बदायूं: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 चरणों चुनाव होने हैं. 102 सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. वहीं ,यूपी के बदायूं में 7 मई को मतदान होगा. इसके के लिए 19 अप्रैल को नामांकन की आखिरी तारीख है. इसी को लेकर गुरुवार को जिले में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.
वहीं, बृजेश पाठक की जनसभा के बाद दुर्विजय सिंह शाक्य ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान जिले के सभी भाजपा के वरिष्ठ नेता के साथ पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य भी मौजूद रहीं.
संघमित्रा ने शिवपाल साधा निशाना
वहीं, पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा, यहां से भाजपा प्रत्याशी की जीत लगभग 2 लाख वोट से होगी. हम शुरू से ही भाजपा के साथ हैं और लोग भी भारतीय जनता पार्टी के साथ ही रहेंगे. इस दौरान उन्होंने शिवपाल सिंह यादव पर निशाना भी साधा. कहा कि सपने देखने का अधिकार सबको है. चाहे वह खुली आंखों से देखें या बंद आंखों से. सपने देखना अच्छी बात है, लेकिन जीत भाजपा प्रत्याशी की ही होगी.
उन्होंने शिवपाल सिंह यादव के लिए कहा कि वह कोई एक ऐसा प्रूफ दें कि संघमित्रा उनके साथ कभी नजर आई हो या उन्हें कभी आश्वासन संघमित्रा मौर्य ने दिया हो कि उनके साथ हैं.
बीएसपी प्रत्याशी ने भी भरा नामांकन
वहीं, बदायूं बीएसपी प्रत्याशी मुस्लिम खान ने भी गुरुवार को अपना नामांकन भरा. इसके बाद उन्होंने बताया कि उनका मुकाबला भाजपा से है. मुस्लिम मैं हूं, इसलिए मुस्लिम मतदाता मुस्लिम खान के ही साथ जाएगा. बीजेपी का मुकाबला मुझसे है और किसी से नहीं. लोगों की डिमांड है कि वीवीपैट की पर्ची की काउंटिंग होनी चाहिए.