संभल: यूपी के संभल में रानी की बावड़ी की खोदाई के दौरान एक युवक जबरन घुसने की कोशिश करने लगा. युवक पर आरोप है कि वह बावड़ी में शंख, त्रिशूल और झंडा लेकर बावड़ी पर पहुंच गया. माहौल को खराब करने की कोशिश करने लगा. इस बीच युवक को रोकने पर वह हंगामा करने लगा. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद युवक को मौके से भगाया गया.
मामला चंदौसी कोतवाली इलाके के लक्ष्मणगंज स्थित रानी की बावड़ी का है. जहां मुकेश गुप्ता नाम का युवक रानी की बावड़ी की खोदाई के दौरान मौके पर पहुंच गया. आरोप है कि युवक ने रानी की बावड़ी के भीतर जबरन घुसने की कोशिश की. इस बीच वहां मौजूद लोगों ने युवक को भीतर जाने से मना कर दिया, जिस पर युवक भड़क उठा और हंगामा करने लगा.
हंगामे की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को किसी तरह से नीचे जाने से रोका और वहां से भगा दिया. स्थानीय निवासी कौशल किशोर वंदे मातरम ने बताया कि आरोपी मुकेश गुप्ता हाथ में त्रिशूल, शंख और झंडा लेकर पहुंचा था. रानी की बावड़ी में त्रिशूल लगाने की कोशिश कर रहा था. मुस्लिम बाहुल्य इलाका होने की वजह से माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही थी.
जिसे लेकर आरोपी को पुलिस की मदद से भगाया गया. बता दें कि यह वही मुकेश गुप्ता है जिसने पिछले दिनों रानी की बावड़ी में घुसकर शंखनाद किया था. इसके बाद श्री बांके बिहारी मंदिर में भी शंखनाद किया था. अब रानी की बावड़ी और श्री बांके बिहारी मंदिर के आसपास की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः मिर्जापुर में सपा कार्यकर्ता की हत्या; धारदार हथियार से किया गया था हमला, पिता ने अखिलेश यादव से लगाई गुहार