मेरठ: तमाम राजनीतिक दल और उनसे जुड़े नेता जहां इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में मशगूल हैं, वहीं मेरठ में सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के किठौर से विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर और उनके बेटे नवाजिश की कुछ ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
वायरल ऑडियो में सपा विधायक का बेटा नवाजिश एक व्यक्ति से कहते सुनाई दे रहा है कि हम तुम्हारे भाई लगते होंगे, फिर भी लिख रहे हो कि किसी और पर दांव खेल सकती है पार्टी. आगे वह बोलता है कि किसके टिकट का दावा कर रहे हो और करो दावा, जहां जाकर करना है करो.
बात यहीं समाप्त नहीं हुई बल्कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके दिवंगत पिता का नाम भी सपा विधायक के बेटे ने लिया है. इतना ही नहीं नवाजिश के द्वारा जिस युवक से फोन पर बातचीत की गई, उस युवक के पास कुछ देर बाद स्वयं पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर ने भी कॉल की और शाहिद मंजूर उस व्यक्ति को यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि नवाजिश ने तुम्हे गाली नहीं दी है.
इसके बाद वो व्यक्ति अपनी बात रखता है और पूर्व मंत्री से मोबाइल फोन पर कहता है कि आप यहां आ जाओ मैं ऑडियो सुना दूंगा. आगे ऑडियो में सुना जा सकता है कि शाहिद मंजूर अपने बेटे का पक्ष लेते हुए उसे साफ तौर पर यहां तक कहते सुने जा सकते हैं कि नवाजिश ने अगर उसे कुछ कहा भी है तो फिर ठीक है तो जाओ जो करना है कर लो.
इस बारे में ईटीवी भारत ने पूर्व मंत्री और सपा विधायक शाहिद मंजूर से बात की. उनका कहना है कि कोई व्यक्ति उनके विधानसभा क्षेत्र का ही रहने वाला है, जो इस तरह से ऑडियो वायरल कर रहा है. उनके बेटे नवाजिश ने उसे कोई गाली नहीं दी, उन्होंने बेटे का पक्ष लेते हुए सफाई में यह भी कहा कि न ही ऑडियो मे कोई विवादित बात कही गई है.
हम आपको बता दें कि इससे पूर्व भी अतीक अहमद के साथ स्वयं शाहिद मंजूर संग फोटो वायरल हुए थे. तब वह मुद्दा काफी चर्चाओं में रहा था. हालांकि अब पूर्व मंत्री का कहना है कि क्योंकि वह लोकसभा चुनाव में बिजनौर से अपनी दावेदारी रख रहे हैं, ऐसे में संभव है कि इसलिए इस तरह की बातें फैलाई जा रही हैं.
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर और उनके बेटे के नाम से ऑडियो वायरल हो रहा है, उसे उन्होंने खुद भी सुना है. उन्होंने कहा कि पूरा मामला उनके संज्ञान में है. पार्टी शीर्ष नेतृत्व को इस ऑडियो प्रकरण से अवगत करा दिया गया है. इस बारे में एसपी देहात कमलेश बहादुर से जब बातचीत की तो उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई भी शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंची है.
ये भी पढ़ेंः जयंत चौधरी को बड़ा झटका, रालोद के राष्ट्रीय महासचिव अकीलुर्रहमान खां सपा में शामिल