लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल से पहले भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी में बड़ी सेंधमारी की है. भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत नगर पंचायत और नगर निगमन से जुड़े पार्षदों व अन्य पदाधिकारी जो की मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए थे, उनको भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया है. 300 से अधिक संख्या में नेता आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मौजूद रहे. ज्वाइनिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर चलने वाले प्रत्येक दल का स्वागत है. राजनीति संभावनाओं का खेल है. बाकी हमारे केंद्रीय नेतृत्व का जो भी फैसला होगा उसको हम स्वीकार करेंगे.
ज्वाइनिंग के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि आप सभी जनप्रतिनिधि हमारे परिवार का हिस्सा बनने जा रहे हैं. भाजपा और हमारी सरकारें मिलकर आप सबको साथ लेकर चलने का काम करेगी. आपके दुख में भी हम खड़े रहेंगे. हमने जो सपना राम के लिए देखा था, आज वो पूरा हो रहा है. हम सब लोग मिलकर ट्रिपल इंजन की सरकार को पूरा करेंगे. कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है. आप नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत, जिला पंचायत और ब्लाक प्रमुख को अपने क्षेत्र में काम करना है. कमजोर क्षेत्र में इस बार भी कमल का फूल खिलाना है.
भाजपा परिवार में शामिल होने पर आप सभी का स्वागत है. बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष का गठबंधन टुकड़े-टुकड़े हो चुका है. हर कोई उनसे दूर जा रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के अनेक बड़े नेता इस समय भारतीय जनता पार्टी में आस्था व्यक्त कर रहे हैं. जैन चौधरी कब आस्था व्यक्त करेंगे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फैसला हमारा केंद्रीय नेतृत्व करेगा. जो भी नेतृत्व फैसला करेगा राज्य इकाई उसके साथ खड़ी होगी. वैसे भी राजनीति संभावना का खेल है, आगे-आगे देखिए होता है क्या.
उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य का बयान था कि 60 प्रतिशत वोट हमारा है. 40 में बटवारा है और उसमें भी वोट हमारा है. उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों को जीतने का काम करना है. हमारी सरकार उज्ज्वल भविष्य के लिए काम कर रही है. मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनना है. यहां से जाने के बाद केवल भाजपा का गमछा नहीं डालना है.
ब्रजेश पाठक का बयान है कि पीएम मोदी की अगुवाई में भाजपा का कारवां बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है. नगर पालिका के अध्यक्ष, सभासद जुड़ रहे हैं. परिवार का माहौल आप सबको प्राप्त होगा. हमारी जिम्मेदारी है कि एक-एक सीट पर भाजपा को जीत दिलाएं. विपक्ष की पूरी तरह से जमानत जब्त कराने का काम करेंगे. सब लोग आज भाजपा के साथ जुड़ना चाहते हैं.
आज बीजेपी ज्वाइन कर रहे सपा समेत दूसरे दलों के नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य रहे. जिनमें विपक्षी पार्टियों के 300 प्रतिनिधि बीजेपी ज्वाइन किए हैं. बाराबंकी से सपा के जिला पंचायत सदस्य आलोक तिवारी, सपा के हारून वारसी नगर पंचायत अध्यक्ष देवां बाराबकी, डॉ. ईरा श्रीवास्तव नगर पालिका अध्यक्ष लखीमपुर खीरी, राजा बेटा नगर पंचायत अध्यक्ष शफीपुर, सपा ब्लॉक प्रमुख सुनीता दिवाकर बांगरमऊ, सपा के ज्ञानेंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख उन्नाव, सपा जिलापंचायत सदस्य पूर्णेश राजपूत पार्टी में शामिल हुए.