वाराणसी: पूर्वांचल की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिये वाराणसी को सिगरा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स एयर स्टेडियम की बड़ी सौगात जल्द पूर्वांचल को मिलने वाली है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई के अंतिम सप्ताह में बनारस दौरे पर सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के बदले हुए स्वरूप के फर्स्ट फेज के बाद सेकंड और थर्ड फेज का भी लोकार्पण करेंगे. पूरे परिसर के तैयार होकर पब्लिक के सपोज होने के बाद पूर्वांचल में खेल की दशा दिशा बदलने के साथ ही खिलाड़ियों का भविष्य बिल्कुल बदल जाएगा, क्या है यह पूरी तैयारी और कैसे होगा भारत का नया युग शुरू जानिए.
सभी तरह के इंडोर और आउटडोर खेल होंगे: 66782.4 स्क्वायर मीटर के विशाल क्षेत्र में बने इस स्टेडियम में सभी तरह के इंडोर और आउटडोर खेलों का आयोजन हो सकेगा. यह सौगात को पूर्वांचल की खेल प्रतिभाओं के लिये बड़ा वरदान माना जा रहा है. बीते कई वर्षों से उत्तर प्रदेश खेल विभाग की जमीन पर बना डॉ संपूर्णानंद सिगरा स्टेडियम खस्ताहाल पड़ा हुआ था. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर खेलो इंडिया और स्मार्ट सिटी के सहयोग से टू बिल्ड पद्धति पर ईपीसी मोड पर एमएचपीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कानपुर ने इसे तैयार किया है.
कानपुर की संस्था के साथ मिलकर तैयार किया गया स्टेडियम: फर्स्ट पेज में इनडोर स्टेडियम स्विमिंग पूल और अन्य तरह के खेलों के लिए होने वाले आयोजन की जगह को स्मार्ट सिटी और कानपुर की कार्यदाई संस्था ने मिलकर तैयार किया है, जबकि सेकेंड थर्ड फेज स्पोर्ट्स विभाग और खेलो इंडिया के सहयोग से तैयार हुआ है. प्रथम चरण में 90.01 करोड़ की लागत से वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित कराया गया है. इसका एरिया 150000 स्क्वायर फीट है एवं ग्राउंड प्लस दो मंज़िल के 150 मीटर लंबे भवन में बना है.
बिल्डिंग उद्घाटन के लिए 10 दिनों में तैयार होगी: इसी परियोजना में खेलों इंडिया द्वारा वित्त पोषित आगे सेकेंड और थर्ड फेज का कार्य लगभग पूरा हो गया है. माना जा रहा है 10 दिन में यह काम कंप्लीट होने के बाद यह बिल्डिंग उद्घाटन के लिए तैयार हो जाएगी. यह पूरी परियोजना वाराणसी के लिये ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत के खेल जगत के लिये वरदान है. इस बारे में वाराणसी के रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर आरपी सिंह का कहना है कि अपने आप में इसलिये है अनोखा यह अत्याधुनिक देश का प्रथम मल्टी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स अपने आप में अनोखा है.
अत्याधुनिक वातावरण में होंगे खेल: पहले फेस की जो बिल्डिंग तैयार हुई है उसमें कई खेल जैसे बैडमिंटन के 10 कोर्ट, स्क्वाश के 4 कोर्ट, 4 बिलियर्ड्स की टेबल रूम, 2 इंडोर बास्केट बॉल कोर्ट, 20 टेबल टेनिस, कवर्ड ओलंपिक साइज स्विमिंग पुल, कवर्ड वार्म अप स्विमिंग पुल, जिमनास्टिक, जूडो , कराटे, मार्शल आर्ट्स, योगा , रेसलिंग, तायकंडों, बॉक्सिंग, वेट लिफ़्टिंग, हाई टेक जिम्नेजियम जो की दो मंजिलो में बना है. बोर्ड गेम्स इत्यादि खेल अत्याधुनिक वातावरण में खेले जा सकेंगे.
भवन में निर्माण में पानी का इस्तेमाल कम हुआ: मोडुलर इंसुलेटेड दीवारें, जिप्सम प्लास्टर इत्यादि से निर्मित भवन में निर्माण में न्यूनतम जल का इस्तेमाल हुआ है. ग्रीन बिल्डिंग मानक पर बनी इस बिल्डिंग में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, डबल ग्लेज़्ड इंसुलेटेड ग्लास, डबल स्किन इंसुलेटेड रूफ शीटिंग, रीसाइक्लेड जल को फ्लशिंग एवं हरियाली में इस्तेमाल किया जाएगा. सबसे खास बात यह कि इस बिल्डिंग को डिज़ाइन टू बिल्ड पद्धति पर ईपीसी मोड पर एमएचपीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कानपुर ने बनाया है.
पीएम मोदी सेकंड और थर्ड फेज का उद्घाटन करेंगे: परियोजना के सेकंड और थर्ड फेज में खेलों इंडिया द्वारा वित्त पोषित आगे दो चरणों का कार्य भी पूरा हो चला है. पिछले साल पीएम मोदी ने फर्स्ट फेज का उद्घाटन किया था और अब माना जा रहा है. जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेकंड और थर्ड फेज का भी उद्घाटन करेंगे. इसके बाद यह पूरा परिसर पब्लिक के लिए तैयार हो जाएगा. इसमें नेशनल सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस भवन, 180 बेड का हॉस्टल ब्लॉक, कोचेस एकोमोडेशन, एथलेटिक ट्रैक, फुटबॉल फील्ड, क्रिकेट फील्ड, लॉन टेनिस फ्लड लाइट के साथ बनाया गया है. खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोचिंग दी जाएगी एवं उच्च स्तरीय चैंपियनशिप्स का आयोजन हो सकेगा. इसकी लागत लगभग 350 करोड़ रुपए है.
क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए शानदार पिच बनायी गयी: सबसे बड़ी बात यह है कि पूरे परिसर से बनने के बाद इंडोर स्टेडियम के साथ आउटडोर स्पोर्ट्स के लिए भी बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी होगी. यहां पर एक साथ तीन ग्राउंड बनाए गए हैं. जिसमें पहले ग्राउंड में रणजी क्रिकेट खेलने के साथ ही प्रैक्टिस के लिए भी शानदार पिच और पूरा ग्राउंड तैयार किया गया है. दूसरे हिस्से में फुटबॉल, हॉकी और तीसरे हिस्से में लॉन टेनिस की व्यवस्था के लिए भी ओपन ग्राउंड बनाया गया है.
इन सब से अलग बेहतर क्वालिटी और इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए यहां पर कोच और खिलाड़ियों के हॉस्टल के बेहतरीन सुविधा होगी जो पूरे यूपी में अपने आप में अद्भुत और अनूठे तरीके से हाईटेक टेक्नोलॉजी से बनारस में तैयार की गई है.
ये भी पढ़ें- फिर सुर्खियों में राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह; धोखाधड़ी के मामले गृहमंत्री अमित शाह से लगाई न्याय की गुहार - Raja Bhaiya Wife Bhanvi Singh