वाराणसी : जिले के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन मंगलवार को पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी विभिन्न प्रकार के आयोजन और पूजा पाठ करके लंबी उम्र और स्वस्थ रहने की कामना की जा रही है. मंगलवार को वाराणसी के रेत कलाकार महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र रूपेश सिंह ने पीएम मोदी की आकृति बनाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
कलाकार रूपेश सिंह ने बताया कि सुबह से ही लगातार मैं आकृति बनाने का प्रयास कर रहा हूं, लेकिन बारिश की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे मौसम की वजह से लगभग 6 से 7 घंटे इस आकृति को बनाने में लग गया, लेकिन उसके बावजूद हमने इस आकृति को बनाकर अपने प्रिय प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी हैं. रूपेश सिंह वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के फाइन आर्ट्स के पूर्व छात्र हैं. उन्होंने कई मौकों पर रेत की आकृति बनाकर बनारस और उत्तर प्रदेश और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का नाम रोशन किया है, जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी प्राप्त हैं.
रेत कलाकार रूपेश सिंह ने बताया मंगलवार को हमारे वाराणसी के सांसद और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिवस के अवसर पर हमने रेत से उनकी आकृति बनाई है और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. हम यह कामना करते हैं कि प्रधानमंत्री हमेशा स्वस्थ रहें और इसी प्रकार देश की सेवा करते रहें ताकि भारत जल्द से जल्द विश्व गुरु बन जाए.