मिर्जापुर: कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के हरना की गली में बुधवार की रात धारदार हथियार से सपा कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा की हत्या कर दी गई. वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब वह अपने घर लौट रहा था. चीखपुकार सुनकर लोग घर के बाहर निकले तो हमलावर भाग निकले. सपा कार्यकर्ता के परिजनों ने थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है.
कटरा कोतवाली क्षेत्र के हरना की गली तुलसी चौक के रहने वाले सपा कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा रात करीब 9:30 बजे अपने घर लौट रहा था. हरना की गली में प्रवेश करने के बाद शिव जी के मंदिर में बैठे दबंगों ने उसे घेर लिया. कहासुनी के बाद उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
हमले से प्रियांशु लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा. हमला इतना तेज किया गया था कि खून के धब्बे आसपास के मकानों पर पड़े हैं. हमले की जानकारी मिलने पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे. गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्रियांशु के पिता सुरेश चंद्र ओझा ने बताया कि मेरा बेटा समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता था. अखिलेश यादव का एक सिपाही चला गया. उन्होंने अखिलेश यादव से मदद की गुहार लगाई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके 2 को गिरफ्तार किया है. तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है.
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई, जिसमें प्रियांशु ओझा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया था. लेकिन, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तीन में से दो को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरे की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बलिया में धारदार हथियार से दो युवकों की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क की जाम