गौरेला पेंड्रा मरवाही : लोकसभा चुनाव 2024 के महापर्व में महिला मतदान दलों की भागीदारी भी देखने को मिलेगी. लोकतंत्र के महापर्व में महिला मतदान दलों की भागीदारी सुनिश्चित करने विशेष पहल की गई है.इसके लिए जिले के नगरीय क्षेत्रों आने वाले 37 संगवारी मतदान केन्द्रों में सिर्फ महिला कर्मी ही मतदान संपन्न कराएंगी. इन महिलाओं को सोमवार को ट्रेनिंग दी गई. इस दौरान मतदान प्रक्रिया को व्यवहारिक रूप से समझाने के लिए मतदान केंद्र में निरीक्षण भी करवाया गया.
कहां कितने संगवारी मतदान केंद्र : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के नगरीय क्षेत्रों में 37 संगवारी केंद्रों में महिला कर्मियों को तैनात किया जाएगा.इन मतदान केंद्रों में सिर्फ महिलाएं हीं होंगी. नगरीय क्षेत्र गौरेला में 16, पेंड्रा में 11 और मरवाही में 10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसके आलावा जिले के सभी 306 मतदान केन्द्रों के मतदान दलो में मतदान अधिकारी क्रमांक 03 में सिर्फ महिला अधिकारी ही होंगी. संगवारी मतदान केन्द्रों के सभी सेक्टर अधिकारी भी महिलाएं ही होंगी. मतदान प्रक्रिया के लिए सभी महिला मतदान दलों को सेजेस सेमरा और सेजेस पेण्ड्रा में मास्टर ट्रेनर्स ने ट्रेनिंग दी है.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मुआयना : इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने सेजेस सेमरा में चल रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया. कलेक्टर ने प्रशिक्षण कक्ष में जाकर महिला मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया की बारिकियों को ध्यान से समझने को कहा.किसी भी तरह की शंका होने पर निसंकोच उसका समाधान तुरंत करने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया.
डमी पोलिंग बूथ में करवाई वोटिंग : मतदान प्रक्रिया को व्यवहारिक रूप से समझाने के लिए डमी पोलिंग बूथ में मतदान भी करवाया गया. प्रशिक्षण ले रहे महिला मतदान दलों को प्रत्येक मतदान अधिकारी के कार्यों-मतदाता सूची चिन्हित प्रति से मिलान, मतदाता पर्ची, अमिट स्याही, मतदाता रजिस्टर में हस्ताक्षर, पर्ची जमा कर वैलेट जारी करने और मतदान कंपार्टमेेंट में मत डालने की प्रक्रिया से व्यवहारिक रूप से बताया गया.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण का जायजा लेने के साथ ही मतदाता जागरूकता-स्वीप कार्यक्रम के तहत किए जा रहे गतिविधियों की जानकारी भी ली. सेजेस सेमरा में ट्रेनिंग के लिए बनाए गए मतदान केन्द्र के मतदान दल में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे पीठासीन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद रूप तिवारी मतदान अधिकारी क्रमांक 01, सहायक रिर्टनिंग आफिसर अमित बेक मतदान अधिकारी क्रमांक 02 और जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स व्ही.के. वर्मा मतदान अधिकारी क्रमांक 03 के रूप में मौजूद थे.