ETV Bharat / state

रांची लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद निर्वाचित होने पर संजय सेठ ने निकाला विजय जुलूस, व्यक्त किया जनता का आभार - Sanjay Seth Victory Procession - SANJAY SETH VICTORY PROCESSION

BJP victory procession in Ranchi. रांची लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार संजय सेठ की जीत हुई है. जनता का आभार जताने के लिए संजय सेठ ने रांची में विजय जुलूस निकाला. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आया

Sanjay Seth Victory Procession
रांची सांसद संजय सेठ का विजय जुलूस. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 5, 2024, 9:36 PM IST

रांची: सांसद संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. इस अवसर पर संजय सेठ के नेतृत्व में बुधवार को रांची में विजय जुलूस निकाला गया. रातू के ओटीसी ग्राउंड से मेन रोड अलबर्ट एक्का चौक तक निकाले गए विजय जुलूस में रांची विधायक सीपी सिंह, कांके विधायक समरीलाल सहित कई भाजपा नेता शामिल हुए.

विजय जुलूस में शामिल रांची सांसद संजय सेठ. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और पुष्प वर्षा की

इस दौरान जुलूस में शामिल समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने सांसद संजय सेठ की जीत की खुशी में आतिशबाजी के साथ पुष्पवर्षा की. खुली जीप पर सवार संजय सेठ ने इस दौरान रांची की जनता का आभार व्यक्त किया और स्थानीय लोगों ने उन्हें जीत की बधाई दी.

पिछले चुनाव से कम मतों से चुनाव जीते संजय सेठ

इस बार के लोकसभा चुनाव परिणाम ने संजय सेठ को जीतने के बाद भी निराश कर दिया. 2019 के चुनाव में जीत का अंतर 2.82 लाख था, जबकि इस बार जीत का अंतर घटकर 1,20,512 पर रह गया. 2019 के चुनाव में जीत के अंतर से उत्साहित संजय सेठ ने इस बार चार लाख पार का नारा दिया था और पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन संजय सेठ के इस लक्ष्य में बाधा पहुंचाने युवा छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो आ गए, जो कुर्मी वोट को काटने में सफल रहे.

तीसरे स्थान पर देवेंद्र नाथ और दूसरे स्थान पर रहीं यशस्विनी

जेबीकेएसएस के देवेंद्र नाथ महतो इस चुनाव में 1,32,647 वोट लाकर तीसरा स्थान पाने में सफल रहे. वहीं दूसरे स्थान पर रही कांग्रेस की युवा प्रत्याशी यशस्विनी सहाय भी मतदाताओं के बीच अपनी पहचान बनाने में सफल रहीं. यशस्विनी सहाय पोस्टल बैलेट के वोट में जहां आगे रहीं, वहीं कई राउंड में ईवीएम काउंटिंग में भी संजय सेठ से आगे निकलती देखी गई.

बहरहाल, चुनाव में हार-जीत होती ही रहती है और जनता का फैसला सर्वोपरि माना जाता है. चुनावी शोरगुल समाप्त होने के बाद रांची लोकसभा की जनता अपने नवनिर्वाचित सांसद से यही उम्मीद कर रही है कि क्षेत्र के विकास में खुले मन से वो आगे आएं.

ये भी पढ़ें-

दुमका सीट जीतने के बाद नलिन सोरेन ने निकाला विजय जुलूस, कहा- जनता की सेवा ही जीवन का उद्देश्य - Victory Procession Of Nalin Soren

चुनाव परिणा के बाद भाजपा के साथ साथ झामुमो-कांग्रेस ने भी मनाया जश्न! - Lok Sabha Result 2024

संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से दूसरी बार दर्ज की जीत, केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का किया दावा - Lok Sabha Election 2024 Result

रांची: सांसद संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. इस अवसर पर संजय सेठ के नेतृत्व में बुधवार को रांची में विजय जुलूस निकाला गया. रातू के ओटीसी ग्राउंड से मेन रोड अलबर्ट एक्का चौक तक निकाले गए विजय जुलूस में रांची विधायक सीपी सिंह, कांके विधायक समरीलाल सहित कई भाजपा नेता शामिल हुए.

विजय जुलूस में शामिल रांची सांसद संजय सेठ. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और पुष्प वर्षा की

इस दौरान जुलूस में शामिल समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने सांसद संजय सेठ की जीत की खुशी में आतिशबाजी के साथ पुष्पवर्षा की. खुली जीप पर सवार संजय सेठ ने इस दौरान रांची की जनता का आभार व्यक्त किया और स्थानीय लोगों ने उन्हें जीत की बधाई दी.

पिछले चुनाव से कम मतों से चुनाव जीते संजय सेठ

इस बार के लोकसभा चुनाव परिणाम ने संजय सेठ को जीतने के बाद भी निराश कर दिया. 2019 के चुनाव में जीत का अंतर 2.82 लाख था, जबकि इस बार जीत का अंतर घटकर 1,20,512 पर रह गया. 2019 के चुनाव में जीत के अंतर से उत्साहित संजय सेठ ने इस बार चार लाख पार का नारा दिया था और पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन संजय सेठ के इस लक्ष्य में बाधा पहुंचाने युवा छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो आ गए, जो कुर्मी वोट को काटने में सफल रहे.

तीसरे स्थान पर देवेंद्र नाथ और दूसरे स्थान पर रहीं यशस्विनी

जेबीकेएसएस के देवेंद्र नाथ महतो इस चुनाव में 1,32,647 वोट लाकर तीसरा स्थान पाने में सफल रहे. वहीं दूसरे स्थान पर रही कांग्रेस की युवा प्रत्याशी यशस्विनी सहाय भी मतदाताओं के बीच अपनी पहचान बनाने में सफल रहीं. यशस्विनी सहाय पोस्टल बैलेट के वोट में जहां आगे रहीं, वहीं कई राउंड में ईवीएम काउंटिंग में भी संजय सेठ से आगे निकलती देखी गई.

बहरहाल, चुनाव में हार-जीत होती ही रहती है और जनता का फैसला सर्वोपरि माना जाता है. चुनावी शोरगुल समाप्त होने के बाद रांची लोकसभा की जनता अपने नवनिर्वाचित सांसद से यही उम्मीद कर रही है कि क्षेत्र के विकास में खुले मन से वो आगे आएं.

ये भी पढ़ें-

दुमका सीट जीतने के बाद नलिन सोरेन ने निकाला विजय जुलूस, कहा- जनता की सेवा ही जीवन का उद्देश्य - Victory Procession Of Nalin Soren

चुनाव परिणा के बाद भाजपा के साथ साथ झामुमो-कांग्रेस ने भी मनाया जश्न! - Lok Sabha Result 2024

संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से दूसरी बार दर्ज की जीत, केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का किया दावा - Lok Sabha Election 2024 Result

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.