संभल : 24 नवंबर को संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद योगी सरकार का एक्शन जारी है. समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में बुलडोजर कार्रवाई के बाद अब इसका मुंह सदर सपा विधायक इकबाल महमूद के इलाके की ओर घूम गया है. यहां बाबा का बुलडोजर जमकर गरज रहा है. रविवार को भी अतिक्रमण की जद में आए निर्माण तोड़े गए.
संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद पुलिस-प्रशासन के तेवर पूरी तरह से सख्त हो गए हैं. एक तरफ पुलिस हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है तो वहीं बुलडोजर एक्शन भी देखने को मिल रहा है. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके हिंदूपुरा खेड़ा, दीपा सराय, खग्गू सराय सहित इलाकों में जमकर बुलडोजर गरज रहा है. अवैध अतिक्रमण पर बाबा का बुलडोजर चल रहा है. इसी के साथ अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के लिए बुलडोजर अब सपा सदर सपा विधायक इकबाल महमूद के इलाके मियां सराय, तश्तपुर ,फुलवार आदि में भी पहुंच गया है.
रविवार सुबह भारी भरकम पुलिस फोर्स के साथ नगर पालिका की टीम बुलडोजर लेकर सपा सांसद और सपा विधायक के इलाके में पहुंची. दोनों ही जनप्रतिनिधियों के इलाके में बुलडोजर गरज रहा है. उधर, बुलडोजर एक्शन को देखकर कुछ लोग खुद ही हथौड़े से अपने घर के आगे के अतिक्रमण को तोड़ते दिखाई दिए. बुलडोजर की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
बर्क के इलाके से बरामद किए गए दो दर्जन से अधिक गैस सिलेंडर
संभल में बुलडोजर और बिजली चेकिंग की कार्रवाई के बीच अब प्रशासन ने SP सांसद के इलाके में एक घर से 25 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए. मकान स्वामी गैस सिलेंडर संबंधी कोई कागजात नहीं दिखा सका है. इसकी जांच की जा रही है. रविवार सुबह नखासा थाना इलाके के मोहल्ला हिंदू पुरा खेड़ा में पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर और बिजली चेकिंग के खिलाफ अभियान शुरू किया. अधिकारियों को एक घर में गैस सिलेंडर के स्टॉक की सूचना मिली. जिसके बाद सप्लाई विभाग के ARO योगेश कुमार शुक्ला अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने घर में रखे 25 घरेलू गैस सिलेंडर पाए. ARO योगेश कुमार शुक्ला ने बताया कि कागज मांगे गए तो मकान मालिक नहीं दिखा सका. कागजात दिखा दिए तो छोड़ देंगे नहीं तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. इसमें 2 सिलेंडर भरे हुए और 23 खाली हैं.