ETV Bharat / state

संदीप लकड़ा हत्याकांड: सर्व आदिवासी समाज ने आठ सूत्री मांगों को लेकर निकाली रैली - Sandeep Lakra murder case - SANDEEP LAKRA MURDER CASE

संदीप लकड़ा हत्याकांड का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोग नाराज है. सर्व आदिवासी समाज लगातार गिरफ्तारी के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहा है. गरुवार को सर्व आदिवासी समाज ने आठ सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

Sandeep Lakra murder case
संदीप लकड़ा हत्याकांड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 19, 2024, 9:29 PM IST

सरगुजा: संदीप हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने के लिए सर्व आदिवासी समाज लगातार आंदोलनरत है. गुरुवार को एक बार फिर सर्व आदिवासी समाज के लोग सड़कों पर उतरे. अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. रैली की शक्ल में सर्व आदिवासी समाज के लोग एडीएम कार्यालय पहुंचे. अपनी मांगों के समर्थन में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. सर्व आदिवासी समाज ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी की मांग उठाई. सर्व आदिवासी समाज ने कहा कि जबतक गिरफ्तारी नहीं होती है वो अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

संदीप लकड़ा हत्याकांड (ETV Bharat)

अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी की मांग: पिछले 11 दिनों से सर्व आदिवासी समाज से जुड़े लोग रेस्ट हाउस के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. सर्व आदिवासी समाज का कहना है कि जल्द से जल्द मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी होनी चाहिए. राज मिस्त्री संदीप लड़का की हत्या कर आरोपियों ने जमीन में दफना दिया था. जिस जगह पर शव को दफनाया गया वहां पर पानी की टंकी बना दी गई. जांच के दौरान ये खुलासा हुआ कि गायब राज मिस्त्री का शव जमीन में दफ्न है.

सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जाए. बढ़ते अपराधों को काबू में करने की कोशिश प्रशासन को करनी चाहिए. हम न्याय के लिए उनके साथ हैं: अमरजीत भगत, पूर्व मंत्री

आंदोलन में उतरे लोगों की जो मांग थी वो हमने शासन के सामने रख दी है. पीड़ित परिवार के साथ हम खड़े हैं. उनको न्याय मिले इसके लिए लगातार काम कर रहे हैं: रामकुमार टोप्पो, विधायक, सीतापुर

एसडीएम और एडिशनल एसपी ने दिया भरोसा: रैली की शक्ल में निकले सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने एसडीए को अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा है. एसडीएम ने कहा है कि पुलिस लगातार मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगी है. जल्द ही सफलता मिलेगी. एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने कहा कि हम लगातार गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रहे हैं. जल्द ही मुख्य आरोपी भी पकड़ा जाएगा. परिवार के साथ भी हम लगातार बातचीत कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि पीड़ित परिवार मृतक का अंतिम संस्कार करे.

संदीप लकड़ा हत्याकांड: सर्व आदिवासी समाज के प्रदर्शन में शामिल हुए टीएस सिंह देव - Sandeep Lakra murder case
संदीप लकड़ा हत्याकांड में राजनीति, कांग्रेस बीजेपी में बयानबाजी का दौर - Sandeep Lakra murder case
संदीप लकड़ा हत्याकांड: फरार आरोपी गौरी तिवारी पटना से गिरफ्तार - surguja Sandeep Lakra murder case

सरगुजा: संदीप हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने के लिए सर्व आदिवासी समाज लगातार आंदोलनरत है. गुरुवार को एक बार फिर सर्व आदिवासी समाज के लोग सड़कों पर उतरे. अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. रैली की शक्ल में सर्व आदिवासी समाज के लोग एडीएम कार्यालय पहुंचे. अपनी मांगों के समर्थन में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. सर्व आदिवासी समाज ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी की मांग उठाई. सर्व आदिवासी समाज ने कहा कि जबतक गिरफ्तारी नहीं होती है वो अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

संदीप लकड़ा हत्याकांड (ETV Bharat)

अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी की मांग: पिछले 11 दिनों से सर्व आदिवासी समाज से जुड़े लोग रेस्ट हाउस के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. सर्व आदिवासी समाज का कहना है कि जल्द से जल्द मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी होनी चाहिए. राज मिस्त्री संदीप लड़का की हत्या कर आरोपियों ने जमीन में दफना दिया था. जिस जगह पर शव को दफनाया गया वहां पर पानी की टंकी बना दी गई. जांच के दौरान ये खुलासा हुआ कि गायब राज मिस्त्री का शव जमीन में दफ्न है.

सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जाए. बढ़ते अपराधों को काबू में करने की कोशिश प्रशासन को करनी चाहिए. हम न्याय के लिए उनके साथ हैं: अमरजीत भगत, पूर्व मंत्री

आंदोलन में उतरे लोगों की जो मांग थी वो हमने शासन के सामने रख दी है. पीड़ित परिवार के साथ हम खड़े हैं. उनको न्याय मिले इसके लिए लगातार काम कर रहे हैं: रामकुमार टोप्पो, विधायक, सीतापुर

एसडीएम और एडिशनल एसपी ने दिया भरोसा: रैली की शक्ल में निकले सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने एसडीए को अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा है. एसडीएम ने कहा है कि पुलिस लगातार मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगी है. जल्द ही सफलता मिलेगी. एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने कहा कि हम लगातार गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रहे हैं. जल्द ही मुख्य आरोपी भी पकड़ा जाएगा. परिवार के साथ भी हम लगातार बातचीत कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि पीड़ित परिवार मृतक का अंतिम संस्कार करे.

संदीप लकड़ा हत्याकांड: सर्व आदिवासी समाज के प्रदर्शन में शामिल हुए टीएस सिंह देव - Sandeep Lakra murder case
संदीप लकड़ा हत्याकांड में राजनीति, कांग्रेस बीजेपी में बयानबाजी का दौर - Sandeep Lakra murder case
संदीप लकड़ा हत्याकांड: फरार आरोपी गौरी तिवारी पटना से गिरफ्तार - surguja Sandeep Lakra murder case
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.