ETV Bharat / state

अखिलेश ने पेपर लीक मामले में सरकार को घेरा, बोले- परीक्षा में सेंटर से लेकर सॉल्वर तक की धांधली होना बड़ी विफलता - Akhilesh Yadav statement - AKHILESH YADAV STATEMENT

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार (Akhilesh Yadav statement) को एक बार फिर प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक मामले को लेकर भाजपा सरकार को घेरा.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो) (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 9:27 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि विभिन्न परीक्षाओं का पेपर लीक होना, परीक्षा में सेंटर से लेकर सॉल्वर तक की धांधली होना, सरकार की बड़ी विफलता है.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि परीक्षा कराने वाली एजेंसी का काम शक के घेरे में आना, रिजल्ट में ग्रेस मॉर्क्स की हेराफेरी होना, मनचाहे सेंटर मिलना, एक ही सेंटर से कई कैंडिडेट का सेलेक्ट होना और 100 प्रतिशत आना केवल एग्जाम मैनेजमेंट की समस्या नहीं है. इन सबसे बढ़कर ये एक मानसिक त्रासदी है, जिससे न केवल परीक्षा देने वाले युवा बल्कि उनके माता-पिता भी ग्रसित हो रहे हैं.


उन्होंने कहा कि अगर पुलिस भर्ती, एआरओ, नीट जैसी धांधली की शिकार अन्य परीक्षाएं रद्द होकर दोबारा होती भी हैं तो इस बात की गारंटी कौन लेगा कि अगली बार परीक्षा आयोजित किये जाने पर ऐसा कुछ भी घपला-घोटाला नहीं होगा. जब सरकार वही है और उसकी व्यवस्था भी वही है तो ये सब धांधलियां कहीं फिर से सरकार संरक्षित ‘परीक्षा माफियाओं’ के लिए पैसा कमाने का ज़रिया न बन जाए.

उन्होंने कहा कि युवा मानस वैसे ही बहुत नाज़ुक होता है, ऐसे में उनको संभालना माता-पिता के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती होती है. ऐसी घटनाओं से हताश-निराश होकर, जब माता-पिता ख़ुद व्यवस्था पर भरोसा खो देते हैं और उन्हें अपने बच्चों का भविष्य अंधकारमय दिखने लगता है तो भला वो क्या अपने बच्चों का सहारा बनेंगे. इसीलिए सरकार इस संकट को एक मनोवैज्ञानिक दृष्टि से भी देखे और कम-से-कम युवाओं के मामलों को अपने चौतरफा भ्रष्टाचार से मुक्त रखे. ये देश के भविष्य का सवाल है.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव के करीबी अनीश रजा पर पुलिस ने लगाया गुंडा एक्ट, पूछा क्यों न कर दिया जाए जिला बदर - Goondas Act on Anish Raza

यह भी पढ़ें : अखिलेश बोले- BJP सरकार की गलत नीतियों से किसान-नौजवान बेहाल, आत्महत्या को मजबूर - Akhilesh Yadav Blames BJP Policies

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि विभिन्न परीक्षाओं का पेपर लीक होना, परीक्षा में सेंटर से लेकर सॉल्वर तक की धांधली होना, सरकार की बड़ी विफलता है.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि परीक्षा कराने वाली एजेंसी का काम शक के घेरे में आना, रिजल्ट में ग्रेस मॉर्क्स की हेराफेरी होना, मनचाहे सेंटर मिलना, एक ही सेंटर से कई कैंडिडेट का सेलेक्ट होना और 100 प्रतिशत आना केवल एग्जाम मैनेजमेंट की समस्या नहीं है. इन सबसे बढ़कर ये एक मानसिक त्रासदी है, जिससे न केवल परीक्षा देने वाले युवा बल्कि उनके माता-पिता भी ग्रसित हो रहे हैं.


उन्होंने कहा कि अगर पुलिस भर्ती, एआरओ, नीट जैसी धांधली की शिकार अन्य परीक्षाएं रद्द होकर दोबारा होती भी हैं तो इस बात की गारंटी कौन लेगा कि अगली बार परीक्षा आयोजित किये जाने पर ऐसा कुछ भी घपला-घोटाला नहीं होगा. जब सरकार वही है और उसकी व्यवस्था भी वही है तो ये सब धांधलियां कहीं फिर से सरकार संरक्षित ‘परीक्षा माफियाओं’ के लिए पैसा कमाने का ज़रिया न बन जाए.

उन्होंने कहा कि युवा मानस वैसे ही बहुत नाज़ुक होता है, ऐसे में उनको संभालना माता-पिता के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती होती है. ऐसी घटनाओं से हताश-निराश होकर, जब माता-पिता ख़ुद व्यवस्था पर भरोसा खो देते हैं और उन्हें अपने बच्चों का भविष्य अंधकारमय दिखने लगता है तो भला वो क्या अपने बच्चों का सहारा बनेंगे. इसीलिए सरकार इस संकट को एक मनोवैज्ञानिक दृष्टि से भी देखे और कम-से-कम युवाओं के मामलों को अपने चौतरफा भ्रष्टाचार से मुक्त रखे. ये देश के भविष्य का सवाल है.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव के करीबी अनीश रजा पर पुलिस ने लगाया गुंडा एक्ट, पूछा क्यों न कर दिया जाए जिला बदर - Goondas Act on Anish Raza

यह भी पढ़ें : अखिलेश बोले- BJP सरकार की गलत नीतियों से किसान-नौजवान बेहाल, आत्महत्या को मजबूर - Akhilesh Yadav Blames BJP Policies

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.