फर्रुखाबाद: जिले में शनिवार की देर रात राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव गांधी के पास इटावा-बरेली हाईवे पर कार और पिकअप की भिड़ंत हो गई. इस दौरान कार चालक और शिष्य सहित कामाख्या मंदिर के महंत बब्बा गुरु घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें लोहिया अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने महंत और चालक को मृत घोषित कर दिया. शिष्य की हालत गंभीर है. पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार की देर रात श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महंत और मध्य प्रदेश के दतिया निवासी कामाख्या मंदिर के संत मनोज भारती उर्फ बब्बा गुरु उम्र करीब 80 पांचाल घाट स्थित आश्रम से कामाख्या मंदिर के लिए कार से निकले थे. कार जब राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव गांधी के पास पहुंची, तो उसी समय बरेली की ओर से आ रही पिकअप से उनके कार की भिड़ंत हो गई. दोनों वाहनों की टक्कर के बाद चीख पुकार मच गई.
इसे भी पढ़े-झांसी में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, भाई-बहन की मौत, मां की हालत गंभीर - Jhansi accident
ग्रामीणों ने महंत और उनके शिष्य मोती उर्फ रिंकू 35 को बाहर निकाला. सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस दौरान पिकअप का चालक मौके से भाग गया. पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने बब्बा गुरु के साथ ही रिंकू को भी मृत घोषित कर दिया.
उन्होंने शिष्य कृष्णा भारती का उपचार शुरू किया. कृष्णा भारती की हालत भी गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने पर बब्बा गुरु के शिष्यों का अस्पताल में आना शुरू हो गया है. वहीं, पुलिस जांच पड़ताल कर गहनता से आगे की कार्रवाई कर रही है.