जांजगीर चांपा : स्वतंत्रता दिवस के दिन जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने जांजगीर चांपा जिले में नई सेवाएं शुरु की हैं. जिनमें संवाद कॉल सेंटर के साथ मड़वा पावर प्लांट में मजदूरों के लिए सस्ते दर पर भोजन देने वाला होटल शामिल है. संवाद कॉल सेंटर का नंबर 7970001634 है. जो सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक काम करेगा.इस नंबर पर कोई भी जिलावासी अपनी मांग,शिकायत या फिर सुझाव दे सकते है.
संवाद कॉल सेंटर करेगा मुश्किलें हल : इस अवसर पर ओपी चौधरी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सरकारी सेवाओं की पहुंच को सरल और प्रभावी बनाना है. 'संवाद कॉल सेंटर' के माध्यम से जिले के लोग अब अपनी समस्याओं, शिकायतों और सुझावों को सीधे प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे. इसके साथ ही, इस कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी भी दी जाएगी.
'' संवाद केंद्र में लोगों की शिकायतों का समाधान निश्चित समय सीमा के भीतर किया जाएगा. इससे प्रशासन और जनता के बीच संवाद में सुधार होगा. विकास कार्यों में तेजी आएगी.'' ओपी चौधरी,वित्त मंत्री
मजदूरों के लिए 5 रुपए में थाली : संवाद कॉल सेंटर के उद्घाटन के बाद ओपी चौधरी ने कॉल सेंटर के संचालन प्रक्रिया का निरीक्षण किया.साथ ही साथ अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि शिकायतों का निपटारा प्रभावी और त्वरित हो. वहीं कलेक्टर आकाश छिकारा ने इस मौके पर कहा कि वित्त मंत्री ने जिले वासियों को शासन की योजना का लाभ दिलाने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है.मड़वा रानी प्लांट में काम करने वाले मजदूरों के लिए सस्ते दर पर भोजन उपलब्ध होगा.जिससे मजदूरों को आर्थिक बोझ नहीं सहना पड़ेगा.