ETV Bharat / state

राजेश सिंघल बोले- मुगल काल में मंदिरों को तोड़कर बनाई गई मस्जिदों को लिया जाएगा वापस

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 11:29 AM IST

भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुगल काल में जितने भी मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है, उन्हें वापस लिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
संभल से अयोध्या के लिए भक्त रवाना.

संभल: अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने के लिए जिले से शनिवार को बसों से काफी तादात में लोग रवाना हुए हैं. भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने बताया कि करीब 5 हज़ार लोग अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के दर्शन करने के लिए निकले हैं.

वहीं, इस अवसर पर भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए कार्यकर्ता और राम भक्त उत्सुकता के साथ जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुगल काल में मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी. उनमें अयोध्या में राम मंदिर बन जाने के बाद लोगों में खुशी का माहौल है. भारत में मुगल काल के दौरान जितने भी मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है. आने वाले समय में वहां पर भव्य मंदिर बनाए जाएंगे. राजेश सिंघल ने कहा कि अयोध्या, मथुरा, काशी और संभल सहित देश भर में जितने भी मंदिरों पर कब्जा कर कर मस्जिद बनाई गई थी, वहां पर मंदिर बनाए जाएंगे.

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. जिसमें देश भर के तमाम लोग शिरकत करने पहुंचे थे. उस दिन देशभर में जश्न का माहौल था. चारों ओर राम नाम की धुन बजाई जा रही थी. लोग इस दिन को दीपावली के तौर पर मना रहे थे. प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद अयोध्या में राम भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में संभल से बड़ी संख्या में रामभक्त रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन


संभल से अयोध्या के लिए भक्त रवाना.

संभल: अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने के लिए जिले से शनिवार को बसों से काफी तादात में लोग रवाना हुए हैं. भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने बताया कि करीब 5 हज़ार लोग अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के दर्शन करने के लिए निकले हैं.

वहीं, इस अवसर पर भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए कार्यकर्ता और राम भक्त उत्सुकता के साथ जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुगल काल में मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी. उनमें अयोध्या में राम मंदिर बन जाने के बाद लोगों में खुशी का माहौल है. भारत में मुगल काल के दौरान जितने भी मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है. आने वाले समय में वहां पर भव्य मंदिर बनाए जाएंगे. राजेश सिंघल ने कहा कि अयोध्या, मथुरा, काशी और संभल सहित देश भर में जितने भी मंदिरों पर कब्जा कर कर मस्जिद बनाई गई थी, वहां पर मंदिर बनाए जाएंगे.

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. जिसमें देश भर के तमाम लोग शिरकत करने पहुंचे थे. उस दिन देशभर में जश्न का माहौल था. चारों ओर राम नाम की धुन बजाई जा रही थी. लोग इस दिन को दीपावली के तौर पर मना रहे थे. प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद अयोध्या में राम भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में संभल से बड़ी संख्या में रामभक्त रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.