करनाल: हरियाणा में करनाल की बेटी संजोली बनर्जी को हाल ही में यूनाइटेड किंगडम के राजा किंग चार्ल्स के जन्मदिन समारोह में शामिल होने का न्योता मिला. यह न्यौता हरियाणा की एकमात्र महिला समाजसेवी को मिला है. बता दें कि संजोली बनर्जी ने सामाजिक कार्यों के साथ युवाओं की ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगाने के लिए यूनाइटेड किंगडम सरकार द्वारा 75 साल में 75 महिलाओं की सूची में स्थान बनाया है. उन्हें यह बुलावा उनके सेवा और महिला अधिकारों के क्षेत्र में इंटरनेशनल स्तर पर किए गए कार्यों को देखते हुए मिला है. उन्हें यह बुलावा ब्रिटिश उच्चायोग के माध्यम से मिला. इस अवसर को लेकर वे काफी उत्साहित हैं.
संजोली ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ: संजोली बनर्जी का कहना है कि आज देश में युवाओं की ऊर्जा सही दिशा में लगाने की जरूरत है. उनका कहना है कि आज समूचा विश्व भारत के युवाओं की तरफ देख रहा हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज मोदी के कारण विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है. संजोली ने कहा कि वह यूनाइटेड नेशन के साथ पालिसी मेकिंग के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं. संजोली ने बताया कि विश्व की चयनित 75 महिलाओं में वह सबसे कम उम्र की महिला हैं और हरियाणा से एक मात्र है.
संजोली चला रहीं अभियान: संजोली ने बताया कि इससे पहले उनका चयन भारत के आजादी के अमृत वर्ष को लेकर यूके की सरकार ने 75 महिलाओं में किया गया. इन महिलाओं को बर्मिंघम पैलेस में ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने अपने यहां सम्मान समारोह में बुलाया था. इसको लेकर इन महिलाओं के परिचय वाली पुस्तक प्रकाशित की गई थी. संजोली करनाल के इंग्लिश गुरु मिहिर बनर्जी की बड़ी बेटी है. उनकी दूसरी बेटी भी सेवा के काम में लगी है. बनर्जी सिस्टर करनाल और दिल्ली में सुशिक्षा अभियान चला रही है.
संजोली ने चलाए ये अभियान: संजोली ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया से समाज सेवा में जी जी की डिग्री कर चुकी हैं. इससे पहले उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा में पी जीकी हैं. वह ऑस्ट्रेलिया में एक दिन की सांसद बनी. महज पांच साल की उम्र से सेवा के काम में लगी. संजोली ने ग्लोबल वार्मिंग, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिलाओं को समानता का दर्जा दिलाने, युवाओं को नशा और डिप्रेशन से मुक्ति स्ट्रीट चाइल्ड को पढ़ाने जैसे अभियान में काम कर रही हैं.
संजोली लिख चुकी कई पत्र: उनके पिता मिहिर बनर्जी तथा उनकी मां श गगन बनर्जी उनको सहयोग दे रहे हैं. दोनों ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व हैं. संजोली को डायना अवार्ड के साथ कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं. करनाल ही नहीं हरियाणा का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रही संजोली की चाहत प्रधानमंत्री के साथ पालिसी मेकिंग के क्षेत्र में काम करने की हैं. वह अब तक प्रधानमंत्री, संयुक्त राष्ट्र संघ ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के पीएम को ज्वलंत मुद्दों पर पत्र लिख चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: अमेरिका में भारत ने धड़ाधड़ जीते 17 मेडल, रोहतक के खिलाड़ियों ने कर दिया कमाल
ये भी पढ़ें: हरियाणा में अब अपराधियों की खैर नहीं, डॉग स्क्वॉड में 27 ट्रेंड डॉग शामिल, क्रिमिनल्स को ढूंढ निकालेंगे