करनाल: इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की सरेआम हत्या से बवाल मचा हुआ है. हरियाणा में कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार और विपक्षी नेताओं में जुबानी जंग भी जारी है. इसी बीच करनाल से बीजेपी के लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला पर हमला बोला है.
अभय चौटाला के प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट होने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए करनाल सांसद संजय भाटिया ने कहा कि उन्हें नफे सिंह राठी की मौत का दुख है लेकिन कानून व्यवस्था की बात अभय चौटाला कम से कम ना करें. अपनी सरकार के दौरान अभय चौटाला अपराधियों के साथ जेल में मुलाकात करते थे. उनके समय में बदमाश खुलेआम घूमते थे. इसलिए अभय चौटाला कानून व्यवस्था पर सवाल ना करें.
25 फरवरी को बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अभय चौटाला ने इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा कि था कि नफे सिंह ने अपनी सुरक्षा की मांग लगातार कर रहे थे लेकिन सरकार ने नहीं सुनी. हरियाणा में जंगलराज चल रहा है. इसके लिए सीधे मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं.
आगामी 20 मार्च को चुलकाना धाम में बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर प्रदेश भर से तैयारी चल चल रही है. करनाल में आयोजित कार्यकर्म में शामिल होने के लिए सांसद संजय भाटिया पहुंचे थे. मार्च में होने वाले कार्यक्रम में कई जिलों से श्याम भक्त शामिल होंगे, इसी को लेकर सोमवार को बैठक हुी.
पूर्व विधायक और इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी को अज्ञात बदमाशों ने 25 फरवरी को बहादुरगढ़ में 5 हमलावरों ने गोली मार दी थी. इस हमले में राठी समेत एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई थी. जबकि उनके ड्राइवर और एक अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हैं. नफे सिंह राठी की हत्या के बाद हरियाणा में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. अभी तक हत्या के आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए हैं. इस मामले में बीजेपी नेता समेत 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा इनेलो अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या, एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश
ये भी पढ़ें- नफे सिंह राठी का अंतिम संस्कार, CBI जांच को मंजूरी, हत्याकांड में कई लोगों से पूछताछ जारी