मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मेरठ के रार्धना में मुजफ्फरनगर से भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. सीएम के जनसभा के बाद भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान से नाखुश बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने प्रत्याशी संजीव पर हमला किया. दरअसल, ईटीवी भारत को दिए इंटरव्यू के दौरान पूर्व विधायक संगीत सोम ने संजीव बालियान पर जमकर हमला बोला.
वह संजीव बालियान के कार्यकर्ता नहीं है
जब संगीत सोम से सवाल पूछा गया कि भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान का सरधना विधानसभा क्षेत्र में विरोध क्यों हो रहा है? उन्होंने कहा कि संजीव बालियान दो बार यहां के सांसद हैं और इसका जवाब तो संजीव बालियान को ही देना चाहिए कि आखिर उनका विरोध क्यों हो है? वह भाजपा के कार्यकर्ता है, संजीव बालियान के कार्यकर्ता नहीं है.
गुंडों को पालने का काम संजीव बालियान करते हैं
आखिर संजीव बालियान और संगीत सोम में आपस में क्या कोई मतभेद है? इस सवाल के जवाब में संगीत सोम ने कहा कि इस सवाल का जवाब भी संजीव बालियान ही देंगे, जिन्होंने मेरे लिए यह कहा है कि हम विकास की नहीं, विनाश की राजनीति करते हैं. जबकि स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम विकास की राजनीति करते हैं और गुंडे लोग विनाश की राजनीति करते हैं और गुंडों को पालने का काम संजीव बालियान करते हैं.
चौबीसी की जनता सही निर्णय लेती है
क्या ठाकुर चौबीसी की जनता इस बार संजीव बालियान को वोट देगी? इस सवाल के जवाब में संगीत सोम ने कहा कि चौबीसी की जनता सही समय पर सही निर्णय लेती है. इस बार भी सही निर्णय लेगी. हालांकि, वह निर्णय क्या होगा? इस सवाल पर वह गोल-गोल ही जवाब देते नजर आए.
संगीत सोम के इन बगावती तेवरों ने सबसे ज्यादा मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी डॉ संजीव बालियान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं, दूसरी ओर संगीत सोम की नाराजगी भाजपा के लिए नई मुश्किलों की वजह बन सकती है.