खगड़िया: बिहार के खगड़िया में एनडीए के सहयोगी दल लोजपा के प्रत्याशी राजेश वर्मा ने अपना नामांकन किया. खगड़िया लोजपा रामविलास के उम्मीदवार के नॉमिनेशन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने लोगों से जातपात से ऊपर उठकर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए राजेश वर्मा के पक्ष में मतदान के अपील की. उन्होंने कहा कि कहा कि राजेश वर्मा जैसे ही चुनाव जीतेंगे वैसे ही नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हो जाएंगे.
'बिहार में गुंडागर्दी नहीं चलेगी': वहीं सम्राट चौधरी ने ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास के कार्य कर रही है. इस बार नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनेंगे तो भ्रस्टाचारियों पर और शिकंजा कसेगा. सम्राट चौधरी ने कहा बिहार में अब शराब माफिया, बालू माफिया और अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. इस तरह के लोगों का स्थान अब जेल ही होगा. सम्राट चौधरी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि राजेश वर्मा को दिया गया. वोट मोदी के विकास की गारंटी है.
"मैदान में दिख रही भीड़ ने तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की कमान देना सोच लिया है. खगड़िया से मेरा व्यक्तिगत लगाव रहा है. इस बार नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनेंगे तो भ्रस्टाचारियों पर और शिकंजा कसेगा. सम्राट चौधरी ने कहा बिहार में अब शराब माफिया, बालू माफिया और अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है."- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम
40 सीट जीतेगी एनडीए: चिराग पासवान ने राजेश वर्मा के समर्थन में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि उनके पिता रामविलास पासवान का जन्म खगड़िया में हुआ है. अपने पिता की तरह वह भी खगड़िया के बेटे हैं. उन्होंने अपने छोटे भाई को खगड़िया से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. इस लिहाज से राजेश वर्मा भी खगड़िया के बेटे हैं, जिनको यहां की जनता जीत दिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करेगी. बिहार में 40 सीटे पर एनडीए की जीत होगी.
ये भी पढ़ें:
नाराज चल रहे थे अश्विनी चौबे, पीएम से मुलाकात के बाद अब बन गई बात! - Lok Sabha Election 2024