लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद ही साफ हो पाएगा कि किसको कितना फायदा हुआ और कितना नुकसान हुआ. शनिवार को चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. दोपहर 3 बजे आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी तारीखों का ऐलान कर सकता है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल: टीवीएनएस प्रसाद बने मुख्य सचिव, 5 IAS और 17 HCS के तबादले, मीडिया कोऑर्डिनेटर रिलीव
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: हरियाणा में करीब 2 करोड़ मतदाता, 10 हजार से अधिक मतदाताओं की उम्र 100 से 120 साल के बीच